सहारा मीडिया से इस्तीफा देने का दौर जारी है. खबर है कि लखनऊ से दो लोगों ने इस्तीफा दिया है. राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ में प्रसार प्रबंधक जीपी गौड़ इस्तीफा देकर हिंदुस्तान के साथ जुड़ गए हैं. वे कानपुर में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. एक साल पहले वह हिंदुस्तान से ही सहारा में आए थे. उनके स्थान पर सहायक प्रसार प्रबंधक विनोद अवस्थी काम संभाल रहे हैं. उन्हें प्रसार प्रबंधक बनाया गया है.
राष्ट्रीय सहारा से विज्ञापन हेड श्याम बिहारी ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे सहारा से पहले कई मीडिया संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सहारा, नोएडा से सुनील कौल के भी इस्तीफा देने की खबर है. ये अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि सहारा उर्दू से कल तीन लोगों ने इस्तीफा देकर इंकलाब ज्वाइन कर लिया था.