Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

28 को खत्‍म होगा हिंदुस्‍तानियों के इंक्रीमेंट और प्रमोशन का इंतजार

अन्‍य संस्‍थानों की तरह हिंदुस्‍तान के कर्मचारियों को भी अपने इंक्रीमेंट और प्रमोशन का बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि इस महीने का जो वेतन आएगा वो इंक्रीमेंट के साथ आएगा, लिहाजा इसे लेकर हिंदुस्‍तान के सभी यूनिटों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों ने बताया है कि इस बार दो श्रेणियों में इंक्रीमेंट के लिए अप्रेजल फार्म भरवाए गए थे. इसलिए इन दो कटेगरी में ही इंक्रीमेंट होगा.

<p style="text-align: justify;">अन्‍य संस्‍थानों की तरह हिंदुस्‍तान के कर्मचारियों को भी अपने इंक्रीमेंट और प्रमोशन का बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि इस महीने का जो वेतन आएगा वो इंक्रीमेंट के साथ आएगा, लिहाजा इसे लेकर हिंदुस्‍तान के सभी यूनिटों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों ने बताया है कि इस बार दो श्रेणियों में इंक्रीमेंट के लिए अप्रेजल फार्म भरवाए गए थे. इसलिए इन दो कटेगरी में ही इंक्रीमेंट होगा.</p>

अन्‍य संस्‍थानों की तरह हिंदुस्‍तान के कर्मचारियों को भी अपने इंक्रीमेंट और प्रमोशन का बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि इस महीने का जो वेतन आएगा वो इंक्रीमेंट के साथ आएगा, लिहाजा इसे लेकर हिंदुस्‍तान के सभी यूनिटों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों ने बताया है कि इस बार दो श्रेणियों में इंक्रीमेंट के लिए अप्रेजल फार्म भरवाए गए थे. इसलिए इन दो कटेगरी में ही इंक्रीमेंट होगा.

सूत्रों ने बताया कि अप्रेजल के लिए जो दो कटेगरी तय की गई थी उसमें मैनेजर और उनके उपर के लोग, डिप्‍टी चीफ, चीफ, प्रिंसिपल करेस्‍पांडेंट, डिजाइनर, ग्राफिक्‍स डिजाइनर, इंसुलेटर, विजुअलाइजर, फोटोग्राफर, फीचर राइटर, स्‍टाफ राइटर, कॉपी/सब एडिटर, कार्टूनिस्‍ट और इसके उपर के श्रेणी के एडिटोरियल विभाग के लोग शामिल हैं, जबकि दूसरी श्रेणी में मैनेजर के नीचे के लेबल के लोग शामिल हैं, जिनमें सर्कुलेशन से लेकर प्रिंटिंग विभाग के लोग हैं.

सूत्रों ने बताया कि किसे क्‍या दिया जाएगा इसको तय करने के लिए 3 मई को हिंदुस्‍तान प्रबंधन की मीटिंग हुई थी, जिसमें शरद सक्‍सेना, अमित चोपड़ा, शशि शेखर स‍मेत कई अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे. खबर है कि पिछली बार जिन लोगों का प्रमोशन तथा इंक्रीमेंट हुआ है उन्‍हें इस बार कुछ खास नहीं मिलने जा रहा है. उन्‍हें आठ से लेकर दस प्रतिशत तक का इंक्रीमेंट मिल सकता है,  इससे ज्‍यादा की उम्‍मीद नहीं है.

दूसरी तरफ खबर यह भी है कि इस बार लोगों को उतना ही प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलेगा, जितना यूनिटों के आरई यानी स्‍थानीय संपादक ने सिफारिश की होगी. एडिटोरियल में तो ज्‍यादातर लोगों को उतना ही इंक्रीमेंट मिला है जितना उनके आरई ने चाहा है और रिकमेंड किया है. जिन यूनिटों से आरई ने जैसी सिफारिश भेजी है, खबर है कि उसे ही अंतिम मान लिया गया है. उसमें ज्‍यादा बदलाव नहीं किया गया है. इंक्रीमेंट की लिस्‍ट को फाइनल कर दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि अब इस लि‍स्‍ट को फीड किए जाने का काम चल रहा है. इसके भी कल तक यानी 14 मई तक पूरा हो जाने की संभावना है. 1 5 तक वेतन बन जाएगा और 28 तक यह सबके बैंक खाते में पहुंच जाएगा.  इंक्रीमेंट और प्रमोशन के लेटर को बांटने का काम 20 मई से शुरू होगा और इसे 25 मई तक हर हाल में यह लेटर सबके पास पहुंचा दिए जाने का फरमान भी दे दिया गया है.

सभी हिंदुस्‍तानी अपने इंक्रीमेंट, प्रमोशन और लेटर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इंक्रीमेंट जानने में सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी उन कर्मचारियों में है,‍‍ जिन्‍हें पिछले काफी समय से कोई बढि़या इंक्रीमेंट या प्रमोशन नहीं मिला है. वैसे अपने-अपने स्‍थानीय संपादकों के चहते बिना किसी चिंता‍ फिक्र के अच्‍छे इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे हैं. अब किसको क्‍या मिलता है ये तो उनको मिलने वाला इंक्रीमेंट लेटर ही बताएगा. तब तक तो सभी को इंतजार रहेगा.

Click to comment

0 Comments

  1. ajay

    May 14, 2011 at 7:41 pm

    Sir out source vale jo kai saal se work kar rahe hai un logo ki kitni salary badegi.
    if possible then clear it.

  2. lovesh

    May 15, 2011 at 4:13 am

    bhai sab ko increament ki badhai
    hindustan naam hi bada hai
    paise me wahi …..
    khash baat hindustan ki lutiya bihar me jald …

  3. mohan

    May 16, 2011 at 11:11 am

    यह खबर देने के लिए आपको बधाई भगवान करे सपना सच हो सभी का क्योकि कुछ नया करोगों तभी तो आगे बढ़ोगे सच होगा। हिन्दुस्तान के लोगो को ढेर सारी बधाई।

  4. Bhanu

    May 17, 2011 at 12:34 pm

    Aur Unlogo ke Bare me bhi Decision hua jo Company ke nazar me nakara hai. isi me se Ek Sanjay Chaudhary, muzaffarpur ke Senior Advt manager jillat se bachne ke liye Prbhat Khabar ki Sharan me ja rahe hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement