साधना में कर्मचारियों को मिला इंक्रीमेंट, यूपी चैनल भी नवम्‍बर महीने में लांच करने की तैयारी

दीवाली के पहले कई रीजनल चैनलों के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है तो साधना न्‍यूज में इस बार दीवाली खुशियां लेकर आई है. मैनेजमेंट अपने सभी कर्मचारियों को दस से लेकर पन्‍द्रह प्रतिशत तक का इंक्रीमेंट देने जा रहा है. उम्‍मीद है कि इस महीने के अंत इस निर्णय पर फाइनल मुहर लगाकर कर्मचारियों को इंक्रीमेंट की चिट्ठी बांट दी जाएगी. यूपी-उत्‍तराखंड न्‍यूज चैनल के लांचिंग की तैयारियां भी अंतिम दौर में है. इस चैनल को भी नवम्‍बर माह में लांच करने की योजना है.

साधना प्रबंधन ने अग्निमा दुबे को लखनऊ भेजा, इन्‍न के हेड बने दिलीप गुप्‍ता

साधना न्‍यूज से खबर है कि एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में ज्‍वाइन करने वाली अग्निमा दुबे को लखनऊ भेज दिया गया है. अग्निमा डेढ़ दशक से ज्‍यादा समय से मीडिया में सक्रिय हैं. वे लगभग 16 सालों तक दैनिक भास्‍कर से जुड़ी रही हैं. माना जा रहा है यह निर्णय यूपी में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है. अग्निमा यूपी हेड पंकज वर्मा को रिपोर्ट करेंगी.

दीपल त्रिवेदी मिरर तथा लीना मिश्रा इंडियन एक्‍सप्रेस की आरई बनीं, शिवदास साधना पहुंचे

वरिष्‍ठ पत्रकार दीपल त्रिवेदी टाइम्‍स ग्रुप के अखबार अहमदाबाद मिरर से जुड़ गई हैं. उन्‍होंने रेजीडेंट एडिटर के रूप में ज्‍वाइन किया है. इसके पहले दीपल संभव ग्रुप के साथ पिछले बारह सालों से जुड़ी हुई थीं. दीपल की गिनती तेवरदार पत्रकारों में की जाती हैं. वे एशिया जर्नलिज्‍म फेलोशिप पाने वाली पहली भारतीय जर्नलिस्‍ट हैं. दीपल ने अपने करियर की शुरुआत इ‍ंडियन एक्‍सप्रेस से की थी. वे एमजे अकबर के एशियन एज से भी जुड़ी रही हैं.

साधना टीवी पर शख्सियतों से रूबरू होंगे मनोज रघुवंशी

: प्रत्‍येक रविवार को प्रसारित होगा ‘शख्सियत’ : वरिष्‍ठ पत्रकार मनोज रघुवंशी अब साधना टीवी पर कई क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों से गुफ्तगू करते दिखाई पड़ेंगे. साधना टीवी पर ‘शख्सियत’ नाम से प्रसारित होने वाले इस इंटरव्यू कार्यक्रम को मनोज रघुवंशी होस्‍ट करेंगे. वे तमाम शख्सियतों से उनके अतीत और वर्तमान के साथ अंदर की बातों को भी बाहर  लाएंगे. इसकी शुरुआत हुई है केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के इंटरव्यू के साथ.

हेडक्‍वार्टर में जुआ खेलते पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मी के साथ मारपीट की

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस मुख्यालय से लगे पंचायत ऑफिस विकास भवन के निकट जुआ खेल रहे पुलिस कर्मियों का विजुअल बनाने की बात पर पुलिसकर्मियों ने एक मीडियाकर्मी की पिटाई कद दी.  उसके कैमरे से कैसेट निकालकर नष्‍ट कर दिया गया तथा कैमरा में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया. मीडियाकर्मियों ने इसकी शिकायत आईजी मुकेश गुप्‍ता से की. आईजी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

अरुण का इस्‍तीफा, अनूप का प्रमोशन एवं मनोज की नई पारी

महाराष्‍ट्र से प्रकाशित हिंदी दैनिक हमारा महानगर के पुणे तथा नासिक पेज इंचार्ज अरुण लाल ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे किस संस्‍थान से अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. अरुण पिछले चार सालों से हमारा महानगर से जुड़े हुए थे. अरुण ने अपने करियर की शुरुआत दोपहर का सामना अखबार से की थी. इसके बाद हमारा महानगर से जुड़ गए थे.

रजनीश महुआ पहुंचे, विमलेश हिंदुस्‍तान के तहसील प्रभारी बने

साधना न्‍यूज, पटना से रजनीश सिन्‍हा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे तथा साधना के साथ लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. वे अब अपनी नई पारी महुआ न्‍यूज के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्‍हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. रजनीश साधना से पहले एएनआई को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

साधना न्‍यूज संग अभिनव और अनुराग की नई पारी

साधना न्‍यूज यूपी-उत्‍तराखंड से दो लोगों के जुड़ने की खबर है. चैनल वन से इस्‍तीफा देने वाले अभिनव कुमार ने लखनऊ में साधना न्‍यूज ज्‍वाइन किया है. वे लखनऊ में ही चैनल वन को अपनी सेवाएं दे रहे थे.  ईटीवी से इस्‍तीफा देकर अनुराग कुमार ने भी अपनी नई पारी साधना यूपी-उत्‍तराखंड से शुरू की …

स्ट्रिंगर ने इस्तीफा देने के बाद अपने ब्यूरो चीफ की पोलपट्टी खोल दी

साधना न्‍यूज, लखनऊ से आशीष शर्मा ऋषि ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर स्ट्रिंगर थे. उन्‍होंने इस्‍तीफा देने का कारण यूपी हेड प्रमोद वर्मा का खराब बर्ताव बताया है. उन्‍होंने चैनल के संपादक एनके सिंह एवं भड़ास को पत्र भेजा है जिसमें पंकज वर्मा पर कई आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में जब साधना यूपी-उत्‍तराखंड हेड पंकज वर्मा से बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि आशीष को दूसरी जगह काम मिलने के बाद यहां से रिलीव किया गया.

साधना न्‍यूज से दीपक, अमित, कनिका का इस्‍तीफा

: रांची से भी अमित का इस्‍तीफा : साधना न्‍यूज से खबर आ रही है कि यहां से चार लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया है. यहां पर बिहार-झारखंड चैनल में असिसस्‍टेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत दीपक मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी की शुरुआत टोटल टीवी से की है. उन्‍हें यहां एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. दीपक साधना न्‍यूज की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे.

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने किया आईपीएल अधिकारियों का तबादला!

आज कल न्यूज चैनलों को खबरें ब्रेक करने की कितनी जल्दी होती है इसका एक और उदाहरण देखने मिला सहारा मप्र-छग और साधना मप्र-छग चैनल पर, जो तस्वीरें भड़ास को मिली है उस से पता चलता है कि किस तरह खबर ब्रेक करने की जल्दी में अर्थ का अनर्थ कर दिया गया. पहली खबर है साधना से जहां छत्तीसगढ़ में हुए IPS अधिकारियों के तबादले की खबर ब्रेकिंग न्यूज में चल रही थी, जिसमे लिखा था 12  आईपीएल अधिकारियों के तबादले जल्दी में IPS को IPL यानी इंडियन प्रमीयर लीग बना दिया.

प्रमोद श्रीवास्‍तव बने साधना न्‍यूज के प्रिंसिपल करेस्‍पांडेंट

जनसंदेश चैनल, लखनऊ को बॉय बोलने वाले प्रमोद श्रीवास्‍तव ने अपनी नई पारी साधना न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍होंने साधना में प्रिंसिपल करेस्‍पांडेंट के पद पर ज्‍वाइन किया है. वे चैनल को लखनऊ में अपनी सेवाएं देंगे. प्रमोद ने करियर की शुरुआत 96 में लखनऊ में दैनिक जागरण के साथ की थी. इसके …

किशन कुमार ने जागरण, मिथिलेश ने साधना ज्‍वाइन किया

हमार टीवी से इस्‍तीफा देने वाले किशन कुमार ने दैनिक जागरण, नोएडा के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. इन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. ये पिछले अठारह सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. किशन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत लोकमत समाचार, औरंगाबाद के साथ 1993 में शुरू की थी. 1996 में वे पटना में इस्‍पात मेल के साथ जुड़ गए. 199 8 में इन्‍होंने दिल्‍ली में पंजाब केसरी का दामन थाम लिया.

साधना से इस्‍तीफा देकर बैधनाथ, आशुतोष और आशीष टोटल टीवी पहुंचे

साधना न्‍यूज से तीन लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया है. इस्‍तीफा देने वालों में बैधनाथ झा, आशुतोष सहाय और आशीष‍ चित्रांशी शामिल हैं. तीनों ने अपनी नई पारी टोटल टीवी के साथ शुरू की है. तीनों ने प्रोड्यूसर के पोस्‍ट पर ज्‍वाइन किया है.  बैधनाथ झा साधना में पैनल और रन देखते थे. टोटल में भी इन्‍हें यही जिम्‍मेदारी दी गई है.

सन्‍मार्ग से इस्‍तीफा देकर मनोज साधना से जुड़े

सन्‍मार्ग, पटना से मनोज कुमार सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर न्‍यूज एडिटर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी साधना न्‍यूज के साथ रांची में शुरू की है. खबर है कि पटना सन्‍मार्ग में छंटनी की जाने वाली है, इसलिए जिसे जहां मौका मिल रहा है अपनी गोटी सेट करने में लगा हुआ …

अंशुमान बने आज समाज के स्‍टेट हेड, राजीव पहुंचे आर्यन टीवी

जनसंदेश टाइम्‍स, लखनऊ से अंशुमान शुक्‍ल ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रिसिंपल करेस्‍पांडेंट थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी आज समाज से शुरू की है. उन्‍हें स्‍टेट हेड की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. जनसंदेश टाइम्‍स जाने से पहले ये आज समाज के साथ ही जुड़े हुए थे. अंशुमान ने अपने करियर की शुरुआत 94 में इलाहाबाद में एक अंग्रेजी अखबार के साथ की थी. इसके बाद ये जनसत्‍ता, बीबीसी हिंदी सेवा, भाषा, दूरदर्शन और जागरण के साथ भी जुड़े रहे.

संजीव चौहान जा सकते हैं न्‍यूज एक्‍सप्रेस

आजतक और स्‍टार न्‍यूज जैसे चैनलों के साथ काम कर चुके संजीव चौहान साधना न्‍यूज से इस्‍तीफा दे सकते हैं. चर्चा है कि वे न्‍यूज एक्‍सप्रेस ज्‍वाइन कर सकते हैं. हालांकि अभी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, किंतु इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. संजीव को क्राइम रिपोर्टिंग में …

प्रमोद ने जनसंदेश तथा मीरा ने साधना न्‍यूज से इस्‍तीफा दिया

जनसंदेश न्‍यूज चैनल, लखनऊ से प्रमोद श्रीवास्‍तव ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे काफी समय से जनसंदेश से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रमोद काफी समय से पत्रकारिता में हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्‍होंने इस्‍तीफा के मामले को कनफ्यूजन में बताया.

पब्लिक को बेवकूफ बनाने में लगे रहे दोनों रीजनल चैनल

गत दिनों छत्तीसगढ मे नक्सलियों द्वारा अगवा जवानों को छोड़े जाने पर मध्‍य प्रदेश-छत्तीसगढ के दो रीजनल चैनल आपस में भिड़ गये. अपने को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिये लग गए ढिंढोरा पीट कर दर्शकों को बेबकूफ़ बनाने में. एक ओर पहला चैनल जिसे अपनी मुहिम बता कर दर्शकों का भरोसा तोड़ रहा था तो दूसरा चैनल भी कहां पीछे रहता भला, तो उसने भी ठान लिया कि हमें भी यही करना होगा नहीं तो टीआरपी दूसरा ले जायेगा.

सर्वेश ने आर्यन को कहा अलविदा, साधना से जुड़े

: साधना स्‍टेट हेड चंदन झा शिमला भेजे गए : आर्यन टीवी में हालात अच्‍छे नहीं चल रहे हैं. चैनल हेड संजय मिश्र को अभी प्रबंधन किसी तरह मनाकर वापस लाने में सफल रहा. तब तक स्‍टेट हेड सर्वेश कुमार सिंह ने आर्यन को अलविदा कह दिया है. सर्वेश चैनल के लांचिंग से ही जुड़े हुए थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी साधना बिहार-झारखंड के साथ शुरू की है. उन्‍हें चैनल का स्‍टेट हेड बनाया गया है.

जितेंद्र राज, आशा एवं श्‍वेता ने साधना न्‍यूज ज्‍वाइन किया

जितेंद्र राज ने चैनल वन से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी साधना न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍होंने वरिष्‍ठ पोस्‍ट पर ज्‍वाइन किया है. उनकी साधना के साथ यह दूसरी पारी है. जितेंद्र को रेवेन्‍यू कम न्‍यूज मेकर कहा जाता है. साधना  प्रबंधन जब शशिरंजन के नेतृत्‍व में बिहार-झारखंड चैलन लांच कर रहा था तो सहारा से जितेंद्र को एसाइनमेंट हेड बनाकर लाया गया था. बीच में वे साधना से इस्‍तीफा देने के बाद चैनल वन चले गए थे. जितेंद्र की रेवेन्‍यू जेनरेट करने की कैपिबिलिटी को देखते हुए ही उन्‍हें प्रबंधन ने  दुबारा उन्‍हें अपने साथ जोड़ा है. उन्‍हें कोई बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है.

अचल ने आजाद और अजय ने साधना ज्‍वाइन किया

अचल सिंह चंदेल ने आजाद न्‍यूज ज्‍वाइन किया है. वे आजाद में एसोसिएट प्रोड्यूसर बन कर गई हैं. अचल इसके पहले हमार टीवी की हिस्‍सा थीं. अचल ने अपने करियर की शुरुआत युवाओं पर आधारित आकाशवाणी के कार्यक्रम युववाणी से की थी. इसके बाद वे सुपर रेडियो एफएम अजमेर में रेडियो जॉकी के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद वे भोजपुरी चैनल हमार टीवी ज्‍वाइन कर लिया. वे दो सालों तक हमार टीवी में एसोसिएट प्रोड्यूसर कम एंकर की जिम्‍मेदारी संभालती रहीं.