: ज्योत्सना को एसाइनमेंट से हटाया गया : आर्यन टीवी में हलचल चालू है. ताजी खबर है कि आर्यन टीवी से एंकर शिप्रा एवं प्रोग्रामिंग हेड इकरामुल्ला समेत छह लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसे पिछले दिनों हुए आंतरिक विवाद एवं खर्च में कटौती से जोड़कर देखा जा रहा है. कई मामलों में चैनल का नाम आने और आर्थिक मोर्चे पर बेहतर परफारमेंस न हो पाने को इस छंटनी का कारण बताया जा रहा है.
Tag: sanjay pandey
लखनऊ में राकेश, यासिर, शिव विजय, संजय एवं इरफान की नई पारी
लखनऊ में कई पत्रकारों ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है. आई नेक्स्ट के क्राइम रिपोर्टर राकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी अमर उजाला, लखनऊ के साथ शुरू की है. निष्पक्ष प्रतिदिन से इस्तीफा देकर यासिर जाफरी ने अपनी नई पारी आई नेक्स्ट के साथ शुरू की है. उन्होंने राकेश का स्थान लिया है.
जागरण, लखीमपुर के ब्यूरोचीफ बने संजय, मनोज हटे
: कुलदीप तायल ने हिन्दुस्तान से इस्तीफा दिया : संजय पांडेय को दैनिक जागरण, लखीमपुर का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. संजय पांडेय इसके पहले अमर उजाला में थे. संजय को यह जिम्मेदारी मनोज मिश्रा के स्थान पर सौंपी गई है. अभी तक मनोज लखीमपुर के ब्यूरोचीफ थे. मनोज के बारे में खबर है कि उन्हें लखीमपुर से हटाकर हेड आफिस से अटैच कर दिया गया है.
कुमार अभिमन्यू बने अमर उजाला, गाजियाबाद के प्रभारी
: सचिन त्यागी ने जागरण छोड़ा : महेश शर्मा का काम बदला : कुमार अभिमन्यू ने सीनियर न्यूज एडिटर पद पर अमर उजाला ज्वाइन किया है. वे दैनिक भास्कर से आए हैं. उन्हें अमर उजाला, गाजियाबाद का प्रभारी बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक अमर उजाला के गाजियाबाद आफिस में आज कुमार अभिमन्यू को संजय पांडेय ने इंट्रोड्यूस किया.
इंदौर में पत्रिका छोड़ भास्कर गए उपमन्यु
: अमर उजाला में संजय पांडेय को फिलहाल मिल गया है कुछ काम : इंदौर से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु एक बार फिर दैनिक भास्कर समूह से जुड़ गए है. उपमन्यु वर्तमान में इंदौर में ही पत्रिका समाचार के टैबलाइड अखबार ‘नैनो’ के प्रभारी के साथ ही विशेष संवाददाता के पद पर पदस्थ थे. ललिल उपमन्यु का अचानक दैनिक भास्कर चले जाना शहर में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे पत्रिका समूह के लिए करारा झटका माना जा रहा है.
संजय पांडेय अफवाह फैला रहे हैं या सच्चाई है?
दैनिक भास्कर, जालंधर के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले संजय पांडेय को लेकर कई तरह की खबरें उड़ रही हैं. इस्तीफा देने से पहले तो खबर यह उड़ी कि संजय पांडेय को दैनिक भास्कर, जालंधर से तबादला करके दैनिक भास्कर, दिल्ली लाया जा रहा है और उन्हें नेशनल एडिटर बनाया जा रहा है. इस सूचना को खुद संजय पांडेय ने हवा दी, ऐसा जानकारों का कहना है.
भास्कर, जालंधर के संपादक संजय का इस्तीफा
अचानक तबादला किए जाने से नाराज थे : अमर उजाला या राजस्थान पत्रिका में जाने की चर्चा : दैनिक भास्कर, जालंधर से सूचना है कि संजय पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. वे अभी तक जालंधर यूनिट के संपादक के रूप में काम देख रहे थे पर पिछले दिनों उनकी जगह अमर उजाला से आए अभिजीत मिश्रा को कमान सौंपने का फैसला प्रबंधन ने कर लिया. साथ ही, संजय पांडेय का दिल्ली तबादला करने का भी फैसला ले लिया गया.
अभिजीत बने भास्कर (पंजाब) के प्रभारी
भास्कर, जालंधर के एडिटर संजय पांडेय दिल्ली जाएंगे? : अमर उजाला, लखनऊ के आरई पद से इस्तीफा देने वाले अभिजीत मिश्रा ने फिर से भास्कर ग्रुप के साथ नई पारी शुरू की है.