‘शब्दों के चयन में संयम दिखाने की जरूरत’

Spread the love

कुमार संजय सिंहमुझे सबसे पहले अतुल अग्रवाल का लिखा पढ़ने को मिला और पढ़कर लगा कि खुशवंत सिंह ने इस उम्र में क्या लिख दिया कि अतुल इतने नाराज हो गए। मैंने हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित उनका अंग्रेजी का मूल लेख पढ़ा तो मुझे उसमें कुछ खास या नया नहीं लगा क्योंकि इस लेख में उन्होंने जो कुछ कहा है वैसा वे पहले भी कई बार कह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा था कि ये उनके निजी विचार हैं और इससे कई लोग सहमत नहीं होंगे। मूल लेख को पढ़ने के बाद लगा कि अतुल नाहक उत्तेजित हो गए हैं। अब आपका लेख पढ़कर लगता है कि अतुल अग्रवाल की नाराजगी का कारण वह भी हो सकता है जो आप कह रहे हैं।

हो सकता है, ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया हो और जैसे हम लोग लेख लिखने या प्रतिक्रिया व्यक्त करने का मौका लपक लेते हैं, वैसे ही अतुल ने टीआरपी बटोरने (या लेख लिखने) का यह मौका लपक लिया हो। पर खुशवंत सिंह के लिखे का जवाब तर्क और अनुभव वाला ही कोई दे तो अच्छा लगेगा। हम लोग उनके अनुभव और ज्ञान को चुनौती देने के लिहाज से बहुत छोटे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ शब्दों के चयन में भी संयम दिखाने की जरूरत है।

-संजय कुमार सिंह

वरिष्ठ पत्रकार और ब्लागर

संपर्क : anuvaadmail@gmail.com, 09810143426


उपरोक्त विचार हिंदी टीवी जर्नलिस्ट, फतवेबाजी और खुशवंत सिंह शीर्षक से भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित पोस्ट पर है। इस मुद्दे पर आप भी अपनी टिप्पणी bhadas4media@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *