Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

‘साध्य’ : दिन में बड़ी-बड़ी बातें, रात में काकटेल पार्टी

दैनिक जागरण समूह का तीन दिनी वार्षिक सम्मेलन ‘साध्य 2009-10’ आगरा के मुगल होटल में कल से शुरू हो चुका है। दिन भर सम्मेलन चला। बड़े-बड़े लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें कीं। रात में सभी ने मिलकर काकटेल पार्टी को इंज्वाय किया। संगीत और मदिरा का मिला-जुला असर संपादकों और मालिकों को मदहोश करता रहा। इस बार सम्मेलन की केंद्रीय विषयवस्तु ‘कस्टमर कनेक्ट’ थी। सभी वक्ताओं ने मीडिया के बदलते दौर में कस्टमर से जुड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। किसी ने भी खबरों की धंधेबाजी, रिपोर्टरों से बिजनेस कराने, कलम की ताकत के लगातार कमजोर पड़ते जाने के मुद्दों को नहीं छुवा।

<p align="justify">दैनिक जागरण समूह का तीन दिनी वार्षिक सम्मेलन 'साध्य 2009-10' आगरा के मुगल होटल में कल से शुरू हो चुका है। दिन भर सम्मेलन चला। बड़े-बड़े लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें कीं। रात में सभी ने मिलकर काकटेल पार्टी को इंज्वाय किया। संगीत और मदिरा का मिला-जुला असर संपादकों और मालिकों को मदहोश करता रहा। इस बार सम्मेलन की केंद्रीय विषयवस्तु 'कस्टमर कनेक्ट' थी। सभी वक्ताओं ने मीडिया के बदलते दौर में कस्टमर से जुड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। किसी ने भी खबरों की धंधेबाजी, रिपोर्टरों से बिजनेस कराने, कलम की ताकत के लगातार कमजोर पड़ते जाने के मुद्दों को नहीं छुवा। </p>

दैनिक जागरण समूह का तीन दिनी वार्षिक सम्मेलन ‘साध्य 2009-10’ आगरा के मुगल होटल में कल से शुरू हो चुका है। दिन भर सम्मेलन चला। बड़े-बड़े लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें कीं। रात में सभी ने मिलकर काकटेल पार्टी को इंज्वाय किया। संगीत और मदिरा का मिला-जुला असर संपादकों और मालिकों को मदहोश करता रहा। इस बार सम्मेलन की केंद्रीय विषयवस्तु ‘कस्टमर कनेक्ट’ थी। सभी वक्ताओं ने मीडिया के बदलते दौर में कस्टमर से जुड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। किसी ने भी खबरों की धंधेबाजी, रिपोर्टरों से बिजनेस कराने, कलम की ताकत के लगातार कमजोर पड़ते जाने के मुद्दों को नहीं छुवा।

जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि जागरण का स्वरूप निरंतर बदल रहा है। यह बदलाव नितांत सकारात्मक है और पाठकों को इसका अहसास भी हो रहा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जेपीएल के सीएमडी एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि अपने कस्टमर से जुड़े रहने के कारण ही वैश्विक मंच पर हमें सराहना मिली है। हाल ही में हैदराबाद में हुई वर्ल्ड न्यूजपेपर्स एसोसिएशन की कांफ्रेंस में दैनिक जागरण की कामयाबी की कहानी को मिसाल के तौर पर पेश किया गया। मीडिया जगत के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन से यह सम्मान यूं ही नहीं मिला। यह हमारी कामयाबी का प्रमाण है।

दैनिक जागरण के संपादक संजय गुप्त ने पाठकों, श्रोताओं और दर्शकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें अपने क्लाइंट को चौंकाने की कला में महारत हासिल करनी होगी। आज के पाठक या क्लाइंट पहले की तरह निष्क्रिय नहीं हैं, बल्कि अतिरिक्त सक्रिय हैं। उन्हें रिझाना होगा। निदेशक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण अखबार और उसकी अन्य मीडिया इकाइयां बड़ी ताकत हैं। पाठकों ने दैनिक जागरण को जो स्नेह दिया है, वह हमारी दूसरी मीडिया इकाइयों को भी मिल रहा है।

जेपीएल के निदेशक धीरेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि हमारे साढ़े पाच करोड़ पाठक हमारी पूंजी हैं। इसी पूंजी के बल पर हम 13वीं बार नंबर वन बने हैं। उन्होंने कहा कि हम सब कुछ भले ही अच्छा न कर रहे हों, लेकिन काफी कुछ तो ऐसा कर रहे हैं, जिससे हम सबसे आगे और अलग मुकाम बना पाए हैं। निदेशक शैलेष गुप्त ने टीम में जोश भरते हुए कहा कि ठान लिया जाए तो क्या नहीं हो सकता। हम तीन दिन बाद यहां से लौटें तो 2010 के साध्य साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि ये न सोचें कि हमें विरासत में क्या छोड़ कर जाएंगे। सीएफओ आरके अग्रवाल ने कहा कि किसी भी अखबार की सफलता और उन्नति के लिए तथ्यों की रचनात्मकता के साथ-साथ पैसा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्थान की सफलता में हर सदस्य महत्वपूर्ण भूमिक अदा करता है।

Click to comment

0 Comments

  1. ajit

    January 15, 2010 at 11:57 am

    Yahshwant jee,
    Jagran walo ke li ek hi kahawat phit hai ” Nam Bade Aur Darshan Chote”. Din mai sanskar ki baate karne wale Jagran ke logo ki purani adat Raat hote hi Bhog vilash mai doob jana hai. Raat mai inhe daroo ke alawe aur bhi kai cheese jalti hai….

  2. S.K. Upadhyay

    January 15, 2010 at 1:39 pm

    Muh Mein Ram Bagal Mein Rum

  3. chandan goswami

    January 16, 2010 at 3:11 am

    yaho asli checra hei kuch media karmieo ka.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement