ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) लीबिया के अधिकारियों द्वारा अल जज़ीरा और अन्य समाचार संगठनों के पत्रकारों को अकारण हिरासत में लेने की भर्त्सना करता है. बीईए हिरासत में लिए गए पत्रकारों को अविलंब रिहा करने की मांग करता है.
हरेक शांतिप्रिय नागरिक, संस्था और देश को पत्रकारिता के काम में इस तरह से बाधा पैदा करने की कोशिश का विरोध करना चाहिए. हम मानते हैं कि मीडिया की आजादी ने पूरी दुनिया में शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों की बहाली में हमेशा मदद पहुंचाई है. इसलिए यह संकट से जूझ रहे एक देश के लोगों के हित में है कि मीडिया को उसकी वैधानिक जवाबदेही का निर्वाह करने दिया जाए. प्रेस विज्ञप्ति