Connect with us

Hi, what are you looking for?

दुख-दर्द

प्रियभांशु से पूछताछ के लिए आ रही है पुलिस

नीरू की मौत (18) : पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों से खफा हैं कोडरमा के एसपी : न शव पुलिस को सौंपा और न बिसरा-भ्रूण सुरक्षित रखा : 6 मार्च को शादी करने वाले थे पर घरवालों को मनाना चाहती थी निरुपमा : दो ने हांथ-पांव पकड़ा और तीसरे ने तकिये से मुंह-नाक बंद दबाया :  फोरेंसिक टीम ने पूरे घर की जांच व छानबीन की :

<p style="text-align: justify;"><strong>नीरू की मौत (18) : पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों से खफा हैं कोडरमा के एसपी : न शव पुलिस को सौंपा और न बिसरा-भ्रूण सुरक्षित रखा : 6 मार्च को शादी करने वाले थे पर घरवालों को मनाना चाहती थी निरुपमा : दो ने हांथ-पांव पकड़ा और तीसरे ने तकिये से मुंह-नाक बंद दबाया :  फोरेंसिक टीम ने पूरे घर की जांच व छानबीन की : </strong></p> <p>

नीरू की मौत (18) : पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों से खफा हैं कोडरमा के एसपी : न शव पुलिस को सौंपा और न बिसरा-भ्रूण सुरक्षित रखा : 6 मार्च को शादी करने वाले थे पर घरवालों को मनाना चाहती थी निरुपमा : दो ने हांथ-पांव पकड़ा और तीसरे ने तकिये से मुंह-नाक बंद दबाया :  फोरेंसिक टीम ने पूरे घर की जांच व छानबीन की :

निरुपमा जिससे प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी, उससे पुलिस पूछताछ के लिए बुलाने वाली है. प्रियभांशु की भूमिका की जांच के लिए कोडरमा पुलिस ने उसे गहन पूछताछ का फैसला किया है. निरुपमा के प्रेमी प्रियभांशु से पूछताछ के लिए कोडरमा पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है. यह जानकारी कोडरमा के एसपी क्रांति कुमार ने पत्रकारों को दी. एसपी का कहना है कि जांच में निरुपमा के परिजन सहयोग कर रहे हैं, कुछ सुराग भी मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है. इस बीच, निरुपमा हत्याकांड की प्राथमिक जांच रिपोर्ट महिला आयोग को भेज दी गई है. झारखंड के डीजीपी नेयाज अहमद ने पत्रकारों को बताया कि जैसे-जैसे रिपोर्ट आती जाएगी, उसे आयोग को उपलब्ध करा दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय निरुपमा हत्याकांड को लेकर काफी गंभीर है.

इस प्रकरण में कुछ पेंच भी आ गए हैं. निरुपमा के शव का पोस्टमार्टम करने वाला मेडिकल बोर्ड संदेह के घेरे में है. कोडरमा के एसपी खफा हैं कि मेडिकल बोर्ड ने निरुपमा का बिसरा व भ्रूण दोनों सुरक्षित नहीं रखा. मेडिकल बोर्ड ने शव परिजनों को सौंप दिया और इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी जबकि हत्या के मामले की पुष्टि हो चुकी थी. एसपी ने कहा कि मेडिकल बोर्ड के कार्यों के बारे में मुख्यालय को जानकारी दे दी गई है और मेडिकल बोर्ड से इसका जवाब मांगा जा रहा है.

एक अन्य जानकारी के अनुसार पत्रकार निरुपमा पाठक और प्रियभांशु बीते छह मार्च को शादी करने वाले थे. दिल्ली में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी. शादी के लिए मंदिर में आवेदन दिया जा चुका था. इनकी शादी की जानकारी सिर्फ इनके करीबी दोस्तों को ही थी. दोनों ने इस बात को अपने घरवालों से छिपा रखा था. शादी से ठीक पहले निरुपमा ने प्रियभांशु से कहा था कि कम से कम एक बार घरवालों से इजाजत मांगने की कोशिश कर ली जाए. इसके कुछ दिनों बाद ही निरुपमा के पिता का पत्र आया था.

निरूपमा हत्याकांड के मामले में कोडरमा जिले के चीफ सिविल सर्जन प्रणय मोहन का कहना है कि उसकी हत्या तीन लोगों ने की है. उन्होंने कहा कि 22 वर्षीय निरूपमा की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर किसी भी प्रकार का घाव नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह समझ में आ रहा है कि निरूपमा की हत्या तकिए से मुंह और नाक दबाकर की गई है और दो अन्य लोगों ने उसके हांथ और पैर पकड़कर हत्या में सहयोग किया है. इस केस में अभी केवल निरूपमा की मां पर ही उसकी हत्या का आरोप है।

उधर, निरुपमा हत्याकांड की जांच में सीआईडी फारेंसिक टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. तीन सदस्यीय टीम ने कल कोडरमा में निरुपमा के घर चार घंटे तक छानबीन की. इस दौरान सदस्यों ने निरुपमा के घर की कई तस्वीरें भी लीं. परिजनों से भी पूछताछ की गई. जांच दल ने फिंगर प्रिंट लिए. घर के हर कमरे, बाथरुम व सामानों के अलावा उस कमरे को भी बारीकी से देखा जहां निरुपमा के पंखे से फांसी लगाने की बात कही गई है. टीम के सदस्यों ने हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य भी मिलने के संकेत दिए. जांच में सीआईडी व अन्य खुफिया एजेंसियों के भी अधिकारी भी सहयोग कर रहे थे.

Click to comment

0 Comments

  1. swati arjun

    May 5, 2010 at 4:52 pm

    Nirupama’s tragic death hd a chilling effect on my nerves. Many reasons behind it, as i’too am tv journalist from a very middle class family….but above all it’s bcoz,nirupamas hometown is nearby to my home town that’s Dhanbad. I’ve never known any girl by the name of nirupama…….but every relationship has to start fm smwhere…..so why not now? My sincere urge to Priyabhanshu…..plz come forward and prove ur luv for nirupama and ur unborn child….by thoroughly suppporting the investigation and getting the culprits punished. lastly, i need ananswer to u, its that…why did niru hd hidden her pregnncy fm u…….Ws she not sure of ur support for her..hw could u miss it?

  2. nadim akhter, Dhanbad

    May 6, 2010 at 7:09 am

    MAAN mamta ki murat hoti hai…kuch v ho jaaye, woh apni beti ka katl nahin kar sakti…personally mujhe to vishwas nahin hota…haan BAAP-BHAI aisa kar sakte hain…par MAAN aisa kabi nahin karegi…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

[caption id="attachment_15260" align="alignleft"]बी4एम की मोबाइल सेवा की शुरुआत करते पत्रकार जरनैल सिंह.[/caption]मीडिया की खबरों का पर्याय बन चुका भड़ास4मीडिया (बी4एम) अब नए चरण में...

Advertisement