दैनिक जागरण को पूरी तरह झकझोरने के बाद जनवाणी ने इस बार हिन्दुस्तान को मुजफ्फरनगर में झटका दिया है. हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगर की मार्केटिंग टीम को जनवाणी ने अपने साथ जोड़ लिया है. हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर के मार्केटिंग हेड विनय शर्मा अपने सभी साथियों के साथ जनवाणी से जुड़ गए हैं. विनय को जनवाणी के मोहित शर्मा का करीबी माना जाता है.
Comments on “हिन्दुस्तान की पूरी मार्केटिंग टीम जनवाणी पहुंची”
janwani ki shandar pari k liye thanks and welcom