Connect with us

Hi, what are you looking for?

हलचल

पत्रकार बन वसूली करने वालों का मुंह हुआ काला

मेरठ : खुद को पत्रकार बता एक पार्षद के यहां वसूली करने पहुंचे दो युवकों की जमकर पिटाई की गई और थाने पर भी मुंह काला कर पीटा गया। पीडि़त एक महिला ने भी उनकी चप्पलों से धुनाई की। उनका एक साथी भागने में सफल रहा। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इन युवकों के नाम आमिल पुत्र इरफान निवासी जैदी फार्म और वरुण कौशिक पुत्र मदन मोहन शर्मा हैं। दोनों ने खुद को कथित रूप से एक स्थानीय न्यूज चैनल से जुड़ा बताया। वार्ड 32 से पार्षद साबुन गोदाम निवासी मुकेश सिंघल को पिछले कई दिनों से पंकज अग्रवाल नाम का युवक फोन कर रहा था।

मेरठ : खुद को पत्रकार बता एक पार्षद के यहां वसूली करने पहुंचे दो युवकों की जमकर पिटाई की गई और थाने पर भी मुंह काला कर पीटा गया। पीडि़त एक महिला ने भी उनकी चप्पलों से धुनाई की। उनका एक साथी भागने में सफल रहा। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इन युवकों के नाम आमिल पुत्र इरफान निवासी जैदी फार्म और वरुण कौशिक पुत्र मदन मोहन शर्मा हैं। दोनों ने खुद को कथित रूप से एक स्थानीय न्यूज चैनल से जुड़ा बताया। वार्ड 32 से पार्षद साबुन गोदाम निवासी मुकेश सिंघल को पिछले कई दिनों से पंकज अग्रवाल नाम का युवक फोन कर रहा था।

मुकेश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बकौल मुकेश पंकज खुद को एक स्थानीय न्यूज चैनल का सिटी चीफ बताते हुए उन्हें धमका रहा था कि अगर नगर निगम के ठेकों के काम चाहिए तो उन्हें हर माह पांच हजार रुपये देने होंगे। अगर पैसा नहीं दिया तो वे चैनल पर न्यूज चलाकर उनकी छवि खराब कर देंगे और उन्हें निगम से कोई काम नहीं मिलेगा। पार्षद ने उन्हें बहाने से बुधवार को लेन देन की बावत वार्ता के लिए हरि मंडप के सामने अपने साबुन गोदाम स्थित कार्यालय पर बुला लिया। पंकज अग्रवाल के अलावा आमिल और वरुण वहां पहुंच गए और बातचीत करने लगे।

अंतत: पांच हजार की बजाय दो हजार में मामला पट गया और तय हुआ कि हर माह यह पैसा दे दिया जाएगा। इस पूरी बातचीत को पार्षद ने गुपचुप तरीके से कैमरे में रिकार्ड करा लिया। इसी बीच पार्षद के साथी मनोज शर्मा, संजीव त्यागी, सुधीर शर्मा, अनुराग मिश्रा आ गए और आमिल और वरुण को दबोच लिया जबकि पंकज भागने में सफल हो गया। दोनों की कमरे में जमकर पिटाई की गई। वहां पहुंचे अन्य लोगों ने भी हाथ साफ किये। बाद में दोनों को टीपी नगर थाने लाया गया और वहां पर मुंह काला कर उनकी जमकर पिटाई की गई।

महिला ने चप्पलों से पीटा : यही तीनों युवक खुद को पत्रकार बताकर चंद्रलोक निवासी अलका गोयल पत्‍‌नी टीसी गोयल को मकान खाली करने के लिए धमका रहे थे। तीनों ने सीधे घर पहुंचकर तो धमकाया ही, पंकज ने महिला के पुत्र मोहित को फोन भी किया था कि अगर मकान खाली नहीं किया तो जान से मार दिया जायेगा। महिला ने इस बावत टीपीनगर थाने पर तहरीर दी थी। जिस वक्त दोनों की थाने पर मुंह काला कर पिटाई हो रही थी तभी महिला ने उन्हें पहचान लिया और उसने भी चप्पलों से उनकी जमकर खबर ली। पार्षद मुकेश सिंघल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (साभार : दैनिक जागरण)

Click to comment

0 Comments

  1. Ankit Jouhar

    July 8, 2010 at 12:06 pm

    Bahut aacha hai

  2. आलोक

    July 8, 2010 at 12:15 pm

    अजी चैनल का नाम बताईये.. ये दोनो पंकज अग्रवाल के चमचे थे और पंकज के सेटिंग पर ये दोनो पैसों की उगाही करने जाया करते थे… पंकज जी आज़ाद न्यूज़ का मेरठ स्टिंगर है.. एक बात तो माननी होगी बॉस.. छोते शहरो में स्टिंगर ऐसे ही उगाही किया करते है.. कुच का मुंह काला होता है और कुछ के काले कारनामे कैमरे आड़ में छिप जाते है

  3. sanjaysing

    July 8, 2010 at 1:20 pm

    aji merath me to farji patrkaro ka muh kala kiya gya h mp ke sivni jile me to sahara samay or sadhna jese prtisthit chenlo ke sanvadtata subah se hi sikar ki tlash me nikl jate h jabki chenl hedo ko iski kai bar shikayte ki ja chuki h kintu aaj tk in pr karyvahi ka na hona is bat ko ujagar karta h ki inke byuro bhi inse mile huye h jb sb hi chor h to hm kis pr ungli utha rhe h

  4. vikasshukla

    July 8, 2010 at 3:47 pm

    aise patrakar up mein bahut hein

  5. Rajnish Chauhan

    July 9, 2010 at 5:59 am

    ये मेरठ की पत्रकारिता के लिए एक बेहद शर्मनाक घटना है| जिसका असर यहाँ की पूरी मिडिया को उठाना पड़ेगा| जिस पंकज अग्रवाल का नाम इस बार सामने आया है उसका नाम पहले भी एक बार आया था और तब भी वो वसूली के चक्कर में जेल रह कर आये थे लेकिन जनाब सुधरे अब भी नहीं हैं| ऐसे एक दो नहीं बल्कि कई सारे हैं कथित पत्रकार हैं जो सुबह से ही इस काम में लग जाते हैं| कई तो ऐसे महाशय हैं जो सुबह से शाम तक रिपोर्टर का तमगा लगा आर.टी.ओ ऑफिस में जमे रहते हैं..मानो वो कोई सचिवालय हो और उन्हें वहां से कई खबरे मिल रही हों.. बरहाल खबरों से उन्हें कुछ लेना देना है नहीं हाँ पत्रकार का तमगा लगा वहां उनकी कमाई जरुर चल रही है|

  6. sunita gupta

    July 9, 2010 at 4:44 pm

    is tarah ke pharzi patrkaon ko sarvajanik rup se karai se dandit kiya jana chahiye, jisase ve patrakarita jaise pavitra peshe ko apne swarth sidhi ka sadhan n bana saken, aur patrakarita ko kalankit karne ka sahas n kar saken. is tarah ke pharzi logon ke karan hi patrakarita badnam ho chuki hai.

  7. satish pranami

    July 10, 2010 at 9:38 am

    hamam me nange hai. antar bas itna hai koi pakda jata hai koi nahi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement