नीरू की मौत (7) : निरुपमा की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति भड़ास4मीडिया के भी पास है. तीन डाक्टरों की टीम ने 30 अप्रैल को निरुपमा के शव का पोस्टमार्टम किया.
बाद में पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट तैयार कर डाक्टरों ने उसकी एक कापी पुलिस को भी सौंप दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिलुकल आखिर में मौत का कारण एक लाइन में बताया गया है. इस लाइन में कहा गया है कि मौत की वजह दम घुटना है. मतलब, नाक, मुंह दबाकर रखना. पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या कुछ लिखा गया है, इसे जानने-पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…. पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Comments on “ये है पोस्टमार्टम रिपोर्ट”
अब कहने को क्या बाकी रह गया. पीएम रिपोर्ट से पता चलता है की उसने गलती की लेकिन उसकी हत्या करने जैसा काम कोई जल्लाद ही कर सकता है. क्या माँ-बाप भी कभी जल्लाद हो सकते हैं? अदालत में अब जो कुछ भी होगा लेकिन एक बात पर पूरी IIMC बिरादरी को एक हो जाना चाहिए की उसके चरित्र पर कोई ऊँगली न उठा सके…
हाँ, माँ-बाप भी जल्लाद हो सकते हैं. मैं इसे खुद के अनुभव से कह रहा हूँ. मेरी साथी को उसकी माँ ने दुपट्टे से गला घोंटने का, गैस स्टोव पर जला डालने का और कई तरह से आत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश की है. हमारे संकल्पों के साथ उसकी कोशिशें भी जारी हैं.
ये हत्यारे माँ-बाप.