टीवी100, देहरादून से प्रवीण कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. उन्होंने अपनी नई पारी देहरादून में ही जैन टीवी के साथ शुरू की है. उन्हें यहां प्रिंसिपल करेस्पांडेंट बनाया गया है. प्रवीण इसके पहले एमएच1 और वीओएन को वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. रिपोर्टिंग के साथ वे एसाइनमेंट भी देखेंगे.
Tag: maurya tv
संजय ने मौर्य टीवी एवं दीपक ने अमर भारती ज्वाइन किया
मौर्य टीवी उत्तर प्रदेश में अपने विस्तार का काम शुरू कर दिया है. इसके लिए भर्तियां भी की जा रही हैं. खबर है कि संजय कुमार मौर्य टीवी से जुड़ गए हैं. उन्हें बनारस ब्यूरो का रिपोर्टर कम कोआरर्डिनेटर बनाया गया है. इस संदर्भ में चैनल हेड मनीष झा ने संजय कुमार के बनारस ब्यूरो के रिपोर्टर के रूप में जुड़ने की पुष्टि की. जब संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का ब्यूरो कोआर्डिनेटर बनाया गया है. संजय इसके पहले जनसंदेश, सीएनईबी, सनातन, संस्कार को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
लगातार सातवें सप्ताह मौर्य टीवी नम्बर वन
बिहार-झारखण्ड का सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज चैनल मौर्य टीवी लगातार सातवें हफ्ते भी क्षेत्रीय चैनलों में नम्बर वन की पोजिशन हासिल किये हुए है, जो किसी भी क्षेत्रीय चैनल के लिए एक रिकार्ड हैं। मौर्य टीवी के निदेशक मनीष झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बिहार और झारखण्ड के दर्शकों के सहयोग और प्यार का परिणाम है कि मौर्य टीवी लगातार सात हफ्ते से नम्बर वन की पोजिशन पर कायम हैं।
मौर्य टीवी पर प्रकाश झा की नई पेशकश- ”सुनैना”
आज के दौर में जहाँ चारो तरफ अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल कायम है। उसमें मध्यवर्गीय परिवार से जुड़े एक आम ईमानदार इंसान को यह माहौल किन-किन मुश्किलों का सामना करवाता है, इसी पृष्ठ भूमि पर आधारित पर है धारावाहिक ”सुनैना”। इसे लिखा है चर्चित निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने। इसकी कहानी शुरू होती है सुनैना से, जो एक साधारण मध्य वर्गीय परिवार की लड़की है।
राकेश योगी होंगे मौर्य यूपी के हेड, पंकज ओहरी भी जुड़े
मौर्य टीवी यूपी की जिम्मेदारी सीएनईबी में इनपुट हेड रहे राकेश योगी को सौंपी गई है. राकेश योगी मौर्य यूपी को हेड करेंगे. वे लखनऊ में बैठेंगे. वे कल से विधिवत अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. पंकज ओहरी को लखनऊ ब्यूरो कोआर्डिनेटर बनाया गया है. राकेश योगी की गिनती तेज तर्रार पत्रकारों में होती है.
श्रीपाल पांडेय की विदाई, धीरेंद्र, राजीव, अभिषेक एवं मुकेश का तबादला
दैनिक जागरण, गोरखपुर के प्रसार प्रबंधक श्रीपाल पांडेय को प्रबंधन ने हटा दिया है. श्री पांडेय जागरण, गोरखपुर की लांचिंग से ही जुड़े हुए थे. कल प्रबंधन ने उनकी विदाई का फरमान जारी कर दिया. उन्हें हटाए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वे कहां से अपनी नई पारी शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बिहार में मौर्य टीवी फिर नम्बर वन
बिहार झारखण्ड का न्यूज चैनल मौर्य टीवी ने फिर से क्षेत्रीय चैनलों में नम्बर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। मौर्य टीवी के निदेशक मनीष झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बिहार और झारखण्ड के दर्शकों के सहयोग और प्यार का परिणाम है कि मौर्य टीवी ने फिर से एक बार नम्बर वन की पोजिशन हासिल की है। इसके लिए उन्होंने पूरे बिहार झारखण्ड के दर्शकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने चैनल के मित्रों को बधाई दी।
कृष्ण कुमार बने मौर्य टीवी में सीनियर प्रोड्यूसर
न्यूज एक्सप्रेस से इस्तीफा देने वाले प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार कन्हैया ने अपनी नई पारी पटना में मौर्य टीवी से शुरू की है. उन्हें यहां सीनियर प्रोड्यूसर बनाया गया है. पिछले दिनों न्यूज रूम में हुए विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. ये पिछले दस सालों से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं.
मौर्य के स्ट्रिंगर के खिलाफ बल्ब और आम चोरी का मुकदमा
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फारबिसगंज जिले में तैनात मौर्य टीवी के स्ट्रिंगर फरहत शब्बीर पर एक उद्यमी ने चोरी तथा धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. फर्टीलाइजर कम्पनी के मालिक शम्भू गोयल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि फरहत ने उनके घर से म्यूजिक सिस्टम, बल्ब, पेड़ से आम और ऐसे ही कुछ सामान चुरा ले गए हैं.
‘चलते-चलते’ में नवेंदु इस बार राहुल रॉय से बात करेंगे
: मौर्य टीवी पर दो नए धाराविहक शुरू होंगे : आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित धारावाहिक ‘बाहुबली’ को दर्शकों से मिले अपार प्यार को देखते हुए मौर्य टीवी प्रबंधन ने अब दो और नये धारावाहिकों को दिखाने का फैसला लिया है।
मौर्य टीवी पर दिखाई जायेगी हिन्दी व भोजपुरी फिल्में
बिहार झारखण्ड के सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज चैनल ”मौर्य टीवी” ने इंटरटेनमेन्ट के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाते हुए अब हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों को दिखाने का फैसला लिया है। इसके लिए मौर्य टीवी ने तकरीबन दो सौ हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों के प्रसारण के राइट्स खरीदे है। जिसमें चर्चित निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की फिल्में भी शामिल हैं।
संजय ने हिंदुस्तान, विनीत ने मौर्य टीवी ज्वाइन किया
दैनिक जागरण, देहरादून से संजय कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी हिंदुस्तान, गुड़गांव से शुरू कर रहे हैं. उन्हें यहां का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. संजय ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला, इलाहाबाद से की थी. इसके बाद दैनिक भास्कर, सोनीपत से जुड़ गए. इसके बाद अमर उजाला, देहरादून पहुंचे. फिर दैनिक जागरण ज्वाइन कर लिया था. संजय का क्राइम रिपोर्टिंग पर अच्छा पकड़ माना जाता है.
अमर उजाला के स्टेट ब्यूरोचीफ बाविंदर का तबादला, विनीता मौर्य टीवी पहुंची
अमर उजाला, शिमला में स्टेट ब्यूरोचीफ बाविंदर वशिष्ठ का तबादला धर्मशाला के लिए कर दिया है. ये पिछले पांच सालों से अमर उजाला के साथ जुड़े हुए हैं. इन्हें धर्मशाला में डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मौर्य से स्पोर्टस प्रोड्यूसर सैयद इरशाद का इस्तीफा
मौर्य टीवी, पटना से सैयद इरशाद हुसैन ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर कम स्पोर्टस प्रोड्यूसर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इरशाद एक साल पहले ही मौर्या से जुड़े थे. इन्होंने चैनल के लिए कई कार्यक्रम प्रोड्यूस किया. जिसमें रनभूमि, मौर्य स्पोर्टस, विश्वयुद्ध जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.
मौर्य टीवी से मैत्रैयी की छुट्टी
मौर्य टीवी से एंकर मैत्रैयी त्रिपाठी को हटा दिया गया है. वे मौर्य टीवी की लांचिंग से ही इसके साथ जुड़ी हुई थीं. बताया जा रहा है कि प्रबंधन मैत्रैयी के लगातार अनुपस्थित रहने से परेशान हो चुका था. इनके चलते कार्यक्रम प्रसारण को लेकर भी मुश्किलें आने लगी थी. जिसके बाद प्रबंधन ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
आर्यन छोड़ शिल्पी ने मौर्य ज्वाइन किया
आर्यन टीवी से शिल्पी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर थीं. इन्होंने अपनी नई पारी मौर्य टीवी के साथ शुरू किया है. इन्हें यहां भी एंकरिंग की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पी ने मौर्य टीवी से ही इंटर्न किया था. इसके बाद आर्यन चली गई थीं. दुबारा मौका मिलने पर वे वापस मौर्य लौट आईं.
मौर्य टीवी से विनय पाण्डेय का इस्तीफा
प्रकाश झा के चैनल मौर्य टीवी को एक और झटका लगा है. मौर्य टीवी के इनपुट में नम्बर दो की हैसियत रखने वाले डिप्टी न्यूज कोआर्डिनेटर विनय पाण्डये ने इस्तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी की शुरुआत शीघ्र लांच होने वाले चैनल न्यूज एक्सप्रेस के साथ करने जा रहे हैं. संभवत अगले कुछ दिनों में वे न्यूज एक्सप्रेस ज्वाइन कर लेंगे.
मौर्य टीवी ने दो एंकरों को बाहर का रास्ता दिखलाया
मौर्य टीवी प्रबंधन ने अपने दो एंकरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ये दोनों एंकर (नाम देना उन एंकर्स के हित में नहीं होगा) कुछ दिनों से निलम्बन झेल रहे थे। इन पर आरोप था कि इन्होंने चैनल से बाहर जो व्यवहार दिखलाया, वो न तो इनके पद के अनुरूप था…और न ही चैनल की मर्यादा के लिए शोभनीय।
मौर्या टीवी के दो एंकर गिरफ्तार, एक बर्खास्त!
पटना के मौर्या टीवी के दो एंकरों को कोतवाली थाना पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब दोनों एंकर शराब पीकर मौर्या लोक काम्प्लेक्स में हंगामा कर रहे थे. कहा जा रहा है कि मंगलवार को ये दोनों एंकर शराब पीकर मौर्यालोक में जब उटपटांग हरकत कर रहे थे तो उनकी हरकत देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोका. ऐसे में दोनों ने पत्रकारिता का रोब दिखाते हुए उनसे उलझ पड़े. बाद में दोनों ने भागने की कोशिश में एक रिक्शा में टक्कर मार दी.
बजने लगा मौर्य टीवी का बैंड, गिरा ग्राफ
बिहार के मौर्या टीवी के बारे में खबर है कि यह चैनल टीआरपी की दौड़ में तेजी से पिछड़ता जा रहा है. कभी नंबर वन पायदान पर पहुंच चुके इस चैनल की वर्तमान स्थिति बेहद खराब है. बताया जा रहा है कि मौर्य टीवी का ग्राफ पिछले चार हफ्तों से लगातार नीचे गिरता जा रहा है. इस हफ्ते तो वह 11वें नंबर पर पहुंच गया है. टैम के ताजातरीन आंकड़े ने मौर्य टीवी के प्रबंधन और पत्रकारों की नींद हराम कर दी है.
कुमार राजेश मौर्य टीवी से जुड़े
: प्रकाश झा ने शुरू किया अपना वीकली इंटरव्यू कार्यक्रम– ‘दिल की बात प्रकाश के साथ’ : पटना से खबर है कि मौर्य टीवी के साथ कुमार राजेश जुड़ गए हैं. इंडिया टीवी, आजतक समेत कई चैनलों में कुमार राजेश काम कर चुके हैं. कुमार राजेश साल भर पहले लाइव इंडिया में वरिष्ठ पद पर …
मुकेश, मौर्य और विदाई का मर्म
[caption id="attachment_18487" align="alignleft" width="85"]मुकेश कुमार[/caption]: बिहार जाकर इमोशनिया गए मुकेशजी : ये बिल्कुल अप्रत्याशित था. इसकी कतई उम्मीद नहीं थी कि पटना से इस तरह से विदाई मिलेगी. कई नौकरियाँ छोड़ीं और छोड़ते समय कई साथी भावुक भी दिखे. मगर मौर्य टीवी से विदा लेते समय इतने सारे लोग भावुक हो जाएंगे कि खुद को भी भावुक होने से रोक नहीं पाऊँगा, ये मैंने सोचा भी नहीं था। शायद ये लगभग साल भर तक एकजुट होकर काम करने और एक बड़ी उपलब्धि तक पहुँचने की सफलता से बनी निकटता का नतीजा थी।
मुकेश के इस्तीफे के बाद मौर्य को प्रभात पाण्डेय ने भी गुडबॉय कहा
: ‘क्यों डरें कि आगे क्या होगा, कुछ ना हुआ तो तजुर्बा होगा’ : मौर्य टीवी के डायरेक्टर पद से मुकेश कुमार के इस्तीफे के एलान के चंद मिनटों के अंदर ही संस्थान के तेजतर्रार प्रोड्यूसर प्रभात पाण्डेय ने भी इस्तीफा दे दिया है। प्रभात ने एचआर के साथ-साथ मुकेश कुमार के नाम इस्तीफे की कॉपी मेल कर दी है।
मौर्य टीवी से मुकेश कुमार का इस्तीफा
पटना से खबर है कि मौर्य टीवी के निदेशक और एडिटर इन चीफ मुकेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे करीब साल भर से मौर्य टीवी में थे. मुकेश कुमार के नेतृत्व में ही मौर्य टीवी की लांचिंग हुई और देखते ही देखते यह चैनल बिहार में नंबर वन बन गया. बताया जा रहा है कि मनीष झा अब मौर्य टीवी के कामधाम को देखेंगे. मनीष झा के बारे में पता चला है कि वे मौर्य टीवी में निदेशक पद पर हैं और वे प्रकाश झा के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. मनीष सीएनएन-आईबीएन में डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखते थे.
अभी तक तो मौर्य टीवी में बना हुआ हूं : मुकेश कुमार
मौर्य टीवी के डायरेक्टर मुकेश कुमार के चैनल से हटने को लेकर कई तरह की चर्चाएं महीने भर से फैली हुई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि नवेंदु को चैनल का कार्यभार सौंप दिया गया है. जबकि कुछ का कहना है कि मौर्य टीवी प्रबंधन की कुछ नीतियों से खफा मुकेश खुद इस्तीफा भेज चुके हैं. इस पूरे मामले पर जब भड़ास4मीडिया ने मुकेश कुमार से संपर्क किया तो उनका कहना था कि वे अब भी मौर्य के साथ हैं और आफिस में बैठकर काम कर रहे हैं. रही अनबन की बात तो हर किसी परिवार से बर्तन खड़खड़ाने की आवाज आती है लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं है कि परिवार में अलगाव हो गया.
ब्लैकमेलिंग के आरोप में मौर्य टीवी से दो लोग बाहर
पटना से सूचना है कि मौर्य टीवी ने अपने दो कर्मियों को गलत काम करने के आरोप में चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीटीवी के भूतपूर्व कैमरामैन अकरम अली, जो इन दिनों मौर्य टीवी के साथ थे, और मौर्य टीवी के क्राइम रिपोर्टर इरफान आलम पर एक डाक्टर से लाखों रुपए रंगदारी मांगने और खबर चलाने के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप है.
बिहार में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
: मौर्य टीवी का महासर्वे : बिहार में किसी पार्टी या गठबंधन की कोई हवा नहीं चल रही है और न ही कोई अपने दम पर बहुमत हासिल करता नज़र आ रहा है। बिहार झारखंड के न्यूज़ चैनल मौर्य टीवी द्वारा टीम-सी वोटर से करवाए गए चुनाव पूर्व जनमत सर्वेक्षण के नतीजे यही कहते हैं। ये सर्वे 15 जून से 15 जुलाई के बीच करवाया गया था और इसमें सभी 243 विधानसभा के करीब ग्यारह हज़ार मतदाताओं की राय ली गई। इस विशाल सैंपल में ग्रामीण शहरी, अमीर-ग़रीब, सभी जातियों और धर्मों के लोगों का प्रतिनिधित्व रखा गया। मौर्य टीवी का कहना है कि बिहार में ये अब तक का सबसे बड़ा सर्वे है।
मौर्य टीवी नहीं करेगा पेड न्यूज़ का कारोबार
मौर्य टीवी ख़बरों की खरीद-बिक्री नहीं करेगा। इस आशय की चैनल पर बाकायदा घोषणा की गई है। गुरूवार की रात ‘राजनीति-खेल सत्ता का’ नामक कार्यक्रम में पेड न्यूज़ पर बहस शुरू करने से पहले एंकर ने ऐलान किया कि मौर्य टीवी पेड न्यूज़ का विरोध करता है और वह संपादकीय सामग्री की आड़ में पेड न्यूज़ नहीं दिखाएगा। ये एक ऐसी घोषणा है जो पेड न्यूज़ के काले धंधे पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है। यदि बाक़ी के चैनल और अख़बार भी इस तरह का इरादा कर लें तो इस कुप्रवृत्ति पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।
फिर नंबर वन हो गया मौर्य टीवी
अब कोई प्रश्नचिन्ह नहीं…. कोई शक़-शुबहा नहीं। मौर्य टीवी बिहार-झारखंड का नंबर वन चैनल बन गया है। पिछले हफ्ते भी मौर्य टीवी नंबर वन था, मगर हमने एक प्रश्नचिन्ह के साथ उस ख़बर को प्रकाशित किया था। बहुत सारे पाठकों ने भी मौर्य टीवी की इस छलाँग पर संदेह ज़ाहिर किया था।
क्या बिहार में मौर्य नंबर वन हो गया?
टैम वालों की ताजी रेटिंग में मौर्य टीवी बिहार में नंबर वन चुका है. इस बार मौर्य टीवी की जीआरपी 30 है. पिछले हफ्ते मौर्य की जीआरपी 21 थी और इस हफ्ते छलांग लगाकर 30 पर पहुंच गई. ईटीवी बिहार 25 की जीआरपी के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर है महुआ न्यूज, 20 की जीआरपी के साथ. पिछले हफ्ते महुआ की जीआरपी 42 थी. एनडीटीवी इंडिया 18 जीआरपी के साथ तीसरे नंबर पर है.
री-इंटीग्रेशन के बाद वर्क फ्लो बेहतर हुआ
मौर्य टीवी के तकनीकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए पटना स्थित मुख्यालय में हाल-फिलहाल काफी कुछ किया गया है. चैनल के री-इंटीग्रेशन अभियान के तहत फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद पीसीआर को सेकेंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है ताकि चैनल के आपरेशन में आसानी हो सके. चैनल का स्टूडियो पहले से ही सेकेंड फ्लोर पर मौजूद है. इसके अलावा एक और नया पीसीआर बनाया गया है. चैनल के आपरेशन को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एक मास्टर स्विच के साथ एक एमसीआर रूम भी इंट्रोड्यूस किया गया है.
ओम थानवी और प्रकाश झा में खुला संवाद
मौर्य टीवी का पोर्टल लांच हुआ : मौर्य टीवी का पोर्टल बुधवार को लांच हो गया। यों तो लांच के दौरान कई उल्लेखनीय बातें रहीं मगर सबसे रोचक रहा जनसत्ता के संपादक ओम थानवी और फिल्म निदेशक प्रकाश झा के बीच खुला संवाद। शुरूआत ओम थानवी ने की। उन्होंने कहा कि ‘दामुल’ वाले प्रकाश झा और ‘राजनीति’ के प्रकाश झा में फर्क है।
ओम थानवी करेंगे ‘मौर्यटीवी.काम’ को लांच
करीब चार महीने पहले पटना से शुरू हुआ बिहार-झारखंड का न्यूज़ चैनल ‘मौर्य टीवी’ गुरूवार को अपना वेब पोर्टल लांच करने जा रहा है। वेब पोर्टल की लांचिंग जिस अंदाज़ में की जा रही है उससे लगता है कि ये भी मीडिया में मौर्य टीवी प्राइवेट लिमिटेड की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है। इसके लिए पटना के एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में बड़ा आयोजन रखा गया है। वेब पोर्टल का लोकार्पण जनसत्ता के संपादक ओम थानवी करेंगे। जाने-माने फिल्मकार प्रकाश झा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य अतिथि होंगे सुपर थर्टी के आनंद कुमार।
‘राजनीति’ और ‘मौर्य टीवी’ की एक साथ ब्रांडिंग-लांचिंग
मौर्य टीवी की आधिकारिक लांचिंग 2 फरवरी को हो रही है और इसी दिन प्रकाश झा की फिल्म राजनीति के सितारे मौर्य टीवी पर अवतरित होंगे. लांचिंग के मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें कई फिल्मी कलाकार हिस्सा लेंगे. मौर्य टीवी की लांचिंग से संबंधित बड़े-बड़े होर्डिंग पटना में दिखने लगे हैं. इन होर्डिंग्स में प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘राजनीति’ की स्टारकास्ट को थीम बनाया गया है. राजनीति के कलाकार ऐलान कर रहे हैं कि वे मौर्य टीवी की खिड़की के जरिए बिहार-झारखंड के दर्शकों के घर पहुंच रहे हैं. पेश है कुछ तस्वीरें, जो इन दिनों पटना में छायी हुई हैं-
‘मौर्य टीवी’ में अमिताभ सीनियर ईपी और ऋषि कुमार ईपी बने
‘राजनीति’ के कलाकार ‘मौर्य’ के जरिए पहुंचेंगे बिहार-झारखंड के दर्शकों के घर : मौर्य टीवी से वरिष्ठ और तेज-तर्रार लोगों के जुड़ने का क्रम जारी है. खबर है कि रफ्तार चैनल के चीफ एडिटर अमिताभ भी मौर्य टीवी से जुड़ रहे हैं. वे सीनियर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर आ रहे हैं. अमिताभ करीब तीस साल से पत्रकारिता में हैं. इस दौरान उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में काम किया है और वे बीआई टीवी में भी काम कर चुके हैं. एक अन्य सूचना के अनुसार कात्यायनी टीवी के ऋषि कुमार ने भी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. वे प्रोग्रामिंग के इंचार्ज बनाए गए हैं. ऋषि प्रज्ञा और टोटल टीवी से भी जुड़े रह चुके हैं.
मौर्य टीवी से केबी मिश्रा, रविरंजन और धीरेंद्र कुमार जुड़े
औपचारिक लांचिंग समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी : कई दिग्गज गायक-अभिनेता आएंगे पटना : टेस्ट सिग्नल लांच करने के बाद बिहार की राजधानी पटना से शुरू हो रहे मौर्य टीवी में औपचारिक लांचिंग की तैयारियां ज़ोरों पर है। ख़बर है कि लांचिंग का समारोह बहुत भव्य होने जा रहा है। इसके लिए पटना स्थित 2000 की क्षमता वाले एसके मेमोरियल हॉल की बुकिंग कर ली गई है। मशहूर गायक कैलाश खेर अपने ट्रूप के साथ म्यूजिकल शो पेश करेंगे और कई फिल्मी हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी, इसकी भी चरचा है।
तन्मय, तेज, राजीव, अश्विनी, अरुण ‘मौर्य टीवी’ से जुड़े
लांचिंग के लिए तैयार हो रहा है चैनल : लांचिंग की तैयारी में जुटे मौर्या चैनल से नए लोगों के जुड़ने का सिलसिला तेज़ हो गया है। सहारा, एस-1 और सीएनईबी में काम कर चुके तन्मय सरकार ने टेक्निकल हेड के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। वे पिछले दस साल से इंडस्ट्री में हैं और उन्हें कई चैनलों में काम करने के अनुभव के साथ-साथ सीएनईबी का टेक्निकल सेट अप खड़ा करने का श्रेय भी जाता है। सहारा समय में पिछले सात साल से काम कर रहे तेज़ नारायण सिंह बतौर प्रोड्यूसर जुड़ रहे हैं।
‘मौर्य टीवी’ में सेलरी इनक्रीमेंट, दो लोगों ने ज्वाइन किया
मौर्य टीवी की तरफ से लंबे समय बाद कोई अच्छी खबर आई है. प्रबंधन ने अपने कर्मियों की सेलरी में दस से लेकर पचास फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। बिहार-झारखंड के लिए पटना से लांच होने का डेढ़ साल से इंतजार कर रहे इस रीजनल न्यूज चैनल के मीडियाकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इनक्रीमेंट दिया गया है। लगातार आवाजाही और विवादों के कारण मौर्य टीवी की साख पर भी असर पड़ा है। जो लोग चैनल में हैं, वे डरे और बुझे मन से काम कर रहे थे।
प्रकाश झा ने ‘मौर्य टीवी’ से सात लोगों को निकाला
खबर है कि मौर्य टीवी के मालिक प्रकाश झा ने अपने इस चैनल से सात लोगों को खड़े-खड़े बाहर कर दिया. इन लोगों को कोई कारण नहीं बताया गया. सूत्रों के मुताबिक निकाले गए लोगों का अपराध बस इतना था कि जिन लोगों ने इनकी भर्ती की थी, वे अब चैनल के साथ नहीं है इसलिए पुराने दौर के रखे गए लोगों के सफाई अभियान में इन्हें भी शामिल कर लिया गया.
लंबी छलांग : मुकेश कुमार ‘मौर्य टीवी’ के डायरेक्टर
गुंजन सिन्हा प्रोग्रामिंग और न्यूज के डायरेक्टर बने : राजीव मिश्रा के भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं : वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने कई महीनों के आराम के बाद लंबी छलांग लगाई है। वे ‘मौर्य टीवी’ के डायरेक्टर बन गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुकेश को चैनल लांचिंग कराने से लेकर इसके न्यूज, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन समेत सभी विभागों का जिम्मा दिया गया है। मुकेश ने कई महीनों पूर्व वीओआई से इस्तीफा दिया था। उसके बाद से वे देशकाल नामक एक साहित्यिक वेबसाइट का संचालन कर रहे थे।
‘मौर्य’ नंबर वन चैनल होगा : राजीव मिश्रा
[caption id="attachment_15881" align="alignleft"]राजीव मिश्रा[/caption]‘मौर्य टीवी’ ला रहे वाले ‘पी&एम ग्रुप’ के सीईओ राजीव मिश्रा का दावा है कि ‘मौर्य टीवी’ अपने लांच के छह महीने के अंदर बिहार और झारखंड का नंबर वन चैनल होगा। बी4एम से संक्षिप्त बातचीत में राजीव ने बताया कि वे लोग जब भी मौर्य टीवी लांच करने की तारीख घोषित करेंगे तो उसी तारीख को हर हाल में चैनल लांच होगा। अभी तक चैनल के लेट होने के पीछे कुछ टेक्निकल इशूज थे। चैनल से कुछ ऐसे लोग भी जुड़े हुए थे जो मीडिया को ठीक से समझ नहीं पा रहे थे। इसी वजह से हम टेक्नालजी में पिछड़ रहे थे। अब जब मीडिया प्रोफेशलन के हाथों में यह चैनल आया है तो चैनल के प्रत्येक फ्रंट- टेक्निकल, कंटेंट, डिस्ट्रीव्यूशन, सेल्स, मार्केटिंग को दुरुस्त और परफेक्ट करने के बाद ही चैनल लांच किया जाएगा। राजीव ने लांच की तारीख बताने से इनकार किया लेकिन इतना जरूर कहा कि जब भी लांच होगा तो प्रोफेशनल तरीके से लांच होगा। राजीव का साफ मानना है कि वे चैनलों की भीड़ में एक और चैनल नहीं लाना चाहते। प्रोडक्ट में डिफरेंशियेटर होना चाहिए। हम क्या नया और खास लेकर आना चाहते हैं, उसकी पूरी तैयारी होनी चाहिए। न्यूज चैनल भी एक प्रोडक्ट की तरह है। हम लोग मार्केट के कंपटेटिव इनवायरमेंट को चेक कर रहे हैं। कोई प्रोफेशनल आता है तो चीजों को प्रोफेशनली चेक करता है। राजीव मानते हैं कि आज का मीडिया टेक्नालाजी ड्रिवेन मीडिया है। जब तक आप मीडिया के सभी पार्ट को गहराई से नहीं समझ पाते तब तक आप इसे अच्छे तरीके से मैनेज नहीं कर सकते।
मुहूर्त की बेला पर ‘मौर्य’ में मची है मारकाट
सुजीत झा का अब कोई नाता नहीं : प्रकाश झा के भाई प्रभात झा ने संभाली कमान : संजय चौधरी का इस्तीफा : रत्नेश बनाए जाएंगे एडिटर : मौर्य टीवी के जन्म लेने का मुहुर्त बन नहीं पा रहा है। चैनल के अंदरखाने मारकाट मची हुई है। यह चैनल पहले ही कई तरह के उतार-चढ़ावों को झेल चुका है और अब भी झेल रहा है। नए घटनाक्रम के मुताबिक चैनल की कमान अब प्रकाश झा के भाई प्रभात झा ने संभाल लिया है। चैनल की तरफ से 23 और 24 सितंबर को बिहार-झारखंड के स्ट्रिंगर्स की आयोजित एक वर्कशाप में चैनल के सीईओ राजीव मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया है कि मौर्य टीवी का आजतक न्यूज चैनल से कोई नाता नहीं है और न आगे रहेगा। सूत्रों का कहना है कि मौर्य टीवी प्रबंधन चाह रहा था कि सुजीत झा आजतक से इस्तीफा देकर पूरी तरह मौर्य के काम को संभाल लें लेकिन सुजीत ने ऐसा करने से मना कर दिया। सुजीत के मौर्य टीवी आने व न आने को लेकर स्टाफ में बहुत दिनों से भ्रम का माहौल बना हुआ था। कहा जाता है कि सुजीत अघोषित तरीके से चैनल हेड के रूप में काम कर रहे थे। एडिटोरिलय की ज्यादातर भर्तियां सुजीत की संस्तुति से होती रहीं। सुजीत ने चैनल को शेप दिलाने में काफी मेहनत की।
मौर्य के सीईओ बने राजीव, कई और लोग जुड़े
प्रकाश झा और मनमोहन शेट्टी की संयुक्त कंपनी पी&एम ग्रुप के बैनर तले लांच किए जाने वाले मौर्य टीवी में आंतरिक गतिविधियां आजकल बढ़ गई हैं। राजीव मिश्रा को इस वेंचर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। राजीव इससे पहले सिनेमाया मीडिया ग्रुप में बतौर सीनियर वायस प्रेसीडेंट कार्यरत थे। सूत्रों का कहना है कि पी&एम ग्रुप मौर्य टीवी के साथ-साथ डिजिटल सिनेमा मल्टीप्लेक्स की चेन भी पूरे भारत में खोलने जा रहा है। बिहार, झारखंड और उड़ीसा को केंद्र में रखकर लांच किए जा रहे मौर्य टीवी के हेड के रूप में आज तक के बिहार प्रमुख सुजीत कुमार झा का नाम चर्चा में है। सूत्रों का कहना है कि सुजीत मौर्य टीवी के प्रोजेक्ट से शुरू से ही जुड़े हुए हैं और फिलहाल पर्दे के पीछे से सारा कामधाम संचालित कर रहे हैं।
रश्मि ‘फोकस’ में, आशुतोष ‘मौर्य’ में
प्रिंट मीडिया में लंबा वक्त बिताने के बाद रश्मि सक्सेना ने अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का रुख कर लिया है। उन्होंने महिलाओं पर केंद्रित चैनल फोकस टीवी ज्वाइन किया है। रश्मि मीडिया में पिछले 38 वर्षों से सक्रिय हैं। वे संडे और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे प्रकाशनों के साथ लंबे समय तक जुड़ी रही हैं। फोकस टीवी प्रबंधन ने रश्मि के अनुभवों का फायदा उठाने के लिए उन्हें महिलाओं के चैनल फोकस में बतौर कन्सल्टिंग एडीटर नियुक्त किया है।
बिहार से आई ई-चिट्ठी में प्रकाश झा के ‘मौर्य’ चैनल की कहानी
बिहार से एक ई-चिट्ठी आई है। इसमें मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मौर्य’ चैनल के अंदर की कहानी सुनाई गई है।