हिन्दुस्तान, मेरठ से संजीव तोमर ने इस्तीफा दे दिया है. वे हिंदुस्तान के लिए धार्मिक बीट कवर करते थे. उन्होंने अपनी नई पारी दैनिक जनवाणी के साथ शुरू की है. उन्हें स्टाफर बनाया गया है. संजीव जनवाणी के लिए भी धार्मिक खबरों को कवर करेंगे. संजीव हिन्दुस्तान से पिछले लगभग चार सालों से जुड़े हुए थे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय दैनिक से की थी. इसके बाद जनसत्ता, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक इनदिनों को भी अपनी सेवाएं दीं.
Comments on “हिंदुस्तान, मेरठ से संजीव का इस्तीफा, जनवाणी से जुड़े”
congratulation!
space tv all ready Programming channel hai……
humay ummed h ye space tv ko bullandiyo per le jayengay
बधाई हो प्रखर सर