राज एक्सप्रेस, इंदौर से खबर है कि संपादक की कुर्सी संभालते ही रवींद्र जैन ने तीन पत्रकारों को संस्थान से बाहर कर दिया है. इनके नाम हैं आशुतोष वाजपेयी (न्यूज एडिटर), राजेंद्र खंडेलवाल (सीनियर रिपोर्टर) और केके शर्मा (सीनियर रिपोर्टर). सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं, रवींद्र जैन ने उनके खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया है.
इस बीच, सूचना है कि पीपुल्स समाचार, इंदौर के कई लोग राज एक्सप्रेस, इंदौर की तरफ टूट कर आने वाले हैं. एक ने तो ज्वाइन भी कर लिया है. इनका नाम है राजेश जोशी. उधर, राज एक्सप्रेस, इंदौर में बीजेपी बीट देख रहे मुकेश तिवारी को प्रमोट करके रवींद्र जैन ने न्यूज एडिटर का काम सौंप दिया है.
Comments on “नए संपादक ने तीन लोगों को नौकरी से निकाला”
Badhi Ravindraji