Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी

अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं…. कोई शक़-शुबहा नहीं। मौर्य टीवी बिहार-झारखंड का नंबर वन चैनल बन गया है। पिछले हफ्ते भी मौर्य टीवी नंबर वन था, मगर हमने एक प्रश्नचिन्ह के साथ उस ख़बर को प्रकाशित किया था। बहुत सारे पाठकों ने भी मौर्य टीवी की इस छलाँग पर संदेह ज़ाहिर किया था।

अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं…. कोई शक़-शुबहा नहीं। मौर्य टीवी बिहार-झारखंड का नंबर वन चैनल बन गया है। पिछले हफ्ते भी मौर्य टीवी नंबर वन था, मगर हमने एक प्रश्नचिन्ह के साथ उस ख़बर को प्रकाशित किया था। बहुत सारे पाठकों ने भी मौर्य टीवी की इस छलाँग पर संदेह ज़ाहिर किया था।

मगर सच्चाई आख़िर सच्चाई होती है.. उसे प्रमाण की ज़रूरत नहीं होती। मौर्य टीवी ने मजबूत कंटेंट के दम पर कुछ ही महीनों में एक बार फिर साबित कर दिया कि वह नंबर वन है। टीआरपी की दौड़ में मौर्य टीवी प्रतिद्वंदी चैनलों से और भी आगे निकल गया है।

बुधवार को आई रिपोर्ट में मौर्य टीवी की जीआरपी बढ़कर 32 हो गई है और वह क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय दोनों कैटेगरी में टॉप पर है। नंबर दो पर स्टार न्यूज़ है। उसकी जीआरपी 25 है। क्षेत्रीय चैनलों में इस बार नंबर दो पर महुआ न्यूज़ है। महुआ ने ईटीवी को पछाड़कर ये स्थान हासिल किया है। ईटीवी 15 जीआरपी के साथ पाँचवे स्थान पर है। साधना और सहारा क्रमश तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

केवल छह महीने के छोटे से अंतराल में मौर्य टीवी की इस शानदार कामयाबी के पीछे उसका जानदार कंटेंट है। ग़ौरतलब बात ये है कि वह भूत-प्रेत की पत्रकारिता नहीं कर रहा और न ही चमत्कार या अश्लीलता परोस रहा है। मौर्य टीवी पर सनसनी भी नहीं परोसी जा रही। वह परिपक्व पत्रकार की तरह ख़बरें और कार्यक्रम दिखा रहा है। उसकी प्रोग्रामिंग में इतना दम है कि दर्शक उसके मुरीद होते जा रहे हैं। हाल में लाँच किए गए राजनीति-खेल सत्ता का, बात बोलेगी, हम सब और बाहुबली का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।

लेकिन असली गुल खिलाया है राजनीति-खेल सत्ता का ने। सोमवार से शुक्रवार तक हर रात 8 बजे दिखाए जाने वाले इस कार्यक्रम ने बिहार को राजनीति प्रेमी दर्शकों को बाँध लिया है। इसी कार्यक्रम में टीम सीवोटर से करवाया गया महासर्वे भी दिखाया जाता है। टीम सी-वोटर ने बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा सर्वे किया है। इसमें सभी 243 विधानसभा सीटों के करीब 11 हजा़र लोगों से विभिन्न मुद्दों पर बात करके निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं और इन्हें दिखाने के साथ-साथ चर्चा भी की जा रही है।

बहरहाल, मौर्य टीवी के आगे निकलने के साथ प्रतिद्वंद्वी चैनलों में बेचैनी बढ़ गई है और वे भी उसकी प्रोग्रामिंग का तोड़ निकालने में जुटे हुए हैं। चुनाव के पहले टीवी इंडस्ट्री में मौर्य टीवी की कामयाबी के साथ शुरू हुआ घमासान अब तेज़ होता जाएगा…ऐसे में मौर्य टीवी नंबर वन की कुर्सी पर कब तक काबिज़ रह पाता है ये देखना दिलचस्प होगा।

जीआरपी- मौर्य टीवी- 32, स्टार न्यूज़- 25 महुआ न्यूज़- 23, आईबीएन7- 22, सहारा समय बिहार झारखंड- 21, साधना न्यूज़- 19, एनडीटीवी- 15, इंडिया टीवी- 15, जी टीवी- 15, ईटीवी-15, आज तक-9

Click to comment

0 Comments

  1. ek repoter begusarai

    July 28, 2010 at 1:16 pm

    ya to hona hi tha

  2. raj kaushik

    July 28, 2010 at 1:19 pm

    iska credit director mukesh ji ko jata hai. badhai- raj kaushik.
    resident editor – dla
    9811449246

  3. AKNKIT

    July 28, 2010 at 1:29 pm

    ek saal me quatil ne etv ka head banke khabaron ko jis tarah becha hai, uska khamiyaja to etv ko bhugatana hi hai, mourya ki aandhi me buh jayega etv,mukesh ji ke kabiliyat par kisi ko aashcharya nahin,
    patna electronic media ka naya hub banke ubharega aur aryan bhi shandar saflata prapt karaga,,,

  4. Himanshu

    July 28, 2010 at 1:49 pm

    finally…Yashwant ji ne bhi man liya ki maurya no 1 hai..aur sach ki jeet hui..aur jinhone bhi peechel hafte sawaal uthaya tha wo bhi man gaye honge ki Bihar aur Jharkhand ka no 1 channel kon hai…..Ab maurya ke aandhi me sab beh jayenge….keep it up maurya!!

  5. INAMUL HAQUE

    July 28, 2010 at 3:42 pm

    महोदस आप कह रहे है की मौर्य टीवी क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय दोनों कैटेगरी में टॉप पर….लेकिन मै आप के इस बात से इत्तफाक नहीं रखाता……आप किलयर करेंगे की राष्ट्रीय स्तर पर कैसे न. वन पर है……………..

  6. dhirendra kumar

    July 28, 2010 at 4:29 pm

    abhi to kumne muththi bhar zamen napi hai..Asman napna baki hai…dekhte jaiye humare samne content or news dono level pe koi nahin tikega….hum khabar ko dikhte hi nahi jitee bhi hai…logo ne isi soch ko tarjih di hai

  7. Preetam

    July 28, 2010 at 5:29 pm

    Hmmmmmmmm………………..

    Yeh To Hona Hi Tha.

    The team which is lead by the leader like Mr.Mukesh shines always like this.And will continue shining…………

  8. pushkar

    July 28, 2010 at 5:42 pm

    बेशक कामयाबी का सेहरा… मौर्य के चाणक्य मुकेश जी के नाम सजना चाहिए… वे बिहार के प्रबुद्ध दर्शकों को जो सामाग्री प्रस्तुत कर रहे हैं.. कोई चैनल बौद्धिकता के उस स्तर पर जाकर नहीं सोच रहा… लेकिन साहित्यप्रेमी संकोची और संक्लपाव मुकेश जी ने टीवी इतिहास के कई मिथकों को तोड़कर रख दिया है।
    बहरहाल ये ‘चाणक्य’ मुकेश जी के चंद्रगुप्तों की मेहनत का ही नतीजा है कि मौर्य से मुकाबला दूसरे के लिए बहुत मुश्किल हो गया.. यहां इन चंद्रगुप्तों का नाम नहीं भूलना चाहिए
    . सुनील पाण्डेय (इनपुट हेड), प्रेम कुमार (आउटपुट हेड), धर्मेंद्र, प्रभात पाण्डेय, रविरंजन, कुमार राकेश विनय कुमार, इरफान आलम, धीरेंद्र कुमार, आशुतोष चंद्रा, रविरंजन, ऋषि, आजाद (क्राइम) और एंकर विशाल । एडिटोरियल के इन दिग्गजों की मेहनत के अलावा वीडियो एडिटिंग सेक्शन के लोगों ने इस चैनल को ये मुकाम दिलाया है। दूसरे चैनलों वाले नींद से जागो… लेकिन लग तो ऐसा रहा है कि तुम्हारे जागने तक मौर्य शिखर पर आसन ही जमा लेगा।

  9. मनतोष सिंह

    July 28, 2010 at 6:27 pm

    मौर्य ने उस मुकाम को हासिल किया है, जिसका वो हक़दार है………इसमें कोई दो राय नहीं कि इसमें मुकेश कुमार का योगदान अतुल्य है। इनके अलावे इस चैनल को यहां तक पहुंचाने में एक ऐसी टीम का बहुमुल्य योग्दान है, जो कहीं दिखता नहीं, कहीं सुनाई नहीं पड़ता…. बस, अपने कामों के प्रति निष्टावान रहते हुए सतत चलते रहता है। मैं उनमें से कुछ का नाम जानता हूं , जिनकी चर्चा मैं जरूर करना चाहूंगा……डीएम राजेश, रजनीश सिंह, अंकुर झा, विजय झा, चिरंजीवी, निशांत, रजनीश कुमार, अश्विनी, अनामिका, आदित्य झा, हिमांशु शेखर, नवीन झा, विनय पांडे, नयन और अचल । इन सबों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं——

  10. SACH KI JEET

    July 28, 2010 at 6:33 pm

    THINGS CAN BE MANAGED,BUT TRUTH CAN NOT BE SUPRESSED.YOU CAN MAKE FOOL OF A BUSINESSMAN WHO IS NOT FAMILIAR WITH MEDIA BUT HOW LONG?STOP THE PAID NEWS BUSINESS & STOP MANAGING THINGS THROUGH SOCIALISING.MAURYA IS NO1 ACCEPT THIS AS A TRUE MEDIA PERSON

  11. arun sathi

    July 29, 2010 at 4:06 am

    ईमानदार कोशिश से सफ़लता मिलती ही है.

  12. कलम का पुजारी

    July 29, 2010 at 7:51 am

    पहले तो चैनल के नंबर वन होने पर मुकेश जी को लख-लख बधाईयां……मुकेश जी चाणक्य हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। चंद्रगुप्तों की संख्या इतनी अधिक है कि सब का नाम देना संभव नहीं है….फिर भी किसी भी प्रोग्राम को सुंदर बनाने में एडिटिंग सेक्शन का विशेष योगदान होता है। ईस्ट और वेस्ट धीरज इज वेस्ट……जी हां, ये जुमला बिलकुल सटीक बैठता है मौर्य टीवी के धुरंधर एडिटर धीरज सिंह पर। बाहुबली, जुर्म का जाल और प्रोमो की विशेष एडिटिंग इनके द्वारा ही की जाती है…..कैमरामैन सेक्शन का भी महत्वपूर्ण योगदान है मौर्य टीवी को नंबर वन बनाने में……साथ ही वो सारे कर्मचारी जो इस संस्थान से जुड़े हुए हैं, उनका भी खासा योगदान है चैनल को आगे बढ़ाने में……..आगे भी चैनल नंबर वन की दावेदारी बनाए रखेगी…….यही दुआ है मेरी रब से………. [b][/b]

  13. Prem Kumar

    July 29, 2010 at 8:10 am

    मौर्य का नम्बर वन होना अनायास नहीं है…श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में लगातार एक सही सोच के साथ जो एक के बाद एक न्यूज़ और प्रोग्राम शुरू हुए, उन्होंने धीरे-धीरे जो मज़बूत टीम बनायी और ग़लत को हमेशा आईना दिखाया…और भी ऐसे ही कई तथ्य हैं जिसकी बदौलत मौर्य नम्बर वन पायदान पर है…दरअसल ये दूसरे चैनलों को स्वस्थ पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित करेगा…नम्बर वन, टू, थ्री कोई इतनी बड़ी बात नहीं होनी चाहिए कि ये पत्रकारिता के उसूलों पर भारी पड़ जाए। मौर्य ने यही सीख बाकी चैनलों को दी है…मौर्य की पूरी टीम इस मौके पर गदगद है..होना भी चाहिए क्योंकि टीम ने आदरणीय प्रकाशझा के सपने को साकार कर दिखाया है।

  14. एक दर्शक

    July 29, 2010 at 12:14 pm

    मौर्या के नंबर होने वन पर इतनी खुशी क्यूं जाहिर कर रहे है यशवंत जी.. आपने कभी महुआ के बारे में तो इतनी अच्छी अच्छी बाते नही लिखी , जबकी महुआ का बिहार झारखंड में नंबर रहने का इतिहास है.. कही आप भी पेड पत्रकारिता के शिकार तो नही हो गये.. मुझे मौर्या के नंबर होने में या फिर उसके टीम मेंबर्स के काबिलियत पर कोई शक नही है- मेहनत करने वाला हमेशा आगे बढ़ता है … लेकिन आश्चर्य है आपके इस एकतरफ़ा रवैया पर..

  15. प्रमोद चौहान

    July 29, 2010 at 12:52 pm

    ये तो होना ही था आप इतिहास उठाकर देख लिजिए. मुकेश जी ने जिन जिन चैनलों को लांच किया कुछ ही अर्से में वे शिखर पर पहुंच गए.मुझे याद है कि सुबह- सवेरे में मुकेश जी राजनीति और साहित्य चर्चा कितनी अधिक लोकप्रिय थी, वहां दर्शकों के इतने पत्र आते थे कि उन्हें बोरियों में भरकर लाना पडता था..डीडी टू के फिलहाल प्रोग्राम में ही शायद ही कोई ऐसा महीना जाता था जब वो किसी नए सिगमेंट को लांच करने या नया करने की नहीं सोचते थे.. सहारा में भी मध्यप्रदेश चैनल लांच करने के कुछ ही अर्से के बाद शिखर पर पहुंच गया था.. मुझे याद है कि उमा भारती ने बहुमत हासिल करने के बाद खुद कहा था कि मुकेश को पहला इंटरव्यू दूंगी और ये इंटरव्यू भोपाल से लाइव हुआ जिसमें उमा भारती और मुकेश जी की ऑन एयर ऐसी बहस हुई जो सबको बखूबी याद है..फिर मुकेश जी ने दिल्ली एनसीआर का एसवन चैनल लांच किया और ये चैनल भी जब तक मुकेशजी रहे दिल्ली का नंबर वन चैनल रहा.. बीच में वीओआई के भी कई चैनल मुकेशजी ने लांच किए.. और अब मौर्य टीवी को इस मुकाम पर पहुंचाया.. सही में कोई आर्श्चर्य नहीं हुआ .. क्योंकि ये तो होना ही था और आगे भी होता रहेगा .. मुकेशजी बहुत बहुत बधाई ..
    प्रमोद चौहान

  16. amit kumar

    July 29, 2010 at 12:53 pm

    ये अल्पकालिक और तात्कालिक खुशी की बात हो सकती है..लेकिन जिंदगी के छोटे लम्हों का भी जश्न मनाना चाहिए….दुनिया के हर धर्म और हर संस्कृति ने उगते सूरज को ही सलाम किया है…हमे पता है कि जो उगा है..वो डूबेगा ही…क्या सिर्फ इसी के भरोसे मनुष्य रात का दिया बुझाकर दिन का स्वागत नहीं करे….उन्नति तथा अवनति प्रकृति नियम एक अखंड है..चढ़ता प्रथम जो व्योम पर गिरता वहीं मार्तंड है…ये प्रकृति का नियम है इसका स्वागत होना चाहिए..आईए पहली और छोटी सपलता को जी भर कर जिएं…आखिर हमने दिया जलाकर रोशनी किया है..मेहनत का फल है..गिरने के डर से दौड़ने का भय त्याग दे….

  17. ek pathak

    July 30, 2010 at 12:00 pm

    यशवंत जी, प्रणाम.
    अगर यह स्टोरी आपने केवल हमारी याददाश्त परखने के लिए लिखी है तो हम बताना चाहेंगे की आपका लेख ‘बंद करो टैम वाले टामियों की भौं भौं ‘ हमारे जेहन में अबतक है. हो सकता है शीर्षक कुछ और हो लेकिन स्टोरी का सार यह था की टैम वाले पक्षपात कर रहे हैं और टीआरपी किसी चैनल की लोकप्रियता का पैमाना नहीं हो सकता.तब आपने यह ऐलान भी किया था की आप अपने पोर्टल पर टीआरपी जैसी प्रायोजित और नकली प्रतिस्पर्धा की चर्चा भी नहीं करेंगे.मैं खुद भी टैम के आंकड़ों और उनके द्वारा तय किये गए वरीयता क्रम से,यह सब तय करने के उनके तरीके से कभी सहमत नहीं रहा.सो तब आपकी वह बात मुझे खूब भली लगी थी.हालांकि यह कष्ट जरुर हुआ था की टैम वाले भी कोई कारोबार ही कर रहे हैं.तरीका और अभीष्ट आपकी तुलना में हो सकता है थोड़ा दूषित हो, लेकिन उनके लिए टामी जैसी उपमा मुझे उचित नहीं लगी थी.लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रया नहीं जताई क्योंकि मुझे लगा यह आपके आक्रोश की सहज अभिव्यक्ति का तरीका है.लेकिन पिछले दो हफ़्तों से बिहार की टीआरपी और इसमें मौर्य टी वी के नंबर वन आने की रिपोर्टिंग जिस अंदाज में आप कर रहे हैं, मैं काफी भयभीत हो गया हूँ.पहला भय तो मेरे मन में आपके प्रति स्थापित आस्था के खंडित होने का है.दूसरा डर यह है की अगर किसी ने आपके बारे में भी वैसी ही राय जाहिर कर दी जैसा की आपने टैम वालों के बारे में जाहिर कर दी तो आपका तो पता नहीं, मुझे बहुत बुरा लगेगा.हो सकता है टैम के बारे में आपकी पुरानी रिपोर्टिंग मुझे याद रही आपको याद न रही हो.तो भी अनुरोध होगा की अपने पाठकों को बता दें की आपने तब गलती की थी या अब गलती कर रहे हैं.

    एक अनुरोध मुकेशजी से भी है.यशवंत भाई की रिपोर्टिंग के बाद जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उससे मैं सशंकित हो गया हूँ.सबने अमूल के कई डिब्बे खाली करते हुए यह चर्चा जरुर की है की आप जहां जहां रहे वहाँ वहाँ अपनी छाप छोडी. जिस संस्थान में रहे उसे बुलंदियों पर पहुंचाया. लेकिन किसी ने यह नहीं बताया की हर जगह से आप कैसे, किसकी वजह से और किन वजहों से निकले.आप मेरा यकीन करें उन तमाम बुरी घटनाओं के पीछे आपके अमूल धारी चेले भी रहे हैं.

    यशवंत भाई और मुकेश जी दोनों बड़े दिलवाले हैं और मेरी प्रतिक्रया में कोई बात नाराज करनेवाली हो तो भी वे मुझे क्षमा करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है.वैसे भी इसे छापना या न छापना तो यशवंत भाई के हाथ में ही है. आखिर में मैं खुले दिल से स्वीकार करता हूँ की मौर्य बिहार में अच्छा कर रहा है, झारखण्ड में इसकी स्थिति बेहतर नहीं है लेकिन अगर मुकेश जी थोडा ध्यान देंगे तो शायद हालत बदल सके. शुभकामनाएं.

  18. punit bhargava

    July 30, 2010 at 3:11 pm

    Maurya Tv ki puri team ko badhai. Apni launching se hi maurya tv class ka channel raha aur no.1 ki ranking k baad to channel ne sabit kiya ki maurya tv CLASS KE SATH MASS KA BHI CHANNEL hai. Dono merit ek sath bahut hi kum news channel me hain. Ho bhi kyon na, Mukesh Jee ki leadership ka kamaal hai. Mukesh Jee me apni class k sath mass ko appeal karne ki quality hai. No.1 tak pahunchane me Channel k 2nd man Sunil Pandey ka bhi yogdaan hai. Jab se Sunil Pandey ne Channel join kiya hai, lagatar TAM ranking badhati ja rahi hai. Etv Bihar aur fir Sahara Bihar k NE rah chuke pandey jee ke ‘never say die’ approach ko kaun nahin janta.
    Mukesh jee aur Sunil jee ko badhai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement