Connect with us

Hi, what are you looking for?

हलचल

एमपी के पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा शीघ्र

पत्रकार भवन के लिए प्रयास किए जाएंगे : ग्वालियर में अटल जी के नाम पर पत्रकारिता महाविद्यालय खुले : मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान हुआ : ग्वालियर में पिछले दिनों मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में म.प्र. के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को मध्य प्रदेश शासन के सभी जिला चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधाएं प्राथमिकता से मिलेंगी और नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी. इसी के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ को स्वयं भी पत्रकारों के लिए एक आपदा प्रबंधन सहायता कोष बनाना चाहिए, जिससे पत्रकारों को आड़े वक्त मदद मिल सके.

पत्रकार भवन के लिए प्रयास किए जाएंगे : ग्वालियर में अटल जी के नाम पर पत्रकारिता महाविद्यालय खुले : मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान हुआ : ग्वालियर में पिछले दिनों मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में म.प्र. के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को मध्य प्रदेश शासन के सभी जिला चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधाएं प्राथमिकता से मिलेंगी और नि:शुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी. इसी के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ को स्वयं भी पत्रकारों के लिए एक आपदा प्रबंधन सहायता कोष बनाना चाहिए, जिससे पत्रकारों को आड़े वक्त मदद मिल सके.

स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने होटल शेल्टर में संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित समारोह में संभाग भर से आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिमान्य पत्रकारों को चिकित्सा सहायता और दवाइयों के आदेशों की वह इसी मंच से घोषणा कर रहे हैं और जल्द ही यह आदेश प्रदेश भर में पहुंच भी जाएंगे. उन्होंने इसके अलावा पत्रकारों की सहायता के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ से आपदा प्रबंधन कोष बनाने की भी वकालात की. उन्होंने कहा कि यदि श्रमजीवी पत्रकार संघ यह कोष बनाता है, तो वह स्वयं इस कोष के लिए निजी तौर पर १ लाख रुपये की सहायता देंगे. स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने जिले की रोगी कल्याण समितियों में अधिमान्य पत्रकारों को रखे जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने म.प्र. राज्य परिवहन निगम की बसों में अधिमान्य पत्रकारों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा बहाली के संदर्भ में शीघ्र ही भोपाल जाकर समुचित प्रयास करने का वायदा दोहराया.

स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने ग्वालियर में वर्षों से लंबित पत्रकार भवन की मांग पर भी सहानुभूति से पैरवी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने महापौर व निगम अध्यक्ष से कहा कि हम सब मिलकर तीन माह में इस संदर्भ में कोई ठोस निर्णय लेंगे. इसी प्रकार पत्रकारिता महाविद्यालय के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री ने सक्रिय पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई दिक्कत आई तो वह स्वयं अपने प्रयासों से निजी पत्रकारिता महाविद्यालय खोल देंगे.

इससे पूर्व श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को पत्रकारों का शीर्ष व्यक्तित्व बताते हुए उनके नाम पर पत्रकारिता महाविद्यालय या विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखी. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा से आग्रह किया कि तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार में पत्रकारों के छीने गए अधिकार व सुविधाएं वापस मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश व देशभर में श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है और वह पत्रकार हित के लिए समर्पित भी है जिसकी पकड़ तहसील से लेकर जिला, संभाग और प्रदेश मुख्यालयों तक है.

ग्वालियर की महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने भी इस मौके पर पत्रकारों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दोहराया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए सभी वायदों की पूर्ति के लिए पत्रकार हित में वह बराबर का साथ देंगी. नगर निगम के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी ने भी श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा किए जाने वाले आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों के लिए सदैव वह तैयार रहेंगे और उनके कार्यक्रम में आकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

पूर्व में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संगठन महामंत्री विनय अग्रवाल ने पत्रकारों की एकजुटता की वकालत की और कहा कि आज यही कारण है कि पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षरत रहने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशभर में ६५०० से भी अधिक पत्रकार सदस्य हैं. संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे, संयुक्त संचालक जनसंपर्क सुभाष अरोरा, संघ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुरेश सम्राट ने भी श्रमजीवी पत्रकार संघ को सराहा. उन्होंने कहा कि आज संघ एक जिम्मेदार संगठन है, जिसने प्रदेशाध्यक्ष भदौरिया के नेतृत्व में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार अवध आनंद, राजेन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए. संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन कर संघ की गतिविधियों को रखा. उन्होंने भी पत्रकार हितों के लिए अपना संकल्प दोहराया.

इससे पूर्व समारोह में स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, निगम अध्यक्ष लालजी जादौन ने पूर्व में संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया का सम्मान किया. इसके उपरांत सभी अतिथियों ने प्रदेश पदाधिकारी उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे, संगठन महामंत्री विनय अग्रवाल, महामंत्री सुरेश शर्मा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री डीके जैन, संदीप शर्मा, प्रहलाद भदौरिया, कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र झारखरिया, प्रदीप मांढरे, प्रदीप गर्ग, उपेन्द्र गौतम, राधाकृष्ण सिंघल सहित वरिष्ठ पत्रकार अवध आनंद, राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप मांढरे, दिनेश गुप्ता, टी. मनीष, सुनील पाठक, संजय त्रिपाठी, महेश झा, विक्रम प्रजापति, रविन्द्र चौहान, जयदीप सिकरवार, गोपाल श्रीवास्तव, रवि शेखर, अरविंद श्रीवास्तव, नरेन्द्र परिहार, रामकिशन कटारे, साबिर अली, विक्रम प्रजापति, नगर निगम पीआरओ डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, पीआरओ हितेन्द्र भदौरिया, पीआरओ अशोक मिश्रा, उदय अग्रवाल, सुरेश दंडौतिया, रवि उपाध्याय, जावेद खान सहित १०१ पत्रकारों का सम्मान किया. इसके अलावा गुना, अशोक नगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, श्योपुर जिलाध्यक्षों का सम्मान किया गया.

पूर्व में अतिथियों का स्वागत संभागीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, संभागीय महासचिव राजेन्द्र तलेगांवकर, जिलाध्यक्ष श्याम पाठक, जिला महासचिव रविकांत दुबे सहित अजय मिश्रा, फूल सिंह मीणा, सतीश शाक्यवार, गजेन्द्र शिवहरे, जिलाध्यक्ष मुरैना अशोक शर्मा, अशोक नगर जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, गुना जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, श्योपुर जिलाध्यक्ष बृजेश गर्ग, शिवपुरी जिलाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष भिंड अनिल शर्मा, दतिया जिलाध्यक्ष मनोज गोस्वामी, मनीष शर्मा, विवेक पाठक, राकेश भारती, संतोष जैन, सुरजीत, भारत भूषण शर्मा, रमन शर्मा, हेम सिंह, ऋषि उपाध्याय, सुमन सिंह सिकरवार, अनूप भार्गव, भूपेन्द्र साहू, अंकित सिंघल, हरीश दुबे, गुरुशरण सिंह, अनिल शिवहरे, केके सोनी, अनिल अरोरा, विनोद दुबे, संतोष गुप्ता, रमन पोपली, चंद्रेश गर्ग, भूपेन्द्र माथुर, श्याम नरेश रावत, संजीव सिकरवार, प्रदीप बोहरे, सत्येन्द्र परिहार, हरीश चंद्रा, धीरज बंसल, जावेद खान, सुयश शर्मा आदि ने किया. इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा, निगम सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी और महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी सौंपे गए.  

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Advertisement

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement