Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

शशि शेखर ने अक्षम लोग अप्वाइंट किए थे?

अमर उजाला में पिछले दिनों स्थानीय संपादकों, संपादकों की नोएडा में मीटिंग हुई है. मीटिंग कई लिहाज से महत्वपूर्ण थी. अजय उपाध्याय, अरविंद मोहन, यशवंत व्यास जैसे वरिष्ठ लोगों के अमर उजाला ज्वाइन करने के बाद इनका अमर उजाला के स्थानीय संपादकों से पहली बार एक साथ सीधा इंटरेक्शन था. शशि शेखर के जाने के बाद उनकी पसंद के कुछ स्थानीय संपादक भी जब अमर उजाला से चले गए तो उनकी जगह पर नए स्थानीय संपादकों को लाया गया. तो, शशि शेखरी दौर से पूरी तरह मुक्त होकर अमर उजाला के नए व पुराने टीम लीडरों ने एक साथ बैठक कर चिंतन किया. बैठक में सभी ने अपनी बातें रखीं.

अमर उजाला में पिछले दिनों स्थानीय संपादकों, संपादकों की नोएडा में मीटिंग हुई है. मीटिंग कई लिहाज से महत्वपूर्ण थी. अजय उपाध्याय, अरविंद मोहन, यशवंत व्यास जैसे वरिष्ठ लोगों के अमर उजाला ज्वाइन करने के बाद इनका अमर उजाला के स्थानीय संपादकों से पहली बार एक साथ सीधा इंटरेक्शन था. शशि शेखर के जाने के बाद उनकी पसंद के कुछ स्थानीय संपादक भी जब अमर उजाला से चले गए तो उनकी जगह पर नए स्थानीय संपादकों को लाया गया. तो, शशि शेखरी दौर से पूरी तरह मुक्त होकर अमर उजाला के नए व पुराने टीम लीडरों ने एक साथ बैठक कर चिंतन किया. बैठक में सभी ने अपनी बातें रखीं.

सबकी बातें सुनने के बाद एक बात सामूहिक तौर पर निकल कर सामने आई कि शशि शेखर के कार्यकाल में निचले पदों पर ज्यादातर अक्षम लोग रखे गए थे. शशि शेखर के दौर में अमर उजाला में प्रतिभावन लोग कम और औसत किस्म के रुटीन टाइप कामकाज निपटाने वाले क्लर्कियल मानसिकता के लोग ज्यादा संख्या में रखे गए व ऐसे ही लोगों को प्रमोट किया गया. कल्पनाशील, लाजिकल, तेज-तर्रार, अपना विजन रखने वाले प्रयोगधर्मी जर्नलिस्टों को नहीं रखा गया. ऐसे लोग जो पहले से थे, उन्हें बाहर निकाल दिया गया या फिर उन्हें परेशान कर उपेक्षित रखा गया. नियुक्ति में अच्छे टैलेंट को प्रीफर नहीं किया गया. इस बैठक में तय किया गया कि अब प्रत्येक स्थानीय संपादक अपने यहां की यूनिट के नाकारा और अच्छे पत्रकारों की पहचान करेगा और जो लोग अच्छा काम न कर रहे हों, वे चाहें जिस भी पद पर हों और जब भी रखे गए हों, उन्हें चेतावनी देकर बाहर निकाल देना चाहिए.

सूत्रों के मुताबिक अमर उजाला बरेली और कानपुर में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. पुराने लोग सकते मे हैं. कई लोग निकाल दिए गए या तनाव-दबाव से खुद भाग लिए. नए लोगों की लगातार नियुक्ति हो रही है. अमर उजाला के एक स्थानीय संपादक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शशि शेखर के कार्यकाल में अमर उजाला में रखे गए ज्यादातर लोग नए दौर की चुनौतियों को समझने व उसके अनुरूप काम करने के लिहाज से फिट नहीं हैं. इसी कारण जो लोग काम में कमजोर दिख रहे हैं, उन्हें मौखिक तौर पर चेतावनी दे दी जा रही है कि वे अपने काम को सुधारें या फिर निकल जाएं. सूत्रों के मुताबिक नोएडा में अमर उजाला के स्थानीय संपादकों की बैठक में अमर उजाला अखबार के लेआउट, कंटेंट व तेवर को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाई गई.

उधर, कुछ लोगों का कहना है कि अमर उजाला एक बार फिर नई मुश्किल में फंसता दिख रहा है. शीर्ष स्तर पर जिस तरह से ढेर सारे सलाहकारों को नियुक्त किया जा रहा है और इनमें से ज्यादातर सलाहकार काम में खुद इनवाल्व होने की बजाय सलाह देते रहने का काम ज्यादा कर रहे हैं, उससे काम करने वाले संपादकों में नाखुशी है. ज्यादा जोगी मठ उजाड़ की तर्ज पर अमर उजाला में ऐसे लोग शीर्ष स्तर पर ज्यादा हो गए हैं जिन्हें माडर्न न्यूजपेपर में काम करने का सेंस नहीं है, वे मैग्जीन या एकेडमिक्स के आदमी रहे हैं. इन लोगों की अमूर्त आकांक्षाओं-इच्छाओं के अनुरूप अखबार निकालना मुश्किल काम है.

शशि शेखर के समय में एक एक्सट्रीम था जिसमें शशि शेखर के अलावा पूरे अमर उजाला में और कोई दिमाग नहीं लगा सकता था. उसी तरह अब दूसरे एक्स्ट्रीम पर अमर उजाला जा रहा है जिसमें दिमाग लगाने वाले ढेर सारे लोग हो गए हैं लेकिन ये दिमाग लगाने वाले इंप्लीमेंटेशन से दूर रखे गए हैं. इससे प्लानिंग व इंप्लीमेंटेशन के बीच कांट्राडिक्शन बढ़ता दिख रहा है. जो इंप्लीमेंट करने की स्थितियों में हैं, उन्हें दिमाग लगाने वाले लोगों की सोच हवा-हवाई लग रही है. कहा जा सकता है कि अमर उजाला अभी पूरी तरह से नए ट्रैक पर नहीं जा सका है. यह अखबार संक्रमण काल से गुजर रहा है और इस संक्रमण काल से निकल कर जो अखबार सामने आएगा वह कितना मजबूत या कमजोर होगा, यह समय बताएगा.

Click to comment

0 Comments

  1. brijesh singh

    April 19, 2010 at 10:11 am

    shashi shekhar ki jagah amarujala ke mailk he asea samapadak rakhe hea, varanasi,muradabad,gorakahpur iske example hea

  2. संजय कुमार सिंह

    April 19, 2010 at 10:13 am

    यशवंत जी
    शीर्षक में लगे प्रश्नवाचक चिन्ह से स्पष्ट है कि इस मामले में आप असमंजस में हैं जबकि इसका कोई कारण नहीं है। सामान्य नियम है कि हर कोई अपने से अक्षम और अयोग्य को ही अपने मातहत रखता है। इसे उल्टा कहें तो हर कोई अपने से योग्य के ही मातहत काम करता है या करना चाहता है। साथ ही यह भी सच है कि अगर किसी को लगे कि यह योग्य है और मुझसे आगे निकलने का माद्दा रखता है तो उसे भी अपने मातहत नहीं रखेगा। इसलिए शशि शेखर जी ने जो भी नियुक्ति की होगी अपने से अयोग्य की ही की होगी। इसमें असमंजस की गुंजाइश नहीं है। अपवाद हर जगह होते हैं, इस नियम के भी होंगे पर शीर्षक में प्रश्नवाचक चिन्ह की जरूरत बिल्कुल नहीं है। वैसे, इसका मतलब यह नहीं लगाया जाए कि मैं खुद को बहुत योग्य समझता हूं। तथ्य यह भी है कि मेरे मातहत कोई नहीं है।

  3. manorath mishra

    April 19, 2010 at 11:51 am

    Bhai , amar ujala ke maalik etney bholey hai aur shashi shekhar gunahgaar. ye aap ki khusfahami hi kahi jaayegi. shashi shekhar jab amar ujala me they tab aap jaison ki rai thi ki amar ujala se wo ja nikaley jaayengey tab kanhi unhey naukari nahi milegi. ab jab wo hindustan aa gaye to yeh entezaar suru ho gaya hai ki wo kab kanha se kamjor nazar aayen. ye har samay ki ek bimari hai, jismey naam badaltey rehtey hai, pravitiyan nahi. raha Bhadas ka sawal to yashwant ne pheley hi likh diya hai ki unka koi kuch ukhad nahi sakta wo lagatar shashi shekhar ke khilaf likhtey rahengey.

  4. yogendrasharma

    April 19, 2010 at 11:57 am

    chalo amarujala mey kuch to badlav ho rahey hai….ak samy mey atuljie khud apney sathio ke bat suntey they lakin bad mey kudh ko kudha aur dunia ka smajder samgney walo ney apna bhara to jag ka bhara waley khawt par amal kyea aur lala je ko thodey smeay key liya apney logo sey melney se rok diya bich mey toll tax barier lagakar bath gaya……kud ke markiting kerney waly logo ney kudh ko ko kudha bana liya……iseley bhgawn sey bhe nhe dery……laken bhagwan kaya hai in logo ko isi jevan mey pata lag jayga……agra up aur meerut me apney priwaro….ke prwah nhi karney waley logo ney akhbar ko apney life ke chinta nhai kartey huy sincha lakin bad
    mey atulje apney he logo sey dur hotey chaley ghey…….yahi karan raha ke jagran ney apney yaha kudh ko kudha samjney walay logo ko entrey nhai de itna he nhai yaha par s.gupat aur n. thukar ak refome lakher aay aur logo key lakh dhyao key bad bhe akhbhar bdta chalya gaya……..jabke kudh ko kudha samjeney waliy logo ney danik jagran ko akhbhar he nhi samhja aur kathit kudha samjney waley logo key time mey he jalandher unit bandh hui uskey bad bhae asey log apne vifalto par parda dalker mota pasia latey rahey jab matlab nikal ghya to agay chaltey baney….dushari traf akhabher ko kun paseny sey chalney waley apney emandrai key natejo ko bhujattay rahey…
    akhir kuch logo mey itna dimak hai to usney apna akhabhar keyo nhi chala diya ya fhir apna news chanel kyho nhai chala dia….khair chalo lalaje atulje ne badlav par vichar to kiya khety hai subha bka bhula sham ko ghar aa jay to bhula nhai khety….
    subhkamno shait
    yogendrasharma

    .

  5. biswajit

    April 19, 2010 at 12:23 pm

    Jo log yeh aarop laga rahe hain ki salahkaar sirf salah dete hain, unse poochna chahiye ki Ajay Upadhyay ji se kya koi page banwaega ? Aise logon ko jaankari de doon ki Ajay ji ke hi daur me Hindustan Lucknow me lambi chalang laga chuka hai. Ab koi kahe ki Salahkaar desk par jaaye, wahan khabren banaye to hansi aati hai. Baat rahi Shashi ji ki to Amar Ujala ko bada swaroop unke hi daur me mila. Aur yeh baat bhi gale nahi utarti ki kabhi to Shashi ji ki prashansa karta ek interview bhadas me chapta hai aur kabhi unke khilaaf chapne lagta hai !

  6. vipnesh

    April 19, 2010 at 2:10 pm

    bilkul sahi likha. sirf chela ya gulaam pasand nahi karna chahiye. keet it up…

  7. yashvendra singh

    April 19, 2010 at 3:24 pm

    SHASHI SHEKHAR KA MEDIA PER DUSHPRABHAV..bhadas esi subject per P.hd me laga hai. Har safal aadmi ko gunahgaar kehna aur asfal ko naitik utna hi bada apradh hai jitna har safal ko sahi aur asfal ko galat. baat vishay ki jagah vyakti per hoti hai to duragrah nazar aana laazimi hai.

  8. Rajeshwar Thakur

    April 19, 2010 at 3:43 pm

    Dear yashwant ji,
    Really there is no doubt that many clay heads have been inducted and promoted in Amar Ujala during Shashi shekhar ‘regime’, But at the same time I want to inform that it was not his fault, he simlply selected the persons recommended by his Resident Editors, Even most of the times, he used to call the persons to noida and interview them personally, But Yashwant u think for a while that how could a group editor easily reject the recommendations keenly sent by some of his R.Es. In reality, it was a gimic of some of the R.Es. in amar ujala to build their empires. The only thing I agree that shashi shekher had wrongfully promoted some idlers in himacha pradesh for no satisfactory cause still left with these promotions, Because many of them, they are trying their best nowadays to crumble down the prestigious amar ujala. Nevertheless,I firmly say that there is no doubt of Shashi’s credibility, integrity and ability as well. I also regard sh Udai Kumar for better mangement while he had the charge of himachal. he had done a glorious and noble job for amar ujala in himachal. But presently why dont you see the infamous and distorted picture of amarujala in himachal which is the outcome of the only blunder sh. shashi shekhar has committed. To have the first hand information. i suggest your goodself to Come to himachal and see the vicious days of this elegant news paper. There are Leaders who are really deaf and dumb. if some one has the courage to speak out about amar ujala in himachal, he is worthy welcome to say somthing about. I may be the worst, defamed and cypher in journalism, still if someone want to say something, he is most welcome.
    Thanks and Regards
    Rajeshwar Thakur

  9. suresh pandey

    April 19, 2010 at 4:33 pm

    अरे भाई अमर उजाला या किसी भी अख़बार की अपनी पॉलिसी होती है, जिसे वे वक्त -बेवक्त बदलते रहते हैं. अमर उजाला ने ६२ साल का सफर तय किया है और देश में मिसाल बनाई है, यह किस पायदान पर है किस पर नहीं, यह सवाल यहाँ उठना ही नहीं चाहिए. हर जगह तमाम ऐसे लोग मिल जायेंगे जिनका यही रोना होगा कि वे योग्य होते हुए भी उपेछित हैं. दरअसल हर टीम लीडर यही चाहता है कि जो लोग उसके साथ हों, वे उसकी हाँ में हाँ मिलाने वाले हों, न कहने वाले नहीं. हिंदी पत्रकारिता में योग्यता की नई परिभाषा भी शायद यही बन गई है कि – पत्रकार वही जो सम्पादक मन भाये. एक उदाहरण दे रहा हूँ. एक बड़े सम्पादक से दो महीने पहले मेरे एक मित्र नौकरी मांगने गए, नौकरी देने की क्षमता रखने वाले उक्त सम्पादक ने उम्र का हवाला देते हुए कहा कि – एचआर ने ४० से उपर वालों की भर्ती रोक दी है, मित्र ने जब कुछ ऐसे ही लोगों का हवाला दिया जो ४५ से जयादा के होने के बाद उनके संसथान में मौका पा गए थे, तो सम्पादक जी का उत्तर था -अरे नौकरी देना हमारी मर्जी है, नौकरी लेना आपकी नहीं. कहने का आशय सिर्फ इतना है मित्रों कि अब जो दौर है उसमें आप तभी सफल हो सकते हैं जब या तो संस्थान के मालिक का आप पर हाथ हो और सम्पादक जी आपसे खुश. अरे भाई इस पेशे में हर जगह शशि शेखर मिलेंगे, घर परिवार पालना है तो उनकी शरण में रहना ही होगा, नहीं तो घर बैठ जाइए, किसने रोका है?

  10. arun

    April 19, 2010 at 4:56 pm

    aj ki tarekh me dilli ke kis sampadak ko sahi admi rakhane ki tameej hi?

  11. vipnesh

    April 19, 2010 at 5:18 pm

    aapse isee ghatiyapan ki ummed thi ki apni ghatiya baaten aap mere naam se comments me dalenge. aap ghatiya hain yashwant. sach sunane aur dikhane ki himmat to apne liye burka khareed le aur apna muh chipakar yahan se chale jaayen.

    @विपनेश जी, दो बातें कहूंगा.
    एक तो जब आप कमेंट करते हैं तो टर्म्स एंड कंडीशन पर भी क्लिक करते हैं जिसमें साफ साफ लिखा गया है कि कोई भी कमेंट एडिट, डिलीट व चेंज किया जा सकता. इस सहमति के साथ आप कमेंट करते हैं तो फिर चेंज होने पर दुख क्यों.
    दूसरी बात, जब आप घटिया कमेंट करते हुए घटियापना व अच्छापना याद नहीं रखते तो दूसरे से क्यों उम्मीद करते हैं कि वह गांधी बाबा बना रहेगा.
    जो मुद्दा है, उस पर अपनी बात रखिए. लाजिकली बात करिए तो समझ में आता है. चूतियापे की बातें लिखेंगे तो उसे इसी तरह से आगे भी एडिट कर दिया जाएगा.
    -माडरेटर

  12. D.P

    April 19, 2010 at 8:12 pm

    It,s a fact of every industry Because Many Shaker is everywhere. So ” Danky,s are eating sweets” in big industry.

  13. yoganand

    April 21, 2010 at 5:54 pm

    1.sabse pahle amar ujala ke mukhiya ko sabhi emloyee ke sath ek baithk jaroor kana chahiye .
    2. shekhi bagharne wale sampadako par lagam lagana chahiye.
    3. editorial ko sampadak ke chintoowon se mukt kiya jana chahiye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement