चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं परिवीक्षण कमेटी गठित की है। इस कमेटी को ‘पेड न्यूज’ पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं परिवीक्षण कमेटी के आदेशों के विरुद्ध अपीलों से सम्बंधित मामलों का निपटान करने के लिए बनाया गया है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस कमेटी का गठन भारत के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए किया गया है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे और इसके सदस्यों में उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी, पंचकूला तथा निदेशक, मीडिया एवं संचार (पीआईबी) और सूचना अधिकारी (पीआईबी), चंडीगढ़ शामिल होंगे। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि यह कमेटी ‘पेड न्यूज’ पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं परिवीक्षण कमेटी के आदेशों के विरुद्ध शिकायतों एवं अपीलों का निपटान करेगी। कमेटी भारत के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और भारतीय प्रेस परिषद की सिफारिशों का अनुपालन करेगी।