साधना न्यूज से खबर है कि एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में ज्वाइन करने वाली अग्निमा दुबे को लखनऊ भेज दिया गया है. अग्निमा डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय हैं. वे लगभग 16 सालों तक दैनिक भास्कर से जुड़ी रही हैं. माना जा रहा है यह निर्णय यूपी में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है. अग्निमा यूपी हेड पंकज वर्मा को रिपोर्ट करेंगी.
आगरा से लांच होने जा रहे हिंदुजा ग्रुप के केबल टीवी इन्न का हेड दिलीप गुप्ता को बनाया गया है. इन्न टीवी दिलीप के नेतृत्व में ही लांच होगा. दिलीप इसके पहले भी कई स्थानीय नेटवर्क में काम कर चुके हैं.
Comments on “साधना प्रबंधन ने अग्निमा दुबे को लखनऊ भेजा, इन्न के हेड बने दिलीप गुप्ता”
खबर को ठीक कर ले, अग्निमा लखनऊ मे हैड करेंगी ,पंकजवेर्मा को, बिज्नेस और एड्मिनिस्त्ट्र हैड बनाया जएगा.
बंटी भाई को छोटे भाई का नमस्कार बंटी भाई हिला दो इन साले मून ,डीजी.औए सी केबल वालों को खूब धनदा पीटकर काली सराब बेच रहे हैं और सी वाले ब्याज पर पैसा चला रहे हैं।