Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

यूपी के अखबारों ने ये क्या कर डाला!

खबरों की होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की अंधी दौड़ में किस तरह गलत सूचनाएं जनता तक पहुंचाई जा रही है, इसका नायाब उदाहरण आज यूपी के तीन बड़े अखबारों में देखा जा सकता है. दैनिक जागरण, हिंदुस्तान और अमर उजाला ने आज पहले पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कार्यक्रम को प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी सिर्फ चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से पंचायत चुनाव कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर प्रदेश सरकार के पास भेजा है.

<p style="text-align: justify;">खबरों की होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की अंधी दौड़ में किस तरह गलत सूचनाएं जनता तक पहुंचाई जा रही है, इसका नायाब उदाहरण आज यूपी के तीन बड़े अखबारों में देखा जा सकता है. दैनिक जागरण, हिंदुस्तान और अमर उजाला ने आज पहले पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कार्यक्रम को प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी सिर्फ चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से पंचायत चुनाव कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर प्रदेश सरकार के पास भेजा है.</p>

खबरों की होड़ में एक दूसरे से आगे निकलने की अंधी दौड़ में किस तरह गलत सूचनाएं जनता तक पहुंचाई जा रही है, इसका नायाब उदाहरण आज यूपी के तीन बड़े अखबारों में देखा जा सकता है. दैनिक जागरण, हिंदुस्तान और अमर उजाला ने आज पहले पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के कार्यक्रम को प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. लेकिन सच्चाई यह है कि अभी सिर्फ चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से पंचायत चुनाव कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर प्रदेश सरकार के पास भेजा है.

चुनाव आयोग के चुनाव कराने के प्रस्ताव पर पहले पंचायती राज विभाग अपनी टिप्पणी लिखेगा. फिर फाइल को पंचायती राज विभाग के सचिव द्वारा अनुमोदित कर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव के पास भेजा जाएगा. प्रमुख सचिव जब इसे ओके करेंगे तब यह फाइल विभागीय मंत्री, और फिर मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी. इसके बाद जब मुख्यमंत्री के यहां से इसको हरी झंडी मिलेगी और मंत्रिमंडल की बैठक में पारित किया जाएगा, तब सरकार का कोई आदमी मीडिया के सामने विधिवत रूप से चुनावों की घोषणा करेगा.

लेकिन आज सुबह यूपी के कई बड़े अखबारों में चुनाव कराने के कार्यक्रम को सरकार की मंजूरी वाली खबर प्रकाशित हुई तो प्रदेश सरकार के अधिकारियों व मंत्रियों के होश उड़ गए. अफसर हैरान परेशान हैं कि आखिर यह कैसे छप गया. मामला यहीं तक रुकता तो ठीक था. अखबारों में छपी खबर के आधार पर आकाशवाणी ने भी खबर प्रसारित कर दी और कई न्यूज चैनलों ने अपने यहां प्रसारण शुरू कर दिया. खुद निर्वाचन आयोग के अधिकारी मीडिया के रवैये से हैरान हैं. दैनिक जागरण, लखनऊ में लीड स्टोरी के रूप में प्रकाशित खबर इस प्रकार है…

पंचायत चुनाव 23 से

लखनऊ, 26 अगस्त (जाब्यू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम को अपनी मंजूरी दे दी है। चुनाव चार चरणों में होगा। मतगणना विकास खंडवार करायी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी हो जानी है।

किन जिलों का चुनाव किस चरण में कराया जायेगा यह राज्य निर्वाचन आयोग तय करेगा। ज्ञातव्य हो कि राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों का कार्यक्रम 23 अगस्त को प्रदेश सरकार के पास भेजा था। पंचायती राज विभाग ने गुरुवार को उसे ज्यों का त्यों अनुमोदित कर दिया है। अब इसे मंत्रिमंडल की औपचारिक मंजूरी मिलनी शेष है। इसके मिलने के बाद 16 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसपर राज्य निर्वाचन आयोग 17 सितम्बर को और जिलाधिकारी 18 सितम्बर को अधिसूचना जारी करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण के लिए नामांकन पत्र 23 से 25 सितम्बर तथा दूसरे चरण के लिए 26 से 28 सितम्बर के बीच भरे जाएंगे। तीसरे चरण के लिए 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर और चौथे चरण के लिए चार से छह अक्टूबर का समय नामांकन पत्र भरने के लिए रखा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो गयी है, जिलों को आवश्यक निर्देश और चुनाव सामग्री भी भेजी जा चुकी है।

प्रधानों के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के भी चुनाव कराये जाएंगे। डेढ़ महीने तक चलने वाली इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान 51,921 ग्राम प्रधान, 6,41,441 ग्राम पंचायत सदस्य, 63,701 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 2,622 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। इसके लिए करीब 12 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सकुशल चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 72,560 मतदान केन्द्र और 1,77,283 मतदान स्थल चिह्नित हैं।

Click to comment

0 Comments

  1. Pankaj Dixit

    August 27, 2010 at 1:57 pm

    अभी तक टीवी वाले ये कर रहे थे अब अख़बार वालों ने शुरू कर दिया.

    कल भी दैनिक जागरण ने भ्रामक खबर छाप कर लाखो छात्रों को धोखा देने का काम किया था
    कल यूपी के दैनिक जागरण के पहले पेज पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा माफियों को फायदा पहुचने के उद्देश्य से अदालत के आदेश को तोड़ मरोड़ कर छापा गया| मामला बीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रो से फीस वसूली से सम्बन्धित था| पूरे प्रदेश में लगभग एक लाख छात्रो से विश्विद्यालय द्वारा तय फीस से चालीस हजार अधिक वसूल रहे निजी कॉलेज को अदालत ने किसी भी प्रकार की फीस कॉलेज में लेने से मना किया था| ये आदेश वर्ष 2008 में हुआ था| इस वर्ष भी उसी आदेश को अदालत ने लागू करने के लिए कहा| मगर दैनिक जागरण ने ये बात अखबार में नहीं छापी| इसकी जगह छाप दिया कि कॉलेज को पचास हजार लेने कि मंजूरी मिल गयी| मंशा साफ़ है प्रदेश के करोडपति कॉलेज दैनिक जागरण को लाखो का विज्ञापन देते है छात्र नहीं| मगर अदालत के आदेश को इस तरह से छाप देना कि बीएड की फीस पचास हजार हुई कितना बेमानी है| अगले ही दिन कॉलेज वालों ने पूरे प्रदेश में अख़बार दिखा कर पैसे वसूलने शुरू कर दिए| जागरण वाले क्या हिंदुस्तान की जनता को बेबकूफ समझते है|
    यशवंत जी अगर पूरा छापना हो तो बताना अदालत के आदेश भी भेज दूंगा|
    पंकज दीक्षित

  2. pawan

    August 27, 2010 at 4:59 pm

    ye khabar amarujala me nahi chapi hai

  3. हिमांशु

    August 27, 2010 at 5:07 pm

    पंकज आप सौ फीसदी सही कह रहे हैं, बीएड वाले मामले में न्‍यायायल ने कतई ऐसा नहीं कहा लेकिन अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए जागरण ने बाई लाईन करके खबर छपी

  4. alaknanda singh

    August 28, 2010 at 3:13 am

    पंकज दीक्षित जी कृपया अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल मुझे मेरे ईमेल पर भेज दीजिये.मैं भी आापको इसी मुतल्लिक कुछ और सूचनायें देना चाहती हूं.

  5. Pankaj Dixit

    August 28, 2010 at 12:31 pm

    DEAR ALAKNANDA,

    u.p. me apni galti pr parda dalne ka kaam akhbaro dwara lagatar jaari hai

    MY MOBILE IS 9415333325
    EMAIL [email protected]

    Pankaj dixit

  6. H.S.Bafhel Gkp

    August 29, 2010 at 6:30 pm

    yah khabar amar ujala me bhi hai. Pawan ghooth bol rahe hai.jagran aise hi galat khabar chapta hai. isi tarah mayavati ke bare me galat khabar chapi thi. tab kashiram ne Lucknow me jagran office ka gherav kiya tha.Same, Same,Same.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement