ग्वालियर से सूचना है कि सुरेंद्र माथुर एक बार फिर नवभारत के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने संपादक के रूप में ज्वाइन किया है. इसके पहले वे केएमजे न्यूज से जुड़े हुए थे. नवभारत के साथ श्री माथुर की यह दूसरी पारी है. इसके पहले वे नवभारत, ग्वालियर को जीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कई अन्य अखबारों में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. माना जा रहा है कि सुरेंद्र माथुर को अखबार की बिगड़ती हालत सुधारने के लिए लाया गया है.
Comments on “सुरेंद्र माथुर बने नवभारत, ग्वालियर के संपादक”
congartulations Mr Surendra mathur ji…. hope you will do some thing best to enhance the condition of Navabharat and establish the brand as National newspaper…
यार भाई मुझे सिर्फ एक चीज बता दो की नवभारत ग्वालियर कितने संपादक बदल डालेगा समझ में नहीं आ रहा भाई नवभारत गावलियार की पोजिसन रंडी से भी बुरी हो गयी हैं क्या जिसके साथ सारे के सारे संपादक बिस्तर गरम करेंगे । समझ में नहीं आ रहा सुमित महेस्वरी के चिटफंड के धंधे के बाद भी ग्वालियर नवभारत को क्या दिक्कत आ रही हैं।
mathur ji ko bahut bahut badhi,
mujhe asha hi nahi pura bharosha hai ki ab navbharat nai bulandiya chhuyega.
ye mathur phele phele bhi navbharat ka khoon pee kucke hai. phir KMJ ko pee jye ab dubara yaha aa gye hain.