नया भर्ती पत्रकार अपने संपादक की रोज-रोज की नुक्ताचीनी से आजिज था। संपादक हर बार और हर खबर में एक ही नसीहत देता- ‘‘बरखुरदार, गागर में सागर भरना सीखिये। केवल पन्ने भरने से काम नहीं चलेगा। खबरें छोटी लिखा करें।’’
एक दिन तो हद ही हो गयी। संपादक ने उसकी खबर को चार बार छोटा करने के लिये लौटाया। इस बात से पत्रकार बड़े गुस्से में था। अगले दिन उस रिपोर्टर ने ठान लिया कि वह बेहद छोटी खबर लिखा करेगा। अगले दिन वह पहली और महत्वपूर्ण खबर लिखने के बाद उसे दिखाने संपादक के पास गया। रिपोर्टर द्वारा गागर में सागर के अंदाज में लिखी गई खबर इस प्रकार थी-
”एक आदमी ने अंधेरे में तेल के कुंए के भीतर की स्थिति जानने के लिये माचिस की तीली जलाई। उम्र 28 वर्ष।”
यह चुटकुला भेजा है मुकेश कुमार उपाध्याय उर्फ मुकेश मणिकांचन ने. इसके पहले के 14 भड़ासी चुटकुलों को पढ़ने के लिए नीचे कमेंट बाक्स के आखिर में आ रहे शीर्षकों पर एक-एक कर क्लिक करें. मीडिया पर अगर आपके पास भी कोई चुटकुला हो तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “भड़ासी चुटकुला (15)”
very good joke
yashvant jiyah Bhadasi Joke maine aaj dophar 3.11 par send kiyaa tha, lekin ise kisi mukesh upadhyay ke naam se baad men jaari kiyaa gayaa hai?
छोटी खबर
एक अखबार के संपादक अपने एक संवाददाता की बड़ी खबर लिखने की आदत से परेशान थे. उन्होंने उस संवाददाता को भविष्य में छोटी खबर देने की अंतिम ताकीद कर दी. अगले ही दिन उस संवाददाता ने अपनी खबर फ़ाइल की-
राजमार्ग पर देर रात एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल की टंकी खोलकर उसमें पेट्रोल जांचने के लिए माचिस की तीली जलाई……..उम्र-२५ साल.[b][/b][b][/b][b][/b]
very nice….