इकोनामिक्स एंड पॉलिटिकल वीकली के सीनियर असिस्टेंट एडिटर श्रीनिवासन रमानी को इस साल का अप्पन मेनन मेमोरियल अवार्ड से प्रदान किया जाएगा. श्रीनिवासन को यह पुरस्कार ”नेपाल में नई लोकतात्रिक व्यवस्था और भारत का रोल” विषय पर बेहतर कवरेज के लिए दिया जा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार अप्पन मेनन की याद में हर साल यह पुरस्कार युवा पत्रकारों को प्रदान किया जाता है.
श्रीनिवासन दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर पीएचडी कर रहे हैं. इस पुरस्कार के तहत उन्हें एक लाख रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार अप्पन मेनन ट्रस्ट की ओर से प्रदान किया जाता है. गौरतलब है कि अप्पन मेनन जाने माने पत्रकार थे. उन्होंने एडीटीवी, हिंदू, फ्रंटलाइन, पीटीआई तथा यूएनआई को अपनी सेवाएं दी थीं.
Comments on “श्रीनिवासन रमानी को अप्पन मेनन पत्रकारिता पुरस्कार”
congratulations and best wishes ,, Regards Naveen malhotra journalist kaithal haryana 09812128527
shree niwasan ji ne jindgi bhar kadi mehnat ki he . is puraskar milne par meri hardih bahai aur shubhkamnaye . congratulations and best wishes. Regards… Naveen malhotra journalist kaithal haryana
बधाई हो