लीबिया के सिर्ते शहर के तटीय इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो जापानी पत्रकारों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शुक्रवार को हुए इस हादसे में एक अन्य पत्रकार घायल हो गए। तीनों पत्रकार जापान के आसाही सिमबून समाचार पत्र के कर्मचारी थे।
सूत्रों के मुताबिक पीड़ितों में शामिल एक पत्रकार मिस्र मूल की एक महिला थी, जो सम्भवतः स्थानीय कर्मचारी थी और दो अन्य लोग जापानी मूल के थे। साभार : अमर उजाला