नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने भारतीय प्रेस परिषद को निर्देश दिया है कि पेड न्यूज पर दो सदस्यीय उप समिति की रिपोर्ट आरटीआई कानून के तहत स्वत: संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक करने के प्रावधान के तहत जारी की जाए।
भारतीय प्रेस परिषद ने पैसे देकर खबरें छपवाने के मामले में जांच के लिए दो सदस्यीय उप समिति का गठन किया था जिसमें वरिष्ठ पत्रकार परंजय गुहा और के श्रीनिवास रेड्डी शामिल हैं। आरटीआई के तहत एक आवेदक ने भारतीय प्रेस परिषद से उप समिति की रिपोर्ट की प्रति तथा अन्य जानकारी के अलावा इस मुद्दे पर हुए संदेश के आदान-प्रदान की जानकारी मांगी थी। परिषद ने जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा था कि वह रिपोर्ट को आरटीआई कानून के तहत सार्वजनिक करने पर कानूनी राय ले रही है। साभार : पत्रिका