आदरणीय यशवंत जी, बहुत-बहुत बधाई आपको और भड़ास4मीडिया पोर्टल से जुड़े सभी साथियों को। इतने कम समय में एक लाख सर्वश्रेष्ठ साइटों के क्लब में शामिल होना वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसका पूरा श्रेय आपको और आपकी टीम की कड़ी मेहनत व लगन को जाता है। देशभर के मीडियाकर्मियों को भी मैं इस अवसर पर बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने अपनी प्रिय इस वेबसाइट को अपना सहयोग व समर्थन प्रदान किया।
आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि यह पोर्टल अभी बहुत आगे जाएगा। यह तो अभी केवल आगाज भर है। शायद आप जैसे साहसी लोगों के लिए ही किसी शायर ने यह शेर लिखा था-
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंजिल मगर,
लोग साथ आते गए, कारवां बनता गया।।
आपने अपनी लगन से उपरोक्त पंक्तियों को सही साबित किया है।
एक बार फिर तहेदिल से शुभकामनाओं के साथ-
संजय कुलश्रेष्ठ
जम्मू
सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई। कुछ और सीरियस लेख व इंटरव्यू शामिल हो तो और भी अच्छा। भड़ास आश्रम की योजना बहुत ही आकर्षक है।
किसी भी मीडिया को जनहित में काम करने की सख्त जरूरत है।
मणिमाला
साहित्यकार और पत्रकार
दिल्ली
यशवंत जी,
भड़ास ४ मीडिया के करीब एक साल में एक लाख की रैंकिंग हासिल करने पर आपको हार्दिक बधाई…
अपनी खबरों को तेजी देने के लिए इसी आधार की धारदार खबरे देते रहें और देश भर की मीडिया को बताते रहे कि हम है लाजबाब …………………………
आपका….
दिनेश शाक्य
टीवी जर्नलिस्ट
इटावा