Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

रिपोर्टर, रिश्वत, जांच और जजमेंट

गोविंद चौहान बरी हुए : जम्मू से चंडीगढ़ भेजे गए : किसी पत्रकार की धारधार रिपोर्टिंग से परेशान होकर कोई ठेकेदार उस पर आरोप लगा दे कि पत्रकार विरोध में खबर न छापने के लिए उससे लाखों रुपये रिश्वत मांग रहा था तो प्रबंधन इस आरोप पर प्रथम दृष्टया यकीन कर लेगा. प्रबंधन अगर ईमानदार हुआ तो वह तुरंत आरोपों की जांच कराने में जुट जाएगा.

<p style="text-align: justify;"><strong>गोविंद चौहान बरी हुए : जम्मू से चंडीगढ़ भेजे गए : </strong>किसी पत्रकार की धारधार रिपोर्टिंग से परेशान होकर कोई ठेकेदार उस पर आरोप लगा दे कि पत्रकार विरोध में खबर न छापने के लिए उससे लाखों रुपये रिश्वत मांग रहा था तो प्रबंधन इस आरोप पर प्रथम दृष्टया यकीन कर लेगा. प्रबंधन अगर ईमानदार हुआ तो वह तुरंत आरोपों की जांच कराने में जुट जाएगा.</p> <p>

गोविंद चौहान बरी हुए : जम्मू से चंडीगढ़ भेजे गए : किसी पत्रकार की धारधार रिपोर्टिंग से परेशान होकर कोई ठेकेदार उस पर आरोप लगा दे कि पत्रकार विरोध में खबर न छापने के लिए उससे लाखों रुपये रिश्वत मांग रहा था तो प्रबंधन इस आरोप पर प्रथम दृष्टया यकीन कर लेगा. प्रबंधन अगर ईमानदार हुआ तो वह तुरंत आरोपों की जांच कराने में जुट जाएगा.

जाहिर है, जांच के दौरान रिपोर्टर को फोर्स लीव पर घर बिठा दिया जाएगा. उससे कहा जाएगा कि जब तक जांच पूरी न हो जाए, आप आफिस न आएं. लेकिन जब जांच में पता चलता है कि सारे आरोप बेबुनियाद थे और रिपोर्टर को फंसाने के मकसद से ठेकेदार ने आरोप लगाए थे तो शक के दायरे में आए रिपोर्टर की जान में जान आती है. पर वह कई महीने मानसिक यंत्रणा में गुजार चुका होता है. कुछ ऐसा ही मामला हुआ है गोविंद चौहान के साथ. वे अमर उजाला, जम्मू में कार्यरत थे. फिलहाल उनका तबादला अमर उजाला, चंडीगढ़ के लिए कर दिया गया है.

क्राइम बीट देखने वाले गोविंद चौहान पर एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया था. करीब चार महीने तक घर बैठे रहे गोविंद को बाद में प्रबंधन ने क्लीन चिट दे दी. इससे पहले इन चार महीनों में कोर्ट में मुकदमा चला. पुलिस ने जांच रिपोर्ट पेश की. हर जांच में ठेकेदार रिश्वत मांगने के कोई प्रमाण नहीं दे सका. अदालत में भी ठेकेदार यह साबित नहीं कर पाया कि गोविंद ने कब उन्हें फोन कर रिश्वत की मांग की थी.

सीनियर सब एडिटर गोविंद चौहान की अंततः जीत हुई. पिछले दिनों उन्हें अमर उजाला, नोएडा बुलाया गया और चंडीगढ़ जाकर काम शुरू करने को कहा गया. सूत्रों का कहना है कि गोविंद चौहान को अमर उजाला प्रबंधन ने पिछले चार महीनों का वेतन भी दिया है. बताया जा रहा है कि गोविंद तीन-चार महीने तक चंडीगढ़ में रहेंगे और उसके बाद उन्हें फिर वापस जम्मू भेज दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि गोविंद चौहान पर जम्मू में दो बार हमले हो चुके हैं. ऐसा उनकी रिपोर्टिंग के कारण हुआ. पुलिस का भी कहना है कि गोविंद चौहान पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं.

Click to comment

0 Comments

  1. R.K.Singh

    June 7, 2010 at 11:34 am

    emandaro ko etani saja kam hi ……mari be kuch ashi he kahani hai…..R.K.Singh TV reporter….:'(

  2. Haresh Kumar

    June 7, 2010 at 1:51 pm

    इस देश में कदम कदम पर धोखेबाज और मतलब परस्त लोग रहते हैं। अगर आपने उनके गलत कार्यों को उजागर किया तो वे आपकी रातों की चैन और दिन का नींद हराम कर देंगे। उनके लिए झूठे मुकदमा करना आम बात है। ईमानदार आदमी बच निकलता है, लेकिन कई बार वह टूट भी जाता है।

  3. daulat

    June 7, 2010 at 5:15 pm

    दरअसल मीडिया में बाजारवाद की घुसपैठ के बाद से पत्रकारिता में ईमानदारी से काम करना मुश्किल होता जा रहा है। गोविंद सऱीखे लोग आरोप लगाने वालों के ईजी टारगेट हैं। आरोप लगाने वाले की तो कोई इज्जत है नहीं, एक अच्छे भले ईमानदार पत्रकार को मानिसक यंत्रणा की सजा जरूर मिल गई। अखबार प्रबंधन को सिर्फ गोविंद को क्लीन चिट देकर ही मामले को नहीं छोड़ देना चाहिए, झूठा आरोप लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर ऐसा सबक सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई किसी ईमानदार पत्रकार पर झूठा आरोप लगाने का दुस्साहस न कर सके।

  4. firoz khan baagi

    June 11, 2010 at 8:02 am

    satya pareshan ho sakta hai parajit nahi .

  5. santosh gupta

    June 11, 2010 at 11:22 am

    aise me imandari ka matlab kya.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement