Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

‘किस्मत खराब थी जो इस लड़की से मिला’

[caption id="attachment_17808" align="alignleft" width="156"]लड़की के साथ अभिजीतलड़की के साथ अभिजीत[/caption]: एमएमएस बनाने के आरोपी टीवी जर्नलिस्ट अभिजीत सिन्हा ने भड़ास4मीडिया के माध्यम से रखा अपना पक्ष : यशवंत जी, मैं जो भी कुछ कह रहा हूं वो एकदम सही है. लड़की ने सारे गलत आरोप लगाए हैं मुझ पर. एक-एक आरोप मनगढंत है. सच्चाई ये है कि इस लड़की ने मेरा जीना दुश्वार कर दिया है. ढाई साल पहले मेरी किस्मत ख़राब थी जो मैं इस लड़की से मिला.

लड़की के साथ अभिजीत

लड़की के साथ अभिजीत

लड़की के साथ अभिजीत

: एमएमएस बनाने के आरोपी टीवी जर्नलिस्ट अभिजीत सिन्हा ने भड़ास4मीडिया के माध्यम से रखा अपना पक्ष : यशवंत जी, मैं जो भी कुछ कह रहा हूं वो एकदम सही है. लड़की ने सारे गलत आरोप लगाए हैं मुझ पर. एक-एक आरोप मनगढंत है. सच्चाई ये है कि इस लड़की ने मेरा जीना दुश्वार कर दिया है. ढाई साल पहले मेरी किस्मत ख़राब थी जो मैं इस लड़की से मिला.

इस लड़की से मेरी मुलाकात मेरे संस्थान में हुई. हम दोनों पहले दोस्त बने उसके बाद हम दोनो में लव अफेयर हो गया. चूंकि लड़की उस समय एक इन्टर्न थी इसलिये उसने मेरे साथ रहने की इच्छा जाहिर की. उसने कहा कि उसको सेलरी नहीं मिलती है और वो यहाँ का खर्च नहीं उठा पा रही है. चूंकि हम दोनों में लव था, इसलिए मैं भी तैयार हो गया. ये घटना २००८ के सितम्बर की है. हम लोग पहले गाजियाबाद में रहे. फिर हम दिल्ली के बिनोद नगर में रहे. उसके बाद हम लोग कोंडली में रहे. हम लोग लगभग तीन साल से साथ रहते थे. लड़की के माता-पिता भी हमारे रिश्ते जानते थे. और वो कई बार हमारे पास आ चुके थे.

नए साल की पार्टी में डांस करते अभिजीत और वो लड़की

नए साल की पार्टी में डांस करते अभिजीत और वो लड़की

अब लड़की ने जो आरोप मुझ पे लगाया है उसका जवाब. चूंकि लड़की पर मैं बेहद विश्वास करता था इसलिये वो जो कहती थी, वो मैं मानता था. इसने और इसके पापा ने मुझसे कई बार पैसे लिए क्योंकि अलीगढ़ में इनका कपडे़ का दुकान है. लड़की बार-बार मुझसे पैसे लेती थी और कहती थी कि पापा आपको लौटा देंगे. मैं भी सोचता था कि चलो हमारी शादी तो होगी ही, अगर इसको पैसे की जरूरत है तो मैं दे देता हूं. लड़की लगभग तीन साल मेरे साथ रही है. जब लड़की के पिता ने शादी से इंकार किया तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया तब उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा कि तुम्हारी बात अपने पूरे परिवार से करवाऊंगा. लड़की ने भी अपने मेल में यही कहा.

लड़की द्वारा अभिजीत को लिखा गया एक पत्र

लड़की द्वारा अभिजीत को लिखा गया एक पत्र

मैं जब अलीगढ़ उसके घर गया तो वो लड़की घर पर नहीं थी. उसके घरवालों ने मुझे जान से मरने की कोशिश की. वो तो मैं किसी तरह बचा. फिर मुझ पर वह झूठा केस किया गया जिसमें हमें जमानत मिल गई. जब मैं अपने पैसे की मांग कर रहा हूं तो उसका नतीजा आपके सामने है. मैं अभी अपने पिता के हार्ट के आपरेशन में अपने घर पर हूं. ऐसा नहीं है कि मैं कानून से भागा हूं, मैं जल्द नोएडा आ रहा हूं और मुझे कानून पर भरोसा है कि मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा. मैं अपनी बेगुनाही के सभी प्रमाण आपको मेल कर रहा हूं. यशवंत जी, मैं निर्दोष हूं और मुझे जान बूझ कर फंसाया जा रहा है.. मुझ पर लगे आरोप को वो साबित नहीं कर सकती क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं.

लड़की की दोस्त द्वारा अभिजीत को लिखा गया एक पत्र

लड़की की दोस्त द्वारा अभिजीत को लिखा गया एक पत्र

मेरे मेल के साथ जो-जो संलग्न है वो इस प्रकार है.

  1. नोएडा पुलिस के अधिकारी को सारी घटना की जानकारी देना, सबूत के साथ, नोटिस का जवाब

  2. दिल्ली के विनोद नगर में साथ-साथ रहने के सबूत

  3. अभी जिस माकन में हूं, वहां के मकान मालिक और सारे किरायेदारों का नोएडा के सीओ के नाम लेटर जिसमें कहा गया है कि हम लोग एक रूम में पति-पत्नी की तरह रहते थे.

  4. मेरा बैंक स्टेंटमें जिससे मैंने उसके अकाउंट में पैसे भेजे.

  5. 31 दिसम्बर की पार्टी के फोटो, जिसमें हम लोग साथ-साथ हैं

  6. 9 जून को लड़की द्वारा किया गया मेल, जिसमें हमारे रिश्ते को उसने कबूल किया है और मुझे अपने घर बुलाया. तब मैं 4 जुलाई को अलीगढ़ गया था.

  7. लड़की के एक दोस्त का मेल जिसमें उसने मुझे बार-बार जीजा कहा है और हमारे रिश्ते के बारे में लिखा है.

आपका

अभिजीत सिन्हा

पटना


अभिजीत ने मेल के साथ सारे दस्तावेज भड़ास4मीडिया के पास भेजे हैं. पर उनका प्रकाशन नहीं किया जा रहा है. सिर्फ दो पत्र और दो तस्वीरों का प्रकाशन किया गया है. पत्र व तस्वीर में से लड़की की पहचान हटाने का प्रयास किया गया है. इस कारण तस्वीर व पत्र, दोनों एडिट ब्लर व क्राप्ड प्रतीत हो सकते हैं. इस प्रकरण से संबंधित मूल खबर टीवी जर्नलिस्ट पर लड़की ने लगाए कई आरोप शीर्षक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अदालत और पुलिस के पास यह मामला है, इसलिए कौन सही, कौन गलत, यह अभी नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना तो तय है कि संपूर्ण सच वो भी नहीं है जो लड़की व उसके परिजनों ने नोएडा के सेक्टर 58 थाने में टीवी जर्नलिस्ट अभिजीत के खिलाफ लिखित शिकायत में दर्ज है. -एडिटर

Click to comment

0 Comments

  1. मयंक सक्सेना

    August 3, 2010 at 12:53 pm

    एक बार दफ्तर के बाहर हम कुछ लड़के खड़े थे…सड़क से निकलती कन्याओं को देखते हुए एक साथी ने एक टिप्पमी कर के अभिजीत की ओर देखा तो अभिजीत ने मुस्कुरा कर बेहद आश्वस्ति के साथ कहा, “भई हम तो शादीशुदा हैं…अब ये सब नहीं करते हैं…” अभिजीत और उस लड़की के बारे में मैं कुछ नहीं जानता पर लड़कों के बीच खड़े होकर भी उसका ये जवाब मुझे अच्छा लगा था….बाद में अभिजीत से बेहद आत्मीय रिश्ते बने…खुल के कह रहा हूं कि जब अभिजीत पर लगाए गए आरोप सच नहीं साबित होते मैं उसके साथ खड़ा हूं इसलिए क्योंकि अब तक मेरा उसके साथ अनुभव बेहद शानदार रहा….
    उसके मुंह से कभी किसी लड़की के लिए अभद्र बात नहीं सुनी…दफ्तर के हर दूसरे लड़के को बिना किसी झिझक उसकी बाइक पर लद कर ड्रॉपिंग लेते देखा…ज़ुबान का भी बेहद खरा….मुजे चाय की दुकान पर अक्सर समझाता कि तुम बहुत निडर हो, तुम्हारे लिए घातक है पर खुद भी उतना ही निडर….अभिजीत हम में से कई का लाडला है…करीबी है…मैंने कबी भी उस लड़की के बारे में नहीं पूछा…और न ही उसने बताया पर कई और कर्मचारी हैं सीएनईबी के जो उसके बेहद अंतरंग मित्र है….और वो सच जानते होंगे…उनको आगे आना चाहिए….
    अभिजीत से मेरी बात नहीं हो पाई है तो उसके पापी या निष्पाप होने पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता पर असाइनमेंट पर वो उन चुनिंदा लोगों मे से था जो हमेशा सहयोगी रवैया रखते थे…दफ्तर के बाहर भी सबकी मदद को तैयार…यारों का यार…हां जैसा कि फोन पर अभी एक मित्र ने कहा….”उसकी 30 प्रतिशत गलती है….वो ये कि उसने प्रेम किया…उस लड़की के साथ रहा…उसे पैसे देता रहा…और उसके चले जाने के बाद चाहता रहा कि वो वापस लौट आए…”
    मैं उस लड़की पर भी टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि उसे नहीं जानता और हो सकता है उसकी भी मजबूरी हो….पर मन मानने को तैयार नहीं है कि अभिजीत ऐसा कर सकता है….शायद सीएनईबी में ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं मान सकते हैं….आश्चर्य है कि कोई खुल कर बोलने को तैयार क्यों नहीं….और फिर क्या बिना तथ्यों को परखे निर्णय लेना उचित है….
    अभिजीत अगर तुम वाकई वैसे ही हो जैसे मेरे साथ थे…दिखते थे…तो और कोई हो न हो….मैं तुम्हारे साथ हूं….मेरे जैसे और भी होंगे…पर हां…जो भी हो सच सच बताना….तुम्हारे फोन के इंतज़ार में….मयंक….9310797184

  2. अतुल राय

    August 3, 2010 at 2:10 pm

    अभिजीत की गलती सिर्फ इतनी है कि उसने एक लड़की से प्यार किया…..हालांकि प्यार जैसा तो वो अपने सभी लोगों से करता था…लेकिन फंस गया…अभिजीत हम सब तुम्हारे साथ हैं।
    अभिजीत से मेरी मुलाकात एक दो बार की ही है, लेकिन इस घटना के बाद चर्चा बहुत सुनी।
    हमारे साथ एक अच्छी बात है कि हमलोग लड़की की सब बात सही मान लेते हैं..और यही अच्छाई अभिजीत ने भी की, और फंस गया…

    हमारे साथ एक बुराई भी है कि हमलोग लड़की की सब बात सच मान लेते हैं। यही बुराई अब कुछ लोग कर रहे हैं….उम्मीद वो अपने आपको नहीं फंसने देंगे।
    अभिजीत लड़ो, खुद की सच्चाई के लिए ही नहीं, बल्कि एक सबक के लिए भी…
    मैं चाहता हूं जो अभिजीत को जानने का दावा करने की बजाय, सच में जानते हैं…. तो वो उसका साथ दें। इस वक्त उसे हमसभी लोगों की जरूरत है. क्योकि वो सच्चा है।

  3. Abhishek sharma

    August 3, 2010 at 4:28 pm

    ABHIJEET BHAI TUM DOSH RAHIT RAHO YAHI DUA HAI. PAR EK SAWAL YE HAI KI US LADKI NE AAPKO KYA TYPE KIYA HUA HI PATRA LIKHA THA YA APNE HAATH SE BHI KUCH LIKHA THA?KYUKI YE LETTER TO AAP BHI LIKH SAKTE HAI.WRITING KI PEHCHAN KAISE HO?
    [email protected]

  4. VARINDER SHARMA

    August 3, 2010 at 6:01 pm

    bechara patrkar piyar or wapar me antr nahi smaj saka isi liy ajj is haal me hai

  5. kalamwala-gunda

    August 3, 2010 at 6:17 pm

    bhai abhizit orat bigadne par aati hai to sach ko dafan kar deti hai ! aap ke dwara bhaije sabut aapki begunahi ke liya kaafi hai daro mat bhagwaan sache inshan ke sath hai …….. or mai bhi aap ke sath hun … didwana se ptrkar abrar ali beri …9414587222

  6. santosh

    August 3, 2010 at 7:28 pm

    puri media thumare sath hai.

  7. akhil

    August 4, 2010 at 5:23 am

    abhijeet ko main achchi tarah janta hoonn….cneb me kaam karte waqt assignment ke silsile me rojana usse baat hoti thi…..tab aisa kabhi nahi laga ki usne bekar ki baat ki ho…abhijeet jaisa sidha ladka media me muilna mushkil hai…..ummid hai ki abhijeet bedag niklange……we r with u my frnd…….

  8. santosh

    August 4, 2010 at 5:47 am

    अभजीत भाई आप बेफिक्र होकर इस मुश्किल समय में मुकाबला करिए हम सब लोग आप के साथ थे और रहेंगे

  9. Manoj Burnwal

    August 4, 2010 at 6:26 am

    Abhijeet ko sabse pahle ye samajhna chhaiye ki jab koi ladki bagger shaadi ke saath rahne ko taiyyar ho jaaye to wo character ki kaisi hogi. waise hum ladke emotional fool hote hain jo ladkiyon ki baateon mai aa jate hain. pura article padhne ke baad yahi lagta hai ki ladki ne kisi khas maksad se abhijeet ko fanshaya hai.

  10. moin shaikh

    August 4, 2010 at 10:31 am

    में अभीजीत से सिर्फ एक बार मिला और इस एक ही मुलाक़ात में उसकी नेकीयो के बारे में जाना की वोह कितना नेक और साफ़ दिल का इंसान हे……. सभी का भला चाहने वाला इंसान उसमे नज़र आता हे …… पर आज जो कुछ भी उसके साथ हो रहा वोह इसकी नेइकियो का सिला यह नहीं हो सकता …….. उसकी नेकियो का सिला यह होगा जब हम सब देखेंगे की अभीजीत उस फरेबी और पेसे की भूकी लड़की से जीत जाएगा और उस लड़की के सभी आरोप गलत साबित हो जाएंगे ……. मेरी मुलाक़ात अभीजीत से अजमेर में ही हुई जहाँ का में रहने वाला हूँ और में भी रिपोर्टर हूँ ……. अभीजीत का अजमेर आने का मकसद में आपको बताऊंगा तो आप को हेरानी होगी ………. अभीजीत अजमेर में ख्वाजा साहब से दुआ करने आया था की उसकी शादी उस फरेबी लड़की से हो जाए इसी दुआ को लेकर उसने पुष्कर में भ्रम्मा मंदिर में और पुष्कर सरोवर में पूजा भी की ……. पर शायद यह लड़की अभीजीत जेसे नेक आदमी के लायक ही नही हे इसी लिए इतने बड़े ख्वाजा साहब और भ्रम्मा जी ने इसे रिजेक्ट कर दिया ….. अभीजीत तुम बेफिक्र रहो क्युकी तुम गलत नही हो ….. और हम सब तुम्हारे दोस्त तो तुम्हारे साथ हे ही और ख्वाजा साहब और भ्रम्मा जी भी तुम्हारे साथ हे…… और यह जिसके साथ हो इसका गलत हो ही नहीं सकता ……. मोईन शैख़ अजमेर

  11. Babita Asthana

    August 4, 2010 at 12:57 pm

    इस ख़बर को पढ़कर बेहद आघात लगा, अभीजीत मेरे ख़ास दोस्तों में से एक है, हालांकि काफी समय से उससे बात नहीं हुई….मुझे याद है एक बार फोन पर उसने उक्त लड़की का ज़िक्र काफी ख़ुश होकर करा था “कहा था कि तेरे लिए भाभी ढ़ूढ़ ली है”, और मैने उसे बधाई भी दी थी…..उसके बाद जब अभीजीत का फोन आया तब वो उस लड़की के साथ ही था बोला आज तेरी बात तेरी भाभी से कराता हूं वो मुझसे नाराज़ है, उसके काफी कोशिश करने के बाद भी लड़की ने बात नहीं की…..फिर एक बार अभीजीत ने उस लड़की की नौकरी के सिलसिले में बात की थी, कहा था कि काफी समय हो गया उसे चेनल में अभी इन्टर्न से जॉब पर नहीं रख रहे, हो सके तो उसके लिए कुछ करना….मैने कोशिश की लेकिन कुछ हो न सका….जब लास्ट बात हुई करीब़ 4-5 महीने पहले, तब वो काफी दुखी था और कह रहा था कि उसके घरवाले नहीं मान रहे हैं बहुत कोशिश की है मां तो तैयार हैं पर पिताजी नहीं मान रहे…मैने कहा कि कोशिश करो अगर तुम दोनों एक दूसरे को चाहते हो तो वो मान ही जायेंगे………..
    आज अचानक से उसके बारे में ऐसी ख़बर ने मुझे चौंका दिया है, जितना मैं अभीजीत को जानती हूं वो ऐसा नहीं कर सकता और फिर उसके पास काफी सबूत भी हैं, उसे ख़ुद को निर्दोष साबित करने के लिए……रही बात लड़की की तो मैं न तो कभी उससे मिली हूं न ही उससे बात की है…..हो सकता है उसने जो किया किसी दबाब के चलते किया हो या वजह कुछ और हो इसलिए उसके बारे में कोई राय नहीं दे सकती, लेकिन एक लड़की होने के नाते इतना ज़रूर जानती हूं कि बिना लड़की की मर्ज़ी के कुछ भी नहीं हो सकता…..रही बात अभीजीत पर लगे आरोपों की तो जब तक वो आरोप पूरी तरह साबित नहीं हो जाते, मैं अभीजीत के साथ हूं और कम से कम मीडिया से जुड़े लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं कि मामले का सच सामने लाने के लिए प्रयास करें……

    बबिता अस्थाना

  12. kuldeep srivastava

    August 4, 2010 at 3:02 pm

    abhijeet bhai tumare sath jo hua uska mujhe behad dukh hai… kya kisi ki sharafat ka yahi fal milta hai…. shikayat unse nahi jinhone aapse bewafai ki balki shikwa to unse bhee hai jinhone mauke par aapka sath nahi diya… hum mediakarmi hain jinhe shayad ye paath shuru me he padhaya jata hai ki hum kisi ko bhi galat sahi tab tak nahi kah sakte jab tak aaropi par lage ilzam sahi sabit na ho jay… aur aap par lage ilzam to ab tak bebuniyad he sabit ho rahe hain… aap befikra rahiye agar aapka iman sachha hai to yakin maniye upar wala sab dekh raha hai unhe bhi jinhone aapko is musibat me dala hai aur unhe bhee jinhone aapka sath nahi diya fir wo chahe aapk gharwale ho ya office wale… kuldeep srivastava

  13. amit 9711994225

    August 5, 2010 at 9:01 am

    sorry mai nahi janta abhijeet ko par jaisa padha es me galti dono ki hai aaj ke es yug me jaha bahi bahi ka visvaas nahi karta es ne pyar ke chakkar me us ladki par andha visvaas kiya ye galat hai .aur us visvaas ka jo sila ladki ne diya ye bhi galat hai .abhijeet jo ki bato se lagta hai bhut accha ladka tha aur hoga bhi par uska saath rahene ka faisla hajam hone layak nahi hai aur vo bhi teen sal .in teen salo me uske sare dost kaha the jo ab nikal kar aa rahe hai tb samjhaya hota to aaj ye naubat hi na ati .ab jeet usi ki hogi jo saccha hoga jiske paas pramad hoga .amit

  14. narender bisht

    August 5, 2010 at 7:22 pm

    abijit pata nahi yaar tum kitne sahi ho ya kitne galat but agar tum sahi ho to daro nahi tumhare saat kuch bhi galat nahi hoga. or agar galat ho to sajaa jarur milege tumhe………………………..

  15. nitin gupta

    August 6, 2010 at 3:26 pm

    itna sab kuch jananne or padne ke bat is baat par yakeen karna namumkin hai ki abhijeet bhai par itne sangeen arrop lagaye gye hai.mai bhi nahi janta ki sach kya hai but itna janta hu ki abhijeet aisa nahi kar sakta. vo behad ek safdil insan hai jiske dil me har kisi ke liye izzat or samman hai. abhijeet bhai mushkil ki is ghadi me hum tumhare sth hai nidar ho kar apna paksh rakho.

  16. amit kumar

    August 6, 2010 at 5:16 pm

    it was wonderfool mere dost

  17. naresh

    August 7, 2010 at 3:24 pm

    payar karna gunha to nahi ha. lakin abhijeet na kaval vasna purtai ka khal khala ha.

  18. मयंक

    August 8, 2010 at 10:42 am

    ये नरेश साहब जो कोई भी हैं….इतना तय है कि पत्रकार नहीं हैं….केवल एक वजह से कि बिना किसी को जाने…और बिना तथ्यों को परखे किसी के लिए बेहूदा और अपमानजनक टिप्पणी कर देने का गुण पत्रकारों में तो नहीं हो सकता है….आपकी टिप्पणी आपकी प्रवृत्ति की परिचायक है….खैर आपको बता दूं कि उस लड़की के पिता ने पुलिसिया मिज़ाज का परिचय देते हुए अभिजीत पर हमला तक करवाया है….और भी काफी कुछ है…मेरा नम्बर पहली टिप्पणी में है….अगर बात करना चाहें तो कर सकते हैं….

  19. rajesh

    August 8, 2010 at 4:21 pm

    naresh ji mai aapki bato se sahmat nahi hu, agar abhijeet vasna ka khel khelna chahta to aap bhi jante hai ki 3 saal bahoot hote hai result ke liye, mai jyada khol kar nahi likh raha hu aap khood samajhdaar ho….na hi mai abhijeet ko janta hu aur na hi ldki ko but maine jaisa news paper me padha aur jaisa abhijeet kah raha hai dono me zameen asma ka antar hai…………ab jo sachcha hoga wo kanooni ladai jarur jiyega……

  20. ravi

    August 8, 2010 at 4:43 pm

    मयंक जी सही कहा आपने ऐसी बात किसी पत्रकार से नहीं निकल सकती है……नरेश जी जो भी है वो एक पत्रकार तो नहीं हो सकते है………हा हो सकता है की ये किसी और के अपने है……….भाई नरेश जी, किसी को जाने बगैर उस पे आरोप वो भी इतना घटिया भाई गलत है……भाई नरेश आप थोडा बहूत पढ़े लिखे तो लगते हो, कुछ भी टिपण्णी करने से पहले ये जान लिया करो की जिसपर आप आरोप लगा रहे हो उसके बारे में आप कितना जानते हो…………

  21. namresh, journalist

    August 8, 2010 at 4:52 pm

    देखो भाई लोग लड़ाई करने से क्या फायदा अगर किसी की सोच इतनी नीच हो तो फिर आप और हम क्या कर सकते है, मयंक भाई नरेश जी की मानसिकता unki lekhni से saaf jhalak rahi hai……वैसे नरेश जी आपको एक सलाह है किसी को जाने बगैर उस पे आरोप लगाना आरोप लगाने वाले आदमी की घटिया मानसिकता का परिचायक होता है….और आप भी इसी के उदाहरण लगते है ………..

  22. navneet k. bhardwaj

    August 14, 2010 at 2:37 am

    Abhijit ji… ke jaha tak baat hi unki galti to hi ke unhoney pariwar ko pinchey chod ke khud hi nirnay kar liya ke kaya karna hi… lekin thik hai.. lekin hamar aur aap ka bhi yeh daitava banta hi.. ke hum aur aap sirf yeh kaley kaley sabdh na likh kar kuch thos kadam udhayen… aur usko in sub sey bahar aaney me help kari..kyon ke media biradari mai honey ke nati hamar yeh farz banta hi ke hamesha saach ka saath dey…
    Q dosto kaya khayal hi…?
    navneet frm india tv
    9999904404

  23. rajesh modi

    November 19, 2010 at 5:42 pm

    Abhijit ji,
    jo apke sath hua hai wo main phale hi bhugat chuka hu . ye ladkiya aisi hi hote hai .in par visvas nahi karna chaiyi .inko to sali ko chod do aur paise mat do ulte unse paise mango. kher ab app ulchaj hi gaye ho to batt nikalane aur paise nikalne hai. to apke pass sare sanut hai to ghabarane ki koi batt nahi hai . app mukabala karo apko manjil milegi . magar ek batt ka dhayan rakhane ki abb us ladki ki batt main mat aana kyko jab app jitne lagoge tab ladki apko dubhara phasane ki kosis karegi so take care o.k.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement