इंडिया टुडे के डिप्टी एडिटर रह चुके अशोक कुमार ने साप्ताहिक पत्रिका शुक्रवार ज्वाइन किया है. उन्हें एसोसिएट एडिटर बनाया गया है. अशोक कुमार कुछ समय पहले ही इंडिया टुडे से रिटायर हुए थे. वे इंडिया टुडे हिंदी के शुरुआती टीम के सदस्य थे. मूल रूप से पटना के रहने वाले अशोक कुमार ने करियर की शुरुआत धर्मयुग से की थी. इसके बाद वे जनसत्ता से जुड़े, यहां से इस्तीफा देने के बाद रिटायरमेंट तक इंडिया टुडे को सेवा देते रहे.
हिंदुस्तान, मोतिहारी से सुमित सुमन ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सुपर स्ट्रिंगर थे. इन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत प्रभात खबर, मुजफ्फरपुर के साथ की है. इन्हें यहां डेस्क पर सब एडिटर बनाया गया है. सुमित ने अपने करियर की शुरुआत दो साल पहले हिंदुस्तान से ही की थी.
Comments on “शुक्रवार के एसोसिएट एडिटर बने अशोक कुमार, सुमित प्रभात खबर से जुड़े”
नयी पारी के लिए शुभकामनायें और बधाई.
achcha lagta hai ki prabhat khabar main bade bade media group se log aa rahe hain. Prabhat khabar ne apne aap o sabit kar diya hai.