Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

जम्मू से इंडियन एक्सप्रेस का प्रकाशन बंद

आरई अरुण शर्मा बना दिए गए ब्यूरो चीफ : सीनियर रिपोर्टर सरोज राजदान ने दिया इस्तीफा : कई मीडियाकर्मी बेरोजगार : कइयों का कांट्रैक्ट खत्म : देश में मीडिया मतलब इंडियन एक्सप्रेस. अखबार मतलब इंडियन एक्सप्रेस. इसी नामी-गिरामी और फायरब्रांड अखबार इंडियन एक्सप्रेस के जम्मू एडिशन को बंद कर दिए जाने की दुखद खबर आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस प्रबंधन ने जम्मू एडिशन बंद करने का फैसला लेने के बाद कश्मीर के पाठकों तक चंडीगढ़ एडिशन का अखबार भिजवाना शुरू करा दिया है. इंडियन एक्सप्रेस, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय संपादक अरुण शर्मा के बारे में सूचना है कि एडिशन बंद किए जाने के बाद प्रबंधन ने उन्हें जम्मू में ही इंडियन एक्सप्रेस के ब्यूरो का ब्यूरो चीफ बना दिया है. एक तरह से यह डिमोशन है लेकिन जब एडिशन ही नहीं रहा तो आरई का पद कैसे रह सकता है. ऐसे में आरई को ब्यूरो चीफ बनाकर एडजस्ट करना ही एकमात्र रास्ता था. 

आरई अरुण शर्मा बना दिए गए ब्यूरो चीफ : सीनियर रिपोर्टर सरोज राजदान ने दिया इस्तीफा : कई मीडियाकर्मी बेरोजगार : कइयों का कांट्रैक्ट खत्म : देश में मीडिया मतलब इंडियन एक्सप्रेस. अखबार मतलब इंडियन एक्सप्रेस. इसी नामी-गिरामी और फायरब्रांड अखबार इंडियन एक्सप्रेस के जम्मू एडिशन को बंद कर दिए जाने की दुखद खबर आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस प्रबंधन ने जम्मू एडिशन बंद करने का फैसला लेने के बाद कश्मीर के पाठकों तक चंडीगढ़ एडिशन का अखबार भिजवाना शुरू करा दिया है. इंडियन एक्सप्रेस, जम्मू-कश्मीर के स्थानीय संपादक अरुण शर्मा के बारे में सूचना है कि एडिशन बंद किए जाने के बाद प्रबंधन ने उन्हें जम्मू में ही इंडियन एक्सप्रेस के ब्यूरो का ब्यूरो चीफ बना दिया है. एक तरह से यह डिमोशन है लेकिन जब एडिशन ही नहीं रहा तो आरई का पद कैसे रह सकता है. ऐसे में आरई को ब्यूरो चीफ बनाकर एडजस्ट करना ही एकमात्र रास्ता था. 

आरई तो ब्यूरो चीफ बनाकर एडजस्ट कर लिए गए लेकिन सीनियर रिपोर्टर सरोज राजदान ने एडिशन बंद किए जाने के दुखद घटनाक्रम के बाद अपना इस्तीफा भेज दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी स्टाफ का जम्मू से तबादला किया जा रहा है और जो लोग कांट्रैक्ट पर थे, उनकी छुट्टी की जा रही है. फोटोग्राफर के रूप में इंडियन एक्सप्रेस, जम्मू के लिए कार्यरत अमरजीत सिंह का कांट्रैक्ट प्रबंधन ने खत्म कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस जैसे बड़े अखबार ने जम्मू से अपना कामकाज समेट लिया है तो इसका असर घाटी की पत्रकारिता पर पड़ना तय है. संवेदनशील लोग एक्सप्रेस समूह के इस फैसले से दुखी हैं. मीडियाकर्मी भी मायूस हैं.

उल्लेखनीय है कि जम्मू में इंडियन एक्सप्रेस ने 1997 में अपना एडिशन शुरू किया था. मुख्य अखबार के साथ आठ पेज का जेके न्यूजलाइन नामक लोकल पुलआउट भी निकलता था. एक साल बाद 1998 में इंडियन एक्सप्रेस ने स्थानीय अखबार हिमालयन मेल के साथ एक समझौता किया. इसके बाद एक्सप्रेस ने अपने लोकल पुलआउट को बंद कर समझौते के अनुसार मुख्य अखबार के साथ हिमालयन मेल देना शुरू कर दिया. 13 वर्षों बाद यह समझौता भी टूट गया. समझौता तोड़ने के बाद इंडियन एक्सप्रेस प्रबंधन ने जम्मू से अखबार के प्रकाशन को भी बंद करने का फैसला कर लिया.

अगर आपके पास भी मीडिया से जुड़ी कोई खबर है तो आप हम तक [email protected] या फिर [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं. आपके नाम और पहचान का कभी खुलासा नहीं किया जाएगा. 

Click to comment

0 Comments

  1. saurav dua

    January 29, 2010 at 6:41 am

    It had not stopped its going yet to jammu and its new adress is 23 b/c gandhi nagar jammu and Indian express will continue their operations in jammu

  2. madan manhas

    February 1, 2010 at 12:54 pm

    aree bhai 23b/c nahi 23a/c hai

  3. ruchi

    February 8, 2010 at 1:40 pm

    IT IS SHAME ON PRINT MEDIA THAT SO MANY PEOPLE HAVING SO MUCH OF EXP ARE AGAIN ON CROSS ROADS TODAY. Y ARUN SHARMA IS SPARED COZ HE KNOWS NOTHING.

  4. Arshad

    February 13, 2010 at 2:03 pm

    after Jammu, now its the time for IE’s Lucknow edition……….express management is planning to close down this edition also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement