समर बहादुर यादव ने युनाइटेड भारत, चंदौली से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत राष्ट्रीय सहारा, चंदौली के साथ की है. उन्हें रिपोर्टर बनाया गया है. समर पिछले तीन सालों से युनाइटेड भारत के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में वर्ल्ड न्यूज एजेंसी की पत्रिका समाचार ब्यूरो के साथ की थी. इसके बाद काशीवार्ता से जुड़ गए थे.
आशाराम यादव ने भी राष्ट्रीय सहारा, चंदौली के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने वाराणसी से प्रकाशित भारत दूत से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारत दूत से ही तीन साल पहले की थी. राष्ट्रीय सहारा में उन्हें रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.