इंडियन ब्राडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) व न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) के पदाधिकारियों और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के बीच हुई बैठक में टीवी पर रात 11 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक ‘वयस्कों के लिए’ टाइप कार्यक्रम दिखाने को लेकर काफी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि जब दुनिया के ज्यादातर देशों में देर रात के वक्त एडल्ट प्रोग्राम दिखाए जाते हैं और ये प्रोग्राम बच्चे न देख पाएं, इसके लिए पैरेंटल लाक जैसी व्यवस्थी की गई है तो भारत में यह क्यों नहीं हो सकता।
सूत्रों का कहना है कि अंबिका सोनी का रुख इन प्रस्तावों पर सकारात्मक है और वे जल्द ही आम सहमति बनाने की कवायद में जुटेंगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि वे मंत्रालय व प्रसारकों के बीच विभिन्न बिंदुओं पर आम राय कायम करें। सूत्रों के मुताबिक विभिन्न पहलुओं पर दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनने में अभी कुछ वक्त लगेगा। मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि ज्यादातर भारतीय घरों में एक ही टीवी होता है। यहां बुजुर्ग परिजन भी होते हैं। मंत्रालय का मानना है कि एडल्ट प्रोग्राम व पैरेंटल लाक जैसी व्यवस्थाएं बुजुर्गों के टीवी देखने का अनुभव सुखद बनाने में मददगार होगा। मंत्रालय ने प्रसारकों को सुझाव दिया है कि पैरेंटल लाक की व्यवस्था के चलते मां-पिता उन कुछ चैनलों को बंद करने में सक्षम हो सकेंगे जिसे वे किसी खास उम्र के अपने बच्चों के देखने के योग्य नहीं मानते। सूत्रों का यह भी कहना है कि मंत्री ने यह भी सुझाव दिया है कि वयस्क टीवी कार्यक्रमों के लिए रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक का समय तय कर दिया जाए।
Comments on “अंबिका के राज में देर रात दिखेंगे एडल्ट प्रोग्राम!”
very good idea
india me adult programe dikhana sarasar galat h yuva pidhi bigar jayegi[b][/b]