कल टाइम्स आफ इंडिया का फ्रंट पेज देखा. सुब्रत राय जवान दिख रहे थे. टीओआई की कृपा से. दरअसल जिसे सुब्रत राय का पुत्र सुशांतो राय लिखा जाना चाहिए था, उसे टीओआई वालों ने सुब्रत राय लिख डाला. टीओआई की इस गलती पर आप भी नजर डालिए…
कल के टीओआई के ईपेपर के दो दृश्य हैं. उपर वाली तस्वीर में गलत कैप्शन के स्थान को गोल घेरे में रखा गया है, नीचे वाली तस्वीर गलत कैप्शन वाले हिस्से को इनलार्ज करने पर प्रकट होती है जिसमें तस्वीर व कैप्शन, दोनों के दर्शन साफ-साफ हो रहे हैं.
Comments on “सुशांतो राय को सुब्रत राय बना दिया टीओआई ने”
bilkul right hai roy hi sab kuch hai baki sab kagji hai
क्या फ़र्क पड़ता है. ये हैं सहारा के हम पाँच.
सहारा परिवार का तो अर्थ है : 5 रॉय लोग. 1. सुब्रतो 2. स्वप्ना 3. सीमंटो 4. सुशनतो और (शायद) 5 जे ब्रॅट.
बाकी सब तो ज़रखरीद हैं. यहाँ ROY ही असली रॉय हैं RAI नकली.
times of india se asi galti ki apeksha nahi thi