रांची में तोड़फोड़, सात भास्कर के साथ

Spread the love

4 के इस्तीफे से आई-नेक्स्ट लड़खड़ाया : प्रभात खबर से दो गए : हिंदुस्तान से एक का इस्तीफा : रांची में भास्कर ने दूसरे अखबारों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है. सबसे बड़ा झटका दिया है जागरण समूह के टैबलायड आई-नेक्स्ट को. खबर है कि आई-नेक्स्ट, रांची के चीफ रिपोर्टर अमरकांत, चीफ सब एडिटर नरेंद्र कुमार, रिपोर्टर राजेश राय, विजुवलाइजर सुदीप कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. ये लोग रांची से प्रकाशित होने जा रहे दैनिक भास्कर के साथ नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. अमरकांत को दैनिक भास्कर, रांची का चीफ रिपोर्टर बनाया जा रहा है.

नरेंद्र कुमार दैनिक भास्कर में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर आए हैं. आई-नेक्स्ट के रिपोर्टर राजेश राय दैनिक भास्कर में सीनियर सब एडिटर के रूप में ज्वाइन कर रहे हैं. सुदीप कुमार को भास्कर के टैबलायड डीबी स्टार के लिए सेलेक्ट किया गया है. वे डीबी स्टार, रांची के हेड विजुवलाइजर होंगे. इनके अलावा भास्कर ने प्रभात खबर को भी झटका दिया है. प्रभात खबर, रांची के विजुवलाइजर विमल विजयन को दैनिक भास्कर, सेंट्रल डेस्क का हेड विजुवलाइजर बनाया गया है. प्रभात खबर के प्रादेशिक डेस्क के इंचार्ज संजय चौधरी को इसी पद पर दैनिक भास्कर में ज्वाइन कराया जाएगा. हिंदुस्तान, रांची के रिपोर्टर राजीव गोस्वामी भी बतौर रिपोर्टर भास्कर, रांची के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे.

सूत्रों का कहना है कि इन सभी लोगों ने अपने-अपने संस्थानों से इस्तीफा देकर ज्वाइन करना शुरू कर दिया है. इन लोगों को ज्वायनिंग के बाद भोपाल, जयपुर और इंदौर के भास्कर के संस्करणों में कामकाज समझने के लिए भेजा जाएगा. इंडक्शन प्रोग्राम के करीब 10 से 15 दिन तक चलने के आसार हैं. इसके बाद सभी लोगों को पुनः लौटकर रांची में रिपोर्ट करना होगा. सूत्रों के मुताबिक भास्कर समूह से इंटरनल तौर पर करीब दर्जन भर लोगों को रांची के लिए चुना गया है. इन सभी लोगों को भोपाल में रिपोर्ट करने को कहा गया है. भोपाल में इनकी ट्रेनिंग होगी फिर इन्हें रांची भेज दिया जाएगा.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Comments on “रांची में तोड़फोड़, सात भास्कर के साथ

  • B.P Goshwami says:

    सारे लोग आईनेक्स्ट से चले जाएंगें आखिर कब तक इतने कम पैसों में चलेगा काम अब तो आंखे खोलो और बचे हुए लोगो के बारे में सोचों

    Reply
  • BIJAY SINGH says:

    aab ye sab to hoga hi na.naya akhbaar aur wo bhi dainik bhaskar ,bhagdad to machegi na.natural hai.apna ghar sambhalne ke liye thosh ranniti honi chahiye .
    warna—- ye sab to chalta rahega.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *