आजतक, मुंबई से सिनेमा संपादक मनीष दुबे ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर आजतक के फिल्म डिविजन के हेड थे. आजतक के साथ यह इनकी दूसरी पारी थी. यह पता नहीं चल पाया है कि वे कहां ज्वाइन करने वाले हैं, परन्तु माना जा रहा है कि वे किसी नए प्रोजेक्ट के साथ जुड़ रहे हैं.
आजतक ज्वाइन करने से पहले वे स्टार न्यूज, मुंबई के इंटरटेनमेंट हेड थे. आजतक के साथ यह इनकी दूसरी पारी थी. उसके पहले ये सहारा, मुंबई के चैनल हेड भी रह चुके हैं. सहारा में आने से पहले वे आजतक से सात वर्षों तक जुड़े रहे. वो आजतक की लांचिंग टीम के सदस्य रहे हैं. मनीष को सबसे कम उम्र में सिनेमा संपादक बनने का गौरव हासिल है.
मनीष 27 साल की उम्र में ही सिनेमा संपादक बन गए थे. इन्होंने सलमान खान और विवेक ओबराय के बीच विवाद, ऐश्वर्या की दुर्घटना, सलमान द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर सोए लोगों पर गाड़ी चढ़ाकर भागने जैसी अनेक खबरें ब्रेक की हैं. देश के बेहतरीन फिल्म जर्नलिस्टों में मनीष की गिनती की जाती है.
Comments on “सिनेमा संपादक मनीष दुबे ने आजतक को अलविदा कहा”
manish bhai mera gamcha to bapas kar do