Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

खराब हालात में भी शानदार परिणाम : शोभना भरतिया

एचटी मीडिया ने आय में छह फीसदी की बढ़त दर्ज की : हिन्दुस्तान टाइम्स, मिन्ट जैसे राष्ट्रीय अखबारों की प्रकाशक कंपनी एचटी मीडिया लिमिटेड ने फिर से अच्छे तिमाही परिणाम जारी किए हैं। कंपनी ने जहां आय के क्षेत्र में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, वहीं इबिटा मार्जिन में भारी सुधार दर्ज किया गया है। रीडरशिप के हिसाब से भी कंपनी के सभी अखबारों ने तीसरी तिमाही के दौरान अच्छी बढ़त दर्ज की है। जारी परिणामों के अनुसार तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 6 फीसदी बढ़कर 3661 मिलियन रुपए हो गई है। इस आय के बढ़ने के मुख्य कारणों में प्रिंटिंग सेगमेंट की आय बढ़कर 168 मिलियन रुपए होने जा रहा है। इस सेगमेंट की आय 390 मिलियन रुपए से बढ़कर 508 मिलियन रुपए हो गई है।

<p align="justify"><strong>एचटी मीडिया ने आय में छह फीसदी की बढ़त दर्ज की : </strong>हिन्दुस्तान टाइम्स, मिन्ट जैसे राष्ट्रीय अखबारों की प्रकाशक कंपनी एचटी मीडिया लिमिटेड ने फिर से अच्छे तिमाही परिणाम जारी किए हैं। कंपनी ने जहां आय के क्षेत्र में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, वहीं इबिटा मार्जिन में भारी सुधार दर्ज किया गया है। रीडरशिप के हिसाब से भी कंपनी के सभी अखबारों ने तीसरी तिमाही के दौरान अच्छी बढ़त दर्ज की है। जारी परिणामों के अनुसार तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 6 फीसदी बढ़कर 3661 मिलियन रुपए हो गई है। इस आय के बढ़ने के मुख्य कारणों में प्रिंटिंग सेगमेंट की आय बढ़कर 168 मिलियन रुपए होने जा रहा है। इस सेगमेंट की आय 390 मिलियन रुपए से बढ़कर 508 मिलियन रुपए हो गई है। </p>

एचटी मीडिया ने आय में छह फीसदी की बढ़त दर्ज की : हिन्दुस्तान टाइम्स, मिन्ट जैसे राष्ट्रीय अखबारों की प्रकाशक कंपनी एचटी मीडिया लिमिटेड ने फिर से अच्छे तिमाही परिणाम जारी किए हैं। कंपनी ने जहां आय के क्षेत्र में 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की है, वहीं इबिटा मार्जिन में भारी सुधार दर्ज किया गया है। रीडरशिप के हिसाब से भी कंपनी के सभी अखबारों ने तीसरी तिमाही के दौरान अच्छी बढ़त दर्ज की है। जारी परिणामों के अनुसार तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 6 फीसदी बढ़कर 3661 मिलियन रुपए हो गई है। इस आय के बढ़ने के मुख्य कारणों में प्रिंटिंग सेगमेंट की आय बढ़कर 168 मिलियन रुपए होने जा रहा है। इस सेगमेंट की आय 390 मिलियन रुपए से बढ़कर 508 मिलियन रुपए हो गई है।

कंपनी की विज्ञापन से आय भी तीन फीसदी बढ़कर 101 मिलियन रुपए हो गई है। यह आय बीती तिमाही में 2855 मिलियन रुपए रही है। पूर्व में यह 2780 मिलियन रुपए थी। कंपनी ने अपनी लागत में भारी कमी करते हुए और आय में बढ़त दर्ज कर इबिटा मार्जिन में भारी सुधार दर्ज किया है। यह बढ़कर 21 फीसदी हो गया है। साथ ही कंपनी ने शुद्ध लाभ के मोर्चे पर भी भारी सफलता दर्ज की है। कंपनी ने 128 मिलियन रुपए के नुकसान की तुलना में इस बार 358 मिलियन रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। हिंदी बिजनेस को और मजबूत करने के लिए नई कंपनी का गठन भी किया है। कंपनी का मानना है कि इससे हिंदी व्यवसाय को और तेजी से बढ़ाया जा सकेगा।

कंपनी के शानदार परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी की चेयरपर्सन और निदेशक संपादकीय शोभना भरतिया ने कहा कि वैश्विक रूप से आर्थिक हालात अच्छे न रहने के बाद भी यह परिणाम शानदार हैं। कंपनी ने इस दौरान अपना विस्तार किया, आधारभूत ढांचे को मजबूत किया और अपने कारोबार को बेहतर तरीके से संचालित किया। इन सबका परिणाम है कि वित्तीय प्रदर्शन अच्छा रहा है। एचटी का रीलांच सफल रहा और यूथ ने इसे हाथों-हाथ लिया है। मिन्ट इस दौरान देश के दूसरे सबसे बड़े बिजनेस डेली के रूप में उभरा और यह अब देश में छह जगहों से निकल रहा है। साथ ही रेडियो व्यवसाय भी और मजबूत हो रहा है। कंपनी अपने हिंदी व्यवसाय पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इस पर और ध्यान देने के लिए कंपनी ने दिसंबर-09 में एक नई इकाई एचटी मीडिया वेंचर लिमिटेड का गठन किया है। सुश्री भरतिया ने आशा व्यक्त की कि कंपनी इन सब प्रयासों से सफलता के नए मापदंड तय करेगी। साभार : हिन्दुस्तान

Click to comment

0 Comments

  1. Kuldeep

    January 20, 2010 at 4:01 pm

    Yashwant ji, To ye mana jaye ki is bar HT aur HH ke workers ko increment milega !

  2. nirmal tiwari, rajasthan patrika

    February 8, 2010 at 10:29 am

    good work done

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement