Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

अभिजीत बने भास्कर (पंजाब) के प्रभारी

भास्कर, जालंधर के एडिटर संजय पांडेय दिल्ली जाएंगे? : अमर उजाला, लखनऊ के आरई पद से इस्तीफा देने वाले अभिजीत मिश्रा ने फिर से भास्कर ग्रुप के साथ नई पारी शुरू की है.

<p style="text-align: justify;"><strong>भास्कर, जालंधर के एडिटर संजय पांडेय दिल्ली जाएंगे? :</strong> अमर उजाला, लखनऊ के आरई पद से इस्तीफा देने वाले अभिजीत मिश्रा ने फिर से भास्कर ग्रुप के साथ नई पारी शुरू की है.</p>

भास्कर, जालंधर के एडिटर संजय पांडेय दिल्ली जाएंगे? : अमर उजाला, लखनऊ के आरई पद से इस्तीफा देने वाले अभिजीत मिश्रा ने फिर से भास्कर ग्रुप के साथ नई पारी शुरू की है.

उन्हें एक्जीक्यूटिव एडिटर (पंजाब) के पद पर नियुक्त किए जाने की सूचना मिली है. सूत्रों का कहना है कि अभिजीत दैनिक भास्कर की जालंधर यूनिट देखेंगे. चंडीगढ़ को छोड़ दें तो पंजाब में भास्कर की जालंधर यूनिट सबसे बड़ी व महत्वपूर्ण यूनिट है. चर्चा है कि अभी तक जालंधर देख रहे संजय पांडेय का तबादला दिल्ली किया जा सकता है. अभिजीत ने कल दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ के आफिस जाकर स्टेट हेड कमलेश सिंह की मौजूदगी में संस्थान में अपनी ज्वाइनिंग दे दी. वहां से वे पानीपत चले गए. सूत्रों के मुताबिक दो-चार दिनों में अभिजीत जालंधर की कमान संभाल लेंगे.

पता चला है कि  अभिजीत का दैनिक भास्कर में फिर से लौटना करीब महीने भर पहले ही तय हो चुका था. इसी बीच उनकी एक मीटिंग भास्कर के एमडी सुधीर अग्रवाल से भी हो गई थी. अभिजीत की वापसी के मामले में पूरी गोपनीयता बरती गई. उधर, जालंधर के प्रभारी संजय पांडेय को खबर तक नहीं लगने दी गई कि उनकी जगह पर कोई दूसरा रखा जा रहा है. संजय को अब पता दिया गया है कि उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है. अभिजीत को पूरे पंजाब का इंचार्ज बनाया गया है. बताया जा रहा है कि अभिजीत जालंधर यूनिट का नेतृत्व करते हुए पानीपत-लुधियाना यूनिटों पर भी नजर रखेंगे. अभिजीत अमर उजाला, लखनऊ के हेड बनने के पहले दैनिक भास्कर, लुधियाना के इंचार्ज हुआ करते थे. उससे पहले पानीपत यूनिट वे देख चुके हैं.

इस प्रकार अभिजीत पंजाब की हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. दूसरी पारी में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर प्रबंधन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. अभिजीत का पद वही है जो अमर उजाला में उन्हें मिला. भास्कर में एक्जीक्यूटिव एडिटर का पद आरई से नीचे माना जाता है जबकि अमर उजाला में एक्जीक्यूटिव एडिटर का पद आरई से बड़ा होता है. जनसत्ता व नभाटा में भी यही चलन है कि एक्जीक्यूटिव एडिटर का पद आरई को प्रमोट करके दिया जाता है. पर भास्कर में पहले एक्जीक्यूटिव एडिटर बनाया जाता है उसके बाद रेजीडेंट एडिटर. कहा जा सकता है कि अमर उजाला का रेजीडेंट एडिटर का पद व भास्कर का एक्जीक्यूटिव एडिटर का पद लगभग बराबर है. तो अभिजीत के मामले में साफ है कि वे जिस पद पर अमर उजाला गए, रेजीडेंट एडिटर पद पर, वही पद उन्हें एक्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में भास्कर में मिला है.

अभिजीत का अमर उजाला से बेहद कम समय में लौटना कई सवाल छोड़ गया है. लखनऊ यूनिट की कमान अभिजीत द्वारा संभालने के बाद जिस तरह की आंतरिक राजनीति लखनऊ में शुरू हुई, वह अभूतपूर्व रही. अभिजीत से ठीक पहले अमर उजाला, लखनऊ के पूर्व स्थानीय संपादक रहे अशोक पांडेय, जो अब हिंदुस्तान, कानपुर के आरई हैं, के समर्थक अभिजीत के पीछे हाथ धोकर पड़ गए. फर्जी मेलों के जरिए चरित्रहनन की कोशिशों के अलावा अमर उजाला प्रबंधन तक अभिजीत के खिलाफ माहौल बनाने में इन लोगों की बड़ी भूमिका रही. अशोक पांडेय के अनुयायियों का आरोप था कि अभिजीत अशोक पांडेय से जुड़े लोगों को बिना वजह तरह-तरह से परेशान-प्रताड़ित कर रहे थे जिसके कारण भगदड़ मची और लोग इधर-उधर जाने लगे. जाते-जाते इन लोगों ने कई तरह की उल्टी-सीधी बातें भी प्रचारित करा दीं.

उधर, अमर उजाला से जुड़े कुछ वरिष्ठों का कहना है कि अभिजीत अमर उजाला, लखनऊ जैसी बड़ी व महत्वपूर्ण यूनिट संभाल नहीं पाए. लगातार विवादों के कारण अमर उजाला प्रबंधन को लखनऊ के मामले में दखल देना पड़ा. इसी बीच, पंजाब को लेकर चिंतित भास्कर प्रबंधन ने अभिजीत से संपर्क साधा. कई दौर की बातचीत में बात फिर से पक्की हो गई. अभिजीत को भी यही लगा कि अमर उजाला उन्हें रास नहीं आ रहा, ऐसे में अगर पूर्व संस्थान में बेहतर स्थिति में वापसी हो रही है तो निकल लेना ही उचित है. हालांकि भास्कर में कहा जाता है कि यहां से इस्तीफा देने वाले किसी बंदे को दो साल से पहले दुबारा ग्रुप में वापस नहीं लिया जाता लेकिन अभिजीत के मामले में प्रबंधन ने किसी नियम-कानून की परवाह नहीं की. वैसे भी, प्राइवेट संस्थानों में नियम-कानून सिर्फ निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए होते हैं. बड़े लोग, लाला लोग, जो खुद नियम-कानून बनाते-बनवाते हैं, वे अपने ही बनाए नियमों-कानूनों से उपर होते हैं.

Click to comment

0 Comments

  1. vk

    April 22, 2010 at 12:14 pm

    bhai issi liye to kehte he so din chor ke ekk din sadhu ka

  2. pranav Kumar

    April 22, 2010 at 7:44 pm

    Avjeet jee aapki nai pari naya utsah ke sath ho. aap Bhaskar ko new or good look de. ak nai misal kayam kare. aapki nai pari ke liye s prem subhkamna.
    sir, ho sake to apna mobile no. denge. pranav- 09728095799

  3. yoganand

    April 22, 2010 at 8:37 pm

    ARE BHAIYA BADE LOGAN KI BADI BADI BATEN.,YE BHI APNA AUR WO BHI APNA GHAR JAB CHHEN JAHAN CHAHEN CHAL DO .THATH HAI BATH HAI PAISA HAI POWER HAI AUR CHINTOO TO MIL HIN JAYENGE BADHAI HO !!!!!

  4. pankaj ohri news cameraman lko

    April 24, 2010 at 4:17 am

    एक मिसाल ही नहीं बल्कि आदर्श बन चुके हैं कुछ अलग हटकर काम कर रहे हैं. मिसाल बन कर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं. देश और समाज से जुड़े मुद्दों की बात सोचते हैं इस देश में अब भी ऐसे लोग हैं, ऐसा काम कर रहे हैं, जो दूसरों के लिए मददगार साबित होगे pankaj ohri

  5. bhedi

    April 24, 2010 at 4:58 am

    mr sanjay pandey ne bhaskar ko alag pehchaan di hai aur dete rahenge…punjab mein bhaskar ka danka bajta hai…abhijit ko lakar bhaskar group ke editor sahi nahi kar rahe..punjab mein mr pandey hi majboot hain…waise yeh abhi confirm bhi nahi hai ke abhijeet aa bhi rahe hain ke nahi…

  6. Sulabh

    April 24, 2010 at 10:43 pm

    Panday g k jane se kai ka dil toot jayega.

  7. puneet

    April 25, 2010 at 7:04 am

    pandey ji ke jane se punjab me bhaskar ka bura haal ho jayega. abhijeet punajb ko nahi sambhal payege aur yahi haal hoga jo amarujala me huwa tha.

  8. a well wisher

    April 28, 2010 at 6:20 pm

    abhejet sir naye pari ke suruat ke bhadai. welcome back.

  9. sonu kumar

    April 30, 2010 at 8:07 am

    sab drame hai . sampadak aj kal yha se vha hone ke alava krte hi kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement