: कई स्थानीय संपादकों के भी इस्तीफे की चर्चा : आज सुबह से ही भोपाल में मीडियावालों के बीच चर्चाओं का गर्मागर्म दौर चल रहा है. पीपुल्स समाचार के ग्रुप एडिटर अवधेश बजाज के इस्तीफे की बात दोपहर तक हर ओर फैल गई. भड़ास4मीडिया के पास कई मेल आईं और फोन से कई सूचनाएं भेजी गईं. भड़ास ने जब इस मामले की पड़ताल की तो पता चला कि अवधेश बजाज ने वाकई कल रात पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार को गुडबाय कह दिया है.
Tag: peoples group
पत्रकारिता कॉलेज खा गया छात्रों का पैसा!
को खां क्या चल रिया हेगा? केन लगे, कन्ने कट गए, सर पर दे रिया हे मिला मिला के… झीलों की नगरी भोपाल का अपना एक खास अंदाज है. भोपाल शहर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में जाना जाता है. साथ ही पत्रकारों की उद्गम स्थली अगर भोपाल को कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. भोपाल में समय के साथ बहुत तरक्की हुई… मध्य प्रदेश में इसे एजुकेशन हब की उपाधि मिली… तो कई प्राईवेट समूहों ने यहाँ अपना वर्चस्व कायम किया.
पीपुल्स ग्रुप को झटका दिया मनोज ने
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीपुल्स ग्रुप का अखबार प्रारंभ करने जा रहे पीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप को पहला झटका लगा है। यहां करोड़ों रुपये की मशीन और सुसज्जित आफिस तैयार हो जाने के बाद भी पीपुल्स समाचार पत्र का प्रकाशन अनिश्चितकाल के लिए टल गया है।
पीपुल्स ग्रुप ने की करोड़ों की कर चोरी

आयकर विभाग ने छापा मारा : भोपाल से प्रकाशित और मध्य प्रदेश के कई शहरों से प्रकाशन के लिए तैयार अखबार पीपुल्स समाचार के प्रकाशक समूह पीपुल्स ग्रुप ने करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की है। यह खुलासा इस ग्रुप पर पड़े आयकर छापे के बाद हुआ। कई डेंटल और शैक्षणिक संस्थाएं चलाने वाले पीपुल्स ग्रुप के भोपाल, दिल्ली, मुंबई के आफिसों पर पड़े छापे में आयकर टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं। आयकर टीम ने दो करोड़ रुपये की कर चोरी की पुष्टि की है। पीपुल्स ग्रुप के मुंबई स्थित कार्यालय में मारे गए छापे में दो फ्लैट की जानकारी आयकर टीम को मिली है। बताया जाता है कि इन फ्लैटों का वास्तविक मूल्य ज्यादा है, पर कागजों में इन्हें बहुत कम कीमत पर खरीदना बताया गया है। इनके दिल्ली स्थित निवास को सील कर दिया गया है। दस्तावेजों की जांच का काम अब भी जारी है।
विकास मिश्रा ने भास्कर छोड़ा, पीपुल्स के हुए
अनुज, दानिश, प्रवीण, सुनील, ईश्वर की नई पारी : दैनिक भास्कर, जबलपुर के कार्यकारी संपादक विकास मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 16 जुलाई को प्रबंधन को त्यागपत्र भेज दिया। पता चला है कि उन्होंने नई पारी पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार के नए लांच होने वाले इंदौर एडिशन के साथ शुरू की है। विकास ने ज्वाइंट एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है। विकास नई दुनिया, दैनिक जागरण, राज एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र टाइम्स जैसे अखबारों में काम कर चुके हैं और कई किताबें भी लिख चुके हैं। इंदौर विकास का घर है, इसलिए उन्होंने घर वापसी के मौके को छोड़ना उचित नहीं समझा। भास्कर से इस्तीफे के पीछे वजह पूछे जाने पर विकास मिश्रा ने बी4एम को बताया कि पीपुल्स ग्रुप बड़ा ग्रुप है और पीपुल्स समाचार मध्य प्रदेश का इमर्जिंग अखबार है। नया अखबार लांच कर स्थापित करना चुनौती भरा काम होता है, इसलिए उन्होंने भास्कर छोड़ा। इस्तीफे के पीछे और कोई वजह नहीं है। इसी बहाने मुझे अपने गृह नगर जाने का मौका मिल रहा है, यह भी एक कारण है।
संतोष और राकेश नई दुनिया छोड़ पीपुल्स के हुए
नई दुनिया, भोपाल के जनरल मैनेजर (सरकुलेशन) संतोष सोलंकी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नई पारी पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार के साथ शुरू की है। सोलंकी दैनिक भास्कर और राज एक्सप्रेस जैसे अखबारों में काम कर चुके हैं। राज एक्सप्रेस के भोपाल और इंदौर एडिशन की लांचिंग में संतोष सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी तरह नई दुनिया, जबलपुर और भोपाल (नव दुनिया) की भी लांचिंग टीम के वरिष्ठ सदस्य सोलंकी रहे हैं। पीपुल्स ग्रुप में संतोष सोलंकी को प्रसार का काम सौंपा गया है। पद वही रहेगा, जनरल मैनेजर (सरकुलेशन)। वे पीपुल्स ग्रुप के सभी संस्करणों के प्रसार के लिए जिम्मेदार होंगे। पीपुल्स ग्रुप जल्द ही इंदौर एडिशन लांच करने वाला है। इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर और रायपुर एडिशन शुरू किए जाएंगे।
हरिमोहन शर्मा ने भास्कर छोड़ा, पीपुल्स ग्रुप से जुड़ेंगे
दैनिक भास्कर भोपाल में कार्यरत स्टेट कोआर्डिनेटर (सैटेलाइट एडिशन) हरिमोहन शर्मा ने संस्थान से नाता तोड़ लिया है। उन्हें कुछ माह पहले ही ग्वालियर से भोपाल भेजा गया था। मूलतः ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले शर्मा भास्कर प्रबंधन के दबाव में ग्वालियर से भोपाल चले गए थे लेकिन सैटेलाइट के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट …
चैतन्य पीपुल्स समाचार में, कन्हैया ने नई दुनिया छोड़ा
चैतन्य भट्ट ने पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार, जबलपुर में बतौर एडिटर ज्वाइन किया है। पीपुल्स समाचार बहुत जल्द जबलपुर से प्रकाशित होने जा रहा है। चैतन्य भट्ट इससे पहले जबलपुर में ही राज एक्सप्रेस के संपादक थे। उन्हीं के नेतृत्व में जबलपुर में राज एक्सप्रेस की लांचिंग हुई थी। चैतन्य भट्ट नवभारत, देशबंधु, …
आई-नेक्स्ट में तबादले, दिनेश दीनू पीपुल्स ग्रुप संग
जागरण समूह के टैबलायड अखबार आई-नेक्स्ट में कई पत्रकारों को इधर से उधर किया गया है। इलाहाबाद के रिपोर्टिंग चीफ सुरेश पांडेय को आई-नेक्स्ट, रांची और लोकल डेस्क इंचार्ज सुधीर अग्निहोत्री को आई-नेक्स्ट, देहरादून भेजा गया है। आई-नेक्स्ट, इलाहाबाद के फोटोग्राफर आनंद श्रीवास्तव को आई-नेक्स्ट, कानपुर के लिए रवाना किया गया है। आई-नेक्स्ट, रांची के चीफ सब एडिटर नरेंद्र नाथ का भी तबादला आई-नेक्स्ट, कानपुर के लिए किया गया है।
दिनेश दीनू पीपुल्स ग्रुप के अखबार पीपुल्स समाचार, इंदौर के एडिटर बने हैं। वे इससे पहले आई-नेक्स्ट, कानपुर में डिप्टी एडिटर पद पर रहते हुए सभी संस्करणों के कंटेंट हेड की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
दिवाकर राष्ट्रीय सहारा, गोरखपुर के सर्कुलेशन हेड बने
पीपुल्स ग्रुप ने मैग्जीन के बाद अखबार लांच किया
भोपाल के मार्केट में एक नया हिंदी अखबार आ चुका है। 24 फरवरी को एक भव्य समारोह में हिंदी दैनिक ‘पीपुल्स समाचार‘ लांच कर दिया गया। समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे। यह अखबार ‘पीपुल्स ग्रुप‘ का है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश विजय वर्गीय हैं जो अखबार के प्रधान संपादक भी हैं। संपादक हैं वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह। पीपुल्स ग्रुप सुनियोजित तरीके से मीडिया क्षेत्र में पांव फैला रहा है। अखबार से पहले यह ग्रुप ‘पीपुल्स पोस्ट‘ नाम से हिंदी मैग्जीन लांच कर चुका है। ‘पीपुल्स पोस्ट’ पाक्षिक मैग्जीन है।
राघवेंद्र, सूर्यकांत, राकेश, गौतम ‘पीपुल्स समाचार’ संग
भोपाल से ‘पीपुल्स समाचार’ अखबार इस माह के अंतिम सप्ताह में लांच होने वाला है। इस अखबार के साथ कई वरिष्ठ पत्रकारों ने नई पारी शुरू की है। सूर्यकांत पाठक ने डिप्टी एडीटर, राकेश दीवान ने असिस्टेंट एडीटर और गौतम तिवारी ने न्यूज एडीटर के रूप में कामकाज संभाल लिया है। ये सभी लोग इससे पहले दैनिक भास्कर के साथ थे। यह अखबार भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और रायपुर से भी निकलेगा। अखबार के प्रधान संपादक महेश श्रीवास्तव हैं जबकि संपादक के रूप में काम देख रहे हैं ओमप्रकाश। स्थानीय संपादक के रूप में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ज्वाइन किया है। राघवेंद्र इससे पहले दैनिक भास्कर, भोपाल के स्टेट ब्यूरो चीफ थे।
प्रदीप मलिक का चंडीगढ़ तबादला
प्रवीन की नई पारी, पीपुल्स ग्रुप का अखबार अक्टूबर में
ढाई साल तक हिन्दुस्तान दैनिक डॉट कॉम में सब एडिटर के पद पर काम करने वाले प्रवीन प्रसाद सिंह ने अब आज तक डॉट कॉम का दामन थाम लिया है।
भोपाल में पीपुल्स ग्रुप का दैनिक समाचार पत्र अक्टूबर में लांच होगा। अखबार के प्रधान संपादक महेश श्रीवास्तव और स्थानीय संपादक ललित शास्त्री हैं। पीपुल्स न्यूज एजेंसी का भी गठन किया गया है जिसके हेड यूएनआई के एके भंडारी होंगे।
जबलपुर के सांध्य दैनिक यश भारत का भोपाल संस्करण जल्द ही लांच किए जाने की खबर है। इसके लिए जमीन और बिल्डिंग का काम शुरू हो चुका है।