फिर सत्ताधारी हुआ पुष्पेंद्र पैनल

Spread the love

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठप्रेस क्लब आफ इंडिया के चुनाव में परवेज अहमद अध्यक्ष और पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ महासचिव चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर जयंत भट्टाचार्य और नरेंद्र भल्ला आसीन हुए। कोषाध्यक्ष बने नदीम अहमद काजमी। मैनेजिंग कमेटी के लिए चुने गए- अजय वर्मा, आनंद कुमार, अनूप सक्सेना,   अरुण जेटली, अरुणा सिंह, आशीष कुमार सिंह,  अशोक वानखेड़े, अवतार नेगी, जगदीश यादव, केएन जोशी, मानस बनर्जी, प्रमोद कुमार, प्रमोद पुष्करणा, रीतू वर्मा, सविता श्रीवास्तव और विजय शंकर चतुर्वेदी। अध्यक्ष बने परवेज अहमद ने कुल 458 वोट पाए। 

अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहीं नीलम महाजन सिंह 330 वोट पाकर  दूसरे नंबर पर रहीं। महासचिव पद पर फिर चुने गए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को 589 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे जावेद फरीदी को सिर्फ 252 मतों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और जावेद फरीदी के पैनलों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पुष्पेंद्र का पैनल हर तरह से भारी पड़ा। सिर्फ कोषाध्यक्ष पद पर जावेद पैनल के नदीम अहमद काजमी चुनाव जीत सके। मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में जावेद पैनल के सिर्फ पांच उम्मीदवार जीत पाए। शेष सभी पुष्पेंद्र पैनल के प्रत्याशी निर्वाचित हुए।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने खुद को और अपने पैनल को भारी मतों से विजयश्री दिलाकर साबित किया कि प्रेस क्लब पर उनकी पकड़ पहले से भी ज्यादा मजबूत हुई है और भविष्य में भी इसके कमजोर पड़ने के आसार नहीं हैं।

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *