विरोध के बावजूद क्यों जीतते हैं पुष्पेंद्र?

Spread the love

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ प्रेस क्लब आफ इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण पद, सेक्रेटरी जनरल पर फिर आसीन होंगे। यह हम नहीं कह रहे। प्रेस क्लब आफ इंडिया की राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ विश्लेषक बता रहे। आखिर पुष्पेंद्र में ऐसा क्या है कि वे लगातार तीन साल से सेक्रेटरी जनरल पद पर जीतते आ रहे हैं और चौथे बार भी अपने पैनल के साथ मैदान में हैं। सूत्रों के मुताबिक पुष्पेंद्र के वोटर ज्यादातर वो लोग हैं जो प्रेस क्लब आते ही नहीं। इनसे पुष्पेंद्र अपने रिश्ते बेहतर बनाकर रखते हैं और इन लोगों के हर काम के लिए हाजिर रहते हैं। दूसरे साउथ इंडियन वोटरों की बड़ी संख्या भी पुष्पेंद्र के पैनल को आंख मूंदकर वोट करती है। तीसरे प्रगतिशील और वामपंथी रुझान वाले लोग भी परवेज-पुष्पेंद्र की जोड़ी की तरफ आकर्षित होते हैं। इन्हीं कई कारणों से पुष्पेंद्र बार-बार जीत जाते हैं।

इसी कारण उनके विरोधी लाख जेनुइन संघर्ष करने के बावजूद हार का मुंह देखने को मजबूर होते हैं। इस बार नदीम अहमद काजमी के पैनल को प्रेस क्लब आफ इंडिया के मेंबर हल्के में ले रहे हैं। इनका कहना है कि नदीम के पैनल में जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनके नाम अपेक्षाकृत कम जाने-पहचाने हैं। पुष्पेंद्र के खिलाफ जंग में नदीम का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले वरिष्ठ पत्रकार पीपी बालाचंद्रन के अध्यक्ष पद पर परचा भरने और फिर नाम वापस लेने को नदीम से खटपट के रूप में देखा जा रहा है। पीपी बालाचंद्रन के अलग होने का असर नदीम के चुनाव पर पड़ सकता है। कुल मिलाकर स्थितियां फिलहाल पुष्पेंद्र के खेमे के अनुकूल दिख रही हैं। अगर अंतिम चरण में कोई बड़ा उलटफेर न हो जाए तो पुष्पेंद्र के खेमे की जीत तय मानी जा रही है। पुष्पेंद्र का पैनल इस प्रकार है-

PRESIDENT : PARVEZ AHMED

VICE PRESIDENT : ANAND KUMAR, RITU VERMA

SECRETARY GENERAL : PUSHPENDRA KULSHRESTHA

TREASURER : JAYANTA BHATTACHARYA

MANAGING COMMITTEE MEMBER : ANOOP SAXENA, ASHISH KUMAR SINGH, DAIPAYAN HALDER, GEORGE KALLIVAYALIL, JAGDISH YADAV, JITENDER RANA, KAILASH GUPTA, LUCY G. CHATTOPADHYAY, P.M. NARAYAN, PRAMOD KUMAR, PRAMOD PUSHKARNA, RANJAN BASU, RITA TOTEJA, RUPINDER SHARMA, VINODA RAJ BABUL, VINIT WAHI


इस चुनाव के बारे में अगर आपको कुछ कहना है तो अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए हम तक पहुंचा सकते हैं.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *