Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘चोर गुरु’ में इस बार बनारस वाले डा. अनिल उपाध्याय

सीएनईबी न्यूज चैनल के खोजपरक कार्यक्रम “चोर गुरु” के 11वें एपीसोड में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पत्रकारिता विभाग के रीडर, हेड डा. अनिल उपाध्याय के नकलचेपी कारनामों का खुलासा होगा। यह कार्यक्रम रविवार 27 दिसंबर को रात 8 बजे से साढे आठ बजे के स्लाट में दिखाया जायेगा। इसमें है कि किस तरह अनिल जी ने दिलेरी से अपनी किताब “पत्रकारिता एवं विकास संचार” में न केवल अपनी ही तरह के पत्रकारिता के एक शिक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह की किताब से शब्दशः अनेक पन्ने उतार डाले, बल्कि गुमराह करने के लिए अध्यायों के अंत में दिये गये संदर्भ भी गलत लिख दिये।

सीएनईबी न्यूज चैनल के खोजपरक कार्यक्रम “चोर गुरु” के 11वें एपीसोड में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पत्रकारिता विभाग के रीडर, हेड डा. अनिल उपाध्याय के नकलचेपी कारनामों का खुलासा होगा। यह कार्यक्रम रविवार 27 दिसंबर को रात 8 बजे से साढे आठ बजे के स्लाट में दिखाया जायेगा। इसमें है कि किस तरह अनिल जी ने दिलेरी से अपनी किताब “पत्रकारिता एवं विकास संचार” में न केवल अपनी ही तरह के पत्रकारिता के एक शिक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह की किताब से शब्दशः अनेक पन्ने उतार डाले, बल्कि गुमराह करने के लिए अध्यायों के अंत में दिये गये संदर्भ भी गलत लिख दिये।

डॉ अनिल कुमार उपाध्याय की किताब का दूसरा संस्करण सन् 2007 में वाराणसी के भारती प्रकाशन से छपा है। इसी किताब का पहला संस्करण सन् 2001में वाराणसी के ही विजय प्रकाशन से छपा था। जानकार यह भी कहते हैं कि यह किताब अनिल जी की डी.लिट. की उपाधि का ही मैटर है, और इस किताब का पहला संस्करण बाज़ार में आने के दो-तीन साल बाद अनिल जी को इसी मैटर पर डी.लिट. की उपाधि मिली है। उपाधि भी गजब तरीके से मिली। उपाध्याय ने डी.लिट. करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में और 11 साल बाद उसी रजिस्ट्रेशन पर ही डि.लिट.लिया पत्रकारिता विभाग से।

अनिल जी के ही सहकर्मी प्रो.ओम प्रकाश सिंह ने हाल ही में आरोप लगाया है कि उनकी सन् 1993 में दिल्ली से छपी किताब “संचार माध्यमों का प्रभाव” से डॉ अनिल उपाध्याय ने मैटर न केवल चुराया है बल्कि गुमराह करने के लिए संदर्भ भी ग़लत लिखे हैं। ओम प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि इस किताब (संचार माध्यमों का प्रभाव) के पेज 70 से 74 तक का मैटर और फिर पेज  97 से पेज 100 तक का मैटर शब्दशः अनिल जी ने अपनी किताब में उतार दिया है। उनका आरोप यह भी है कि अनिल उपाध्याय ने मैटर के साथ-साथ ओम प्रकाश जी के अपने विकसित किये हुए मॉडल भी कॉपी कर लिये हैं।

अनिल उपाध्याय ने अपनी किताब के सन् 2007 के संस्करण में, ‘संचार के संघटक’ शीर्षक से शुरू करके शब्द-दर-शब्द उतार कर रख दिया है (अपनी किताब के) पेज 84 से 87 तक। कॉमा, फ़ुलस्टॉप के साथ सब कुछ उतार कर रख देने की यही प्रक्रिया फिर से दोहराइ गयी है पेज 139 से 141 तक। डा. अनिल  कुमार उपाध्याय  तो 12-13 पेज से कम के मैटर की नकल को किसी तरह से गलत मानते ही नहीं। कहते हैं – इतने तक का मैटर उतारना कापी राइट के नियम के अनुसार भी जायज है। लेकिन यह कापी राइट के किस खण्ड में कहां लिखा है , यह न तो वो बता पाते हैं और न ही दिखा पाते हैं। नकल करके पी.एच.डी., डी.लिट., किताब लिखने वाले काशी विद्यापीठ के चोर गुरुओं के बारे में कुलपति अवधराम जी ने पत्रकारद्वय संजय देव व कृष्णमोहन सिंह से आन कैमरा बातचीत में कहा- शिक्षक जब चोरी की नजीर बनेंगे तो छात्र उनसे क्या सीखेंगे। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। प्रेस विज्ञप्ति

Click to comment

0 Comments

  1. sajjan mishra

    February 18, 2010 at 6:39 am

    anil bhi anil nikle, Aise teachers kevel apna hi bhala karte hai . inse bachke rehna , m.phil phd ke naam per student ko soshit karte. aise teachers ke hausele tabhi badte hai jab students bhi swarth ke karan unka saath dete , Aise teachers ki niuki ka kaam in Kulpatio ke bharose nahi chodna chahiye .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement