राजस्थान पत्रिका के चूरू संस्करण के एडीशन हैड से इस्तीफा देकर अजमेर लौटे संतोष गुप्ता ने दैनिक भास्कर, अजमेर ज्वाइन कर लिया है। अजमेर भास्कर के स्थानीय संपादक की कुर्सी पर अभी आशीष व्यास जमे हुए हैं और उनके कहीं जाने की फिलहाल कोई चर्चा नहीं है, इससे तय माना जा रहा है कि श्री गुप्ता को कम से कम अजमेर भास्कर में कोई बहुत बड़ा ओहदा मिलने वाला नहीं है. हो सकता है उन्हें चीफ रिपोर्टर या डिप्टी न्यूज एडीटर के रूप में ही काम करना पडे़. गुप्ता इसमें खुश ही रहेंगे क्योंकि उनकी इच्छा अजमेर में काम करने की थी. ऐसे में जब मकान के सामने ही दुकान हो, जहां आने-जाने का पैट्रोल खर्च भी बच जाए और इच्छा हो तब घर से दफ्तर और दफ्तर से घर आने-जाने की सुविधा मिल जाए तो कहना ही क्या?
दैनिक जागऱण, हल्द्वानी से मनोज श्रीवास्तव ने इस्तीफा देकर दैनिक जनवाणी, मेरठ के साथ नई पारी की शुरुआत की है. मनोज दैनिक जागरण, मेरठ में भी काम कर चुके हैं. कुछ समय पहले ही उनका तबादला दैनिक जागरण, देहरादून से हल्द्वानी किया गया था. वे जागरण में सीनियर सब थे. मनोज ने अच्छे पद व पैकेज पर जनवाणी ज्वाइन किया है.