इंडियन एक्सप्रेस प्रबंधन ने जम्मू एडिशन बंद करने के बाद अब यहां पर कार्यरत लोगों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है. ताजी सूचना के अनुसार जम्मू सेंटर में कार्यरत स्टाफ रिपोर्टर दीपक खजूरिया, आदित्यवीर सिंह, सब एडिटर अनुजा खुशू और श्रीनगर में कार्यरत फोटोग्राफर जावेद शाह को एक्सप्रेस प्रबंधन ने फाइनल नोटिस थमा दिया है. अब जम्मू में पूर्व रेजीडेंट एडिटर अरुण शर्मा, जो कि अब ब्यूरो चीफ बनाए जा चुके हैं, के साथ सिर्फ एक स्टाफर और एक स्ट्रिंगर ही बचा है.
सूत्रों का कहना है कि जम्मू के बाद एक्सप्रेस के श्रीनगर ब्यूरो में कार्यरत लोगों की छंटनी की शुरुआत कर दी गई है. फिलहाल फोटोग्राफर जावेद शाह को नोटिस दिया गया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस का जम्मू एडिशन बंद कर अखबार चंडीगढ़ से भेजे जाने का फैसला लिया गया. इसके बाद ही सीनियर रिपोर्टर सरोज राजदान ने अपना इस्तीफा भेज दिया. प्रबंधन ने कार्यरत लोगों में से कइयों का तबादला किया और कांट्रैक्ट वालों को आफिस आने से मना कर दिया.
अगर आपके पास भी मीडिया से जुड़ी कोई खबर है तो आप हम तक bhadas4media@gmail.com या फिर yashwant@bhadas4media.com के जरिए पहुंचा सकते हैं. अनुरोध करने पर आपके नाम और पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा.