Connect with us

Hi, what are you looking for?

कहिन

‘हम हिंदुस्तानी हिप्पोक्रेटिक व डबल स्टैंडर्ड हैं’

माधवीश्रीएक बात मैं बोलना चाहती हूं, खुशवंत सिंह और अतुल अग्रवाल के प्रकरण में। जितनी बात ये सच है कि हम हिंदुस्तानी सेक्स के मामले में जितने हिप्पोक्रेटिक और डबल स्टैंडर्ड हैं, उतने ही डबल स्टैंडर्ड हैं हम हिंदू देवी-देवता या हिंदू संतों या साध्वियों के क्रिटिसिज्म में। दरअसल, हम बड़े आराम से यह कह देते हैं कि गुजरात दंगों में मुस्लिमों को मारा गया। सारा देश उन्हें न्याय दिलाने में लग गया है पर क्या कोई स्वात से भगाए गए हिंदुओं और सिखों के लिए कंपेनिंग कर रहा है? दूसरी हमारी पत्रकारिता का लहजा बहुत खराब हो गया है। खुशवंत सिह से आप असहमत हो सकते हैं पर उन्हें गाली देने का कोई प्वाइंट नहीं बनता।

माधवीश्री

माधवीश्रीएक बात मैं बोलना चाहती हूं, खुशवंत सिंह और अतुल अग्रवाल के प्रकरण में। जितनी बात ये सच है कि हम हिंदुस्तानी सेक्स के मामले में जितने हिप्पोक्रेटिक और डबल स्टैंडर्ड हैं, उतने ही डबल स्टैंडर्ड हैं हम हिंदू देवी-देवता या हिंदू संतों या साध्वियों के क्रिटिसिज्म में। दरअसल, हम बड़े आराम से यह कह देते हैं कि गुजरात दंगों में मुस्लिमों को मारा गया। सारा देश उन्हें न्याय दिलाने में लग गया है पर क्या कोई स्वात से भगाए गए हिंदुओं और सिखों के लिए कंपेनिंग कर रहा है? दूसरी हमारी पत्रकारिता का लहजा बहुत खराब हो गया है। खुशवंत सिह से आप असहमत हो सकते हैं पर उन्हें गाली देने का कोई प्वाइंट नहीं बनता।

वैसे, खुशवंत सिंह ने अपनी बेटी  के बारे में भी लिखा है, बड़ी बेबाकी से, जब वो टीन एज के दौर से गुजर रही थी। अपनी मां को लेकर वो आबेस्ड नहीं हैं, इसलिए आप उनको मां की गाली दे दें, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। ये डिस-क्वालीफिकेशन नहीं, इसे मैं क्वालीफिकेशन मानती हूं। इसका मतलब है कि आप डी-अटैच्ड हैं, जो गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है। पर खुशवंत जी को भी इस तरह की बातें उमा भारती, साध्वी प्रज्ञा के बारे में नहीं कहना चाहिए था।

रही बात उनके ”कंपनी आफ वोमेन किताब” की तो उन्होंने जो लिखा है, उसी तरह से ज्यादातर पुरुष स्त्रियों के बारे में सोचते हैं लेकिन जब सामने बोलने की बात आती है तो हम ची-ची करते हैं। मैंने प्रायः हर सभ्य आदमी को मां-बहन की गाली देते देखा है। वो क्या है? मीडिया में ही आप ले लें, पीएचडी स्टूडेंट्स के बारे में बात कर लें, किसी भी फील्ड यहां तक कि राजनीति भी, क्या ये जगह महिलाओं के लिए सुरक्षित है?  किसी भी समाज में रात के अंधेरे में औरतों के लिए सुरक्षा नहीं है। मतलब खुशवंत सिंह से भी बड़े खतरनाक लोग इस समाज में हैं। अतुल जी उनके बारे में क्यों नहीं लिखते?

यह टापिक काफी लंबा-चौड़ा है। मेरा बस यही कहना है कि खुशवंत सिंह ने अगर चारों औरतों के बारे में सेक्सुअली कुछ एक्स्ट्रीम लिख कर गलत किया है तो अतुल जी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वो बहुत सही बात नहीं है। फिर अतुलजी रेड लाइट एरिया में बिकने वाली उन औरतों के बारे में क्या कहेंगे जिन्हें भेड़ बकरी की तरह से आज भी सभ्य समाज में बेचा जाता है। इसमें सारा समाज मिला हुआ है, कुछ आंख बंद करके कुछ आंख खोल कर। उनके बारे में आप क्या कहेंगे? आजकल हम कुछ भी पाजिटिव सोचना ही बंद कर चुके हैं। जरा पाजिटिव सोचें, समाज और अपने सेहत के लिए ये बहुत जरूरी है।

-माधवीश्री

स्वतंत्र पत्रकार और पत्रकारिता शिक्षक

संपर्क : [email protected]


उपरोक्त विचार हिंदी टीवी जर्नलिस्ट, फतवेबाजी और खुशवंत सिंह शीर्षक से भड़ास4मीडिया पर प्रकाशित पोस्ट पर है। इस मुद्दे पर आप भी अपनी टिप्पणी [email protected] This e-mail address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it पर मेल कर सकते हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement