लंबी बीमारी के बाद मौत : बीते दिनों लखनऊ में दैनिक ‘आज’ अखबार के महाप्रबंधक और उप स्थानीय संपादक रिपुदमन सिंह वालिया की मौत हो गई. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें गुर्दे की बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. करीब साठ-पैंसठ वर्ष की उम्र रही होगी वालिया की.
वालिया के करियर की कहानी किसी चमत्कार की तरह है. वे एक सामान्य टैक्सी ड्राइवर हुआ करते थे. तब आज अखबार कानपुर में छपता था. वहां से वे अखबार ढोकर लखनऊ ले आते थे. अखबार ढोते-ढोते वे इस धंधे के गुर भी सीखने लगे. आज अखबार जब लखनऊ में लांच हुआ तो वे इससे जुड़ गए.
बाद में धीरे-धीरे वे तरक्की करने लगे. लगातार सीखने, जमकर मेहनत करने व निष्ठावान बनकर काम करने के कारण रिपुदमन सिंह वालिया अखबार के महाप्रबंधक व स्थानीय संपादक की कुर्सी तक पहुंच गए. उन्हें अखबार के प्रत्येक हिस्से का ज्ञान था. कंटेंट, प्रसार, विज्ञापन, मशीन, तकनीक आदि को वो अच्छी तरह समझते थे. रिपुदमन सिंह वालिया के निधन पर मुख्यमंत्री मायावती ने भी शोक व्यक्त किया.
Comments on “ड्राइवर से जीएम बने थे वालिया”
🙁 Valia sahab bahut hi nek insan the. unki maut ki khabar ne hila dia. unki atma ko santi aur parivar ko iswar dharya pradan kare.
Aavanindra Pandey
Lalganj-Raibareli