Connect with us

Hi, what are you looking for?

कहिन

राजा का ‘कनलगा’ दरबारी और पत्रकारिता

मुख्यमंत्री हुड्डा के बिलकुल बगल में बैठकर उन्हें समझाते पत्रकार एसएन परवानाआपने उस दरबारी की कहानी ज़रूर सुनी होगी जो दरबार में आकर राजा के कान में हर दिन कुछ न कुछ फुसफुसा जाता था. उसका काम ही था राजा के कान में चुपचाप कुछ न कुछ बोल जाना. इससे संशय गहराता गया, दरबारी की औकात बढ़ती गयी, प्रजा उससे डरने लगी. वो “कनलगा” राजा का सबसे करीबी बन गया. वक़्त बदल गया. राजाओं का राज-पाट चला गया लेकिन ऐसे लोग कम नहीं हुए. राजाओं की जगह जहां मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और उनके सिपहसालारों ने ले ली. वहीँ कान में फुसफुसाने वालों की जगह किसी दरबारी ने नहीं बल्कि आज के पत्रकारों ने ले ली.

मुख्यमंत्री हुड्डा के बिलकुल बगल में बैठकर उन्हें समझाते पत्रकार एसएन परवाना

मुख्यमंत्री हुड्डा के बिलकुल बगल में बैठकर उन्हें समझाते पत्रकार एसएन परवानाआपने उस दरबारी की कहानी ज़रूर सुनी होगी जो दरबार में आकर राजा के कान में हर दिन कुछ न कुछ फुसफुसा जाता था. उसका काम ही था राजा के कान में चुपचाप कुछ न कुछ बोल जाना. इससे संशय गहराता गया, दरबारी की औकात बढ़ती गयी, प्रजा उससे डरने लगी. वो “कनलगा” राजा का सबसे करीबी बन गया. वक़्त बदल गया. राजाओं का राज-पाट चला गया लेकिन ऐसे लोग कम नहीं हुए. राजाओं की जगह जहां मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और उनके सिपहसालारों ने ले ली. वहीँ कान में फुसफुसाने वालों की जगह किसी दरबारी ने नहीं बल्कि आज के पत्रकारों ने ले ली.

पत्रकार सलाहकार बन गए. पत्रकार मुख्यमंत्रियों के कान में फुसफुसाने लगे. पत्रकार सरेआम मंत्रियों के पैर छूने लगे. पत्रकार पत्रकारिता से वफादारी कम, नेताओं के गुलाम और चाटुकार ज़्यादा बन गए. बात यहां हरियाणा की कर रहा हूं, जहां मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा नए-नए मुख्यमंत्री बने हैं. दोबारा सत्ता में आने से उनका राजनीतिक कद तो बढा़ ही, साथ ही साथ वैसे लोगों की तादाद भी बढ़ने लगी है जो पत्रकार होते हुए ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जब वो हुड्डा के करीब बैठने का कोई मौका हाथ से जाने दें. सवाल उठता है, ऐसे लोग क्यों जाने दें मुख्यमंत्री के करीब बैठने का मौका? जिनके लिए पत्रकारिता महज़ एक ज़रिया है, ज़िन्दगी में पत्रकारिता के अलावा बहुत कुछ और हासिल करने का.

मुख्यमंत्री हुड्डा के बिलकुल बगल में बैठकर उन्हें समझाते पत्रकार एसएन परवानाएक घटना का ज़िक्र करना चाहूंगा कि जब विश्वास मत हासिल करने के बाद पत्रकारों का हुड्डा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ. विधानसभा के प्रेस रूम में सीएम के साथ कौन बैठे, इसकी ज़ंग शुरू हो गई. कुछ हिंदी और पंजाबी के पत्रकार मैदान में थे. एक-आध अंग्रेजी के पत्रकार भी शामिल थे, जो मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ बैठना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं.

लेकिन यह साफ़ हो गया कि तमाम दावेदारों में सरदार एन.एस. परवाना जी की दावेदारी सबसे पुख्ता थी. परवाना जी दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अख़बार पंजाब केसरी के लिए काम करते हैं. वो सीएम के लिए लगाये गए सोफे पर विराज गए. जगह थोड़ी बाकी रह गयी. हुड्डा साहिब भी बैठ गए. कुछ पत्रकारों ने विरोध जताया, लेकिन वो अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए. क्यों होते भला?

भला किसी मुख्यमंत्री को क्यों ऐतराज़ होगा कि कोई पत्रकार पास बैठे और हां में हां मिलाये. ऐसे दरबारियों की सत्ता में बैठे लोगों को हमेशा ही तलाश रहती है जो जनहित के लिए पूछे जाने वाले हरेक सवाल पर मसखरी करते हैं. अपने मजाकिया सवालों से नेता का और बाकी लोगों का मनोरंजन करते हैं.

मुख्यमंत्री हुड्डा के बिलकुल बगल में बैठकर उन्हें समझाते पत्रकार एसएन परवानाशायद परवाना पहले और आखिरी पत्रकार नहीं जो सीएम के साथ फोटो में दिखना पसंद करते हैं. पटना में भी कुछ दिनों पहले एक ऐसा वाकया सामने आया, जहां एक पत्रकार का चेहरा अख़बार वालों ने इसलिए ब्लर कर दिया था क्योंकि वो हर मौके पर सीएम के फ्रेम में दिखना पसंद करते थे.

पंजाब बीट कवर कर रहे कई पत्रकार भी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से अपनी नजदीकियों की वजह से बदनाम रहे थे. कई पत्रकार तो अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार के पैर तक छूने में परहेज़ नहीं करते थे. क्या जनता कभी इन पत्रकारों से उम्मीद नहीं कर सकती कि वो सरकार की नीतियों की आलोचना भी करें? डर इस बात की है कि ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है. नेताओं से पत्रकारों की नजदीकियों हमेशा बनी रही है लेकिन प्रेस कांफ्रेंस के दरम्यान एक दूरी बनाये रखने से पत्रकारिता की मर्यादा बनी रहेगी.


यह रिपोर्ट चंडीगढ़ से एक वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट ने भड़ास4मीडिया के पास भेजी है। इस पर अगर किसी को कुछ कहना है तो अपनी बात [email protected] के जरिए भेज सकते हैं।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement