इंडियन एक्सप्रेस, दिल्ली में बतौर प्रिंसिपल करेस्पांडेंट कार्यरत जेपी यादव के बारे में सूचना है कि उन्होंने प्रबंधन को इस्तीफे का नोटिस भेज दिया है. जेपी यादव 15 अप्रैल के आसपास टेलीग्राफ ज्वाइन करेंगे. टेलीग्राफ में उनका पद स्पेशल करेस्पांडेंट का होगा.
जेपी इंडियन एक्सप्रेस के साथ करीब पांच वर्षों तक रहे. उनका ज्यादा वक्त पटना में बीता. बाद में उन्हें दिल्ली बुला लिया गया था. जेपी ने करियर की शुरुआत इंडियन पोस्ट से की. बाद में वे एशियन एज और डेक्कन हेराल्ड होते हुए इंडियन एक्सप्रेस पहुंचे. इंडियन एक्सप्रेस में रहते हुए जेपी ने बिहार से संबंधित कई बड़ी स्टोरी की.
Comments on “जेपी यादव ने इंडियन एक्सप्रेस छोड़ा”
All The Best Sir.
Subhkamna and best of luck.
badhai ho sir
:-*wishing you all the best.
hope u will do always something better for goodness.