Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा – जेठमलानी

: जातीय जनगणना के खिलाफ विशाल मार्च : जातिवाद फैलाना देशद्रोह- जाखड़ : जनगणना में जाति को शामिल करने के विरोध में “सबल भारत” द्वारा संचालित “मेरी जाति हिंदुस्तानी आंदोलन” ने आज विशाल मार्च का आयोजन किया. सैकड़ों, छात्र , लेखकों, पत्रकारों, बुद्घिजीवियों, उद्योगपतियों, किसानों ने बाराखंबा रोड से जंतर-मंतर तक मार्च किया.

<p style="text-align: justify;">: <strong>जातीय जनगणना के खिलाफ विशाल मार्च : जातिवाद फैलाना देशद्रोह- जाखड़</strong> : जनगणना में जाति को शामिल करने के विरोध में "सबल भारत" द्वारा संचालित "मेरी जाति हिंदुस्तानी आंदोलन" ने आज विशाल मार्च का आयोजन किया. सैकड़ों, छात्र , लेखकों, पत्रकारों, बुद्घिजीवियों, उद्योगपतियों, किसानों ने बाराखंबा रोड से जंतर-मंतर तक मार्च किया.</p>

: जातीय जनगणना के खिलाफ विशाल मार्च : जातिवाद फैलाना देशद्रोह- जाखड़ : जनगणना में जाति को शामिल करने के विरोध में “सबल भारत” द्वारा संचालित “मेरी जाति हिंदुस्तानी आंदोलन” ने आज विशाल मार्च का आयोजन किया. सैकड़ों, छात्र , लेखकों, पत्रकारों, बुद्घिजीवियों, उद्योगपतियों, किसानों ने बाराखंबा रोड से जंतर-मंतर तक मार्च किया.

इस मार्च का नेतृत्व आंदोलन के सूत्रधार डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने किया. मार्च में भाग लेने वाले अनेक राष्ट्रीय ख्याति के लोग नारे लगाते जा रहे थे कि “सौ बातों की बात यही, जनगणना में जात नहीं”, “जनगणना में जात नहीं, भारत को तू बांट नहीं”, “भारतमाता की यह बानी, मेरी जाति हिंदुस्तानी” आदि. मार्च का समापन जंतर-मंतर पर हुआ. जंतर-मंतर पर एक विराट सभा हुई.

सभा में विशेष रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता, जाने-माने अधिवक्ता तथा राज्यसभा सांसद श्री राम जेठमलानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यपाल श्री बलराम जाखड़, प्रसिद्घ पत्रकार टाइम्स आफ इंडिया के पूर्व मुख्य संपादक डॉ. दिलीप पडगांवकर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री आरिफ मो. खान, भारत के पूर्व ज्वाइंट चीफ आफ इंटेलिजेंस श्री आर के खंडेलवाल, राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व राज्यसभा सांसद श्री महेशचंद्र शर्मा, पूर्व राजदूत श्री जगदीश शर्मा, प्रसिद्घ नृत्यागंना सुश्री उमा शर्मा, प्रसिद्घ समाजसेवी श्रीमती अलका मधोक एवं फिल्म मेकर डॉ. लवलीन थडानी, जैन मुनि डॉ. लोकेशचंद्र, ईसाई नेता श्री फ्रांसिस आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता आंदोलन के सूत्रधार डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने की.

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता तथा भाजपा के सांसद श्री राम जेठमलानी ने कहा कि मैं इस आंदोलन का पुरजोर समर्थन करता हूं तथा इस आंदोलन के लिए मैं अपने रक्त की अंतिम बूँद तक बहाने को तैयार हूं. हमारे देश को गुलाम बनाए रखने के लिए जाति का आधार ही अंग्रेजों का मुख्य हथियार था. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राबर्ट क्लाइव ने ईस्ट इंडिया कंपनी को लिखे अपने पत्र् में कहा था कि हम भारत में खुश हैं, हमारी ताकत तथा व्यापार दिन प्रतिदिन मजबूती से बढ़ रहा है, क्योंकि भारत के लोग जाति के नाम पर बंटे हुए हैं.

श्री बलराम जाखड़ ने कहा कि जनतंत्र में हम सभी को अपनी बात कहने का हक है. भारत की अखंडता एवं एकता की रक्षा हमारा धर्म है. हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे देश बंटे. जनगणना में जाति को शामिल करना देशद्रोह के समान है. यह सबसे बड़ा कुकर्म है. इससे बड़ा बुरा काम कोई और नहीं हो सकता.

जुलूस में भाग ले रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिलीप पडगांवकर ने कहा कि जातिगत बातें मात्र वोट बैंक की राजनीति के लिए है. हमारे लिए देश का संविधान सबसे प्रमुख है और गणतंत्र को बचाने के लिए जातीय जनगणना का विरोध करना आवश्यक है. संविधान में स्पष्ट कहा गया है कि जाति, धर्म के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए. आंबेडकर का अंतिम भाषण सभी को पढाया जाना चाहिए, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि कोई भी जातीय-भेदभाव नहीं होना चाहिए.

देश के पूर्व राजदूत जगदीश शर्मा ने कहा कि जातीय आधार पर देश को बांटने की कोशिश भारत को सारी दुनिया में बदनाम कर देगी. भारत की सेना इसीलिए महान मानी जाती है कि उसका आधार जाति नहीं, राष्ट्र है. भारत के पूर्व जाइंट चीफ आफ इंटेलिजेंस आर. के. खंडेलवाल ने कहा कि देश को जोड़ने के लिए गांधीजी ने हिन्दु-मुस्लिम एकता का काम किया था. आज हम जातिगत बंटवारा कर के देश को कहां ले जा रहे है? पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री आरिफ मो. खान ने कहा कि जातीय गणना बिल्कुल अवैज्ञानिक है. इसके आधार पर गरीबों का नहीं, कुछ जातियों की मलाईदार परतों का ही भला हो सकता है.
रैली को संबोधित करते हुए जैन मुनि लोकेशजी ने कहा कि जाति से बड़ा हमारा राष्ट्र है. यदि राष्ट्र एक और अखंड रहा तो हम रहेंगे, वर्ना हम ही कहां रह पाएंगे. दलित ईसाई नेता फ्रांसिस ने कहा कि जाति एक घातक बीमारी है. हम सब एक हैं. जातिगत आधार पर कोई भेदभव नहीं होना चाहिए.

इस मौके पर प्रसिद्घ कलाकार उमा शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अलका मधोक और श्रीमती लवलीन थडानी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन आंदोलन के सूत्रधार डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने किया. श्री अशोक कावडि़या ने मुख्य अतिथियों और जुलूस में भाग लेनेवाले साथियों को धन्यवाद दिया.

(मीडिया प्रभारी अशोक कावडिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. शशि भूषण

    July 28, 2010 at 1:16 pm

    एक बात समझ में नहीं आई कि इस आन्दोलन में जितने लोग शामिल हुए हैं, वे सब अपने नाम में जाति का पुछल्ला चिपकाए हुए है। अगर वाकई वो जात-पात के आधार पर बांटने के खिलाफ है तो पहले अपने नाम से जातिबोधक शब्द तो चेंज करें। ये तो दोगलापन का हाई क्लास नमूना है।

  2. SUJIT THAMKE

    August 18, 2010 at 9:08 am

    AGAR TUM CASTE JANGANANA KE KHILAF HAI TO JETHMANALI USKI BETI EK DALIT LADKO KO DE SAKTE HAI KYA ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement