दैनिक भास्कर भोपाल में कार्यरत स्टेट कोआर्डिनेटर (सैटेलाइट एडिशन) हरिमोहन शर्मा ने संस्थान से नाता तोड़ लिया है। उन्हें कुछ माह पहले ही ग्वालियर से भोपाल भेजा गया था। मूलतः ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले शर्मा भास्कर प्रबंधन के दबाव में ग्वालियर से भोपाल चले गए थे लेकिन सैटेलाइट के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। हरीमोहन शर्मा ग्वालियर और हिसार में संपादकीय प्रभारी भी रह चुके हैं। ऐसी चर्चा है कि हरिमोहन शर्मा पीपुल्स समाचार के प्रस्तावित ग्वालियर एडिशन के संपादक होंगे। वे अपने इस निर्णय से भास्कर प्रबंधन को भी अवगत करा चुके हैं। शर्मा के ग्वालियर आने पर दैनिक भास्कर के ग्वालियर एडिशन से आधा दर्जन पत्रकार पीपुल्स समाचार के साथ जुड़ सकते हैं। खबर है कि हिसार से उनके साथ आए एक युवा पत्रकार को इस काम में लगाया गया है। कुछ पत्रकारों के नाम फाइनल हो चुके हैं और कुछ पैसों को लेकर निर्णय नहीं ले पाए हैं। बताया जा रहा है कि अपकंट्री सिटी भास्कर के प्रभारी बने रमन पोपली पीपुल्स के ग्वालियर ब्यूरो में ज्वाइन कर लिया है।