Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

संजय पांडेय अफवाह फैला रहे हैं या सच्चाई है?

दैनिक भास्कर, जालंधर के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले संजय पांडेय को लेकर कई तरह की खबरें उड़ रही हैं. इस्तीफा देने से पहले तो खबर यह उड़ी कि संजय पांडेय को दैनिक भास्कर, जालंधर से तबादला करके दैनिक भास्कर, दिल्ली लाया जा रहा है और उन्हें नेशनल एडिटर बनाया जा रहा है. इस सूचना को खुद संजय पांडेय ने हवा दी, ऐसा जानकारों का कहना है.

<p style="text-align: justify;">दैनिक भास्कर, जालंधर के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले संजय पांडेय को लेकर कई तरह की खबरें उड़ रही हैं. इस्तीफा देने से पहले तो खबर यह उड़ी कि संजय पांडेय को दैनिक भास्कर, जालंधर से तबादला करके दैनिक भास्कर, दिल्ली लाया जा रहा है और उन्हें नेशनल एडिटर बनाया जा रहा है. इस सूचना को खुद संजय पांडेय ने हवा दी, ऐसा जानकारों का कहना है.</p>

दैनिक भास्कर, जालंधर के संपादक पद से इस्तीफा देने वाले संजय पांडेय को लेकर कई तरह की खबरें उड़ रही हैं. इस्तीफा देने से पहले तो खबर यह उड़ी कि संजय पांडेय को दैनिक भास्कर, जालंधर से तबादला करके दैनिक भास्कर, दिल्ली लाया जा रहा है और उन्हें नेशनल एडिटर बनाया जा रहा है. इस सूचना को खुद संजय पांडेय ने हवा दी, ऐसा जानकारों का कहना है.

कई जगहों पर यह सूचना पूरी आथेंसिटी के दावे के साथ लोगों के बीच प्रसारित भी कर दी गई. पर भास्कर को करीब से जानने वालों को पता था कि यह महज अफवाह है क्योंकि नेशनल एडिटर तो कल्पेश याज्ञनिक हैं और ग्रुप एडिटर श्रवण गर्ग. मैनेजिंग एडिटर के रूप में यतीश राजावत काम देख रहे हैं. ऐसे में अचानक संजय पांडेय ने ऐसा क्या करिश्मा कर दिया कि उन्हें नेशनल एडिटर बनाया जा रहा है. उल्टे, अंदरखाने चर्चा यह थी कि संजय पांडेय से भास्कर प्रबंधन बेहद नाराज है और उनका विकल्प तलाशा जा रहा है. विकल्प भी उसी व्यक्ति को तलाशा गया जिसने संजय पांडेय को वजह बताकर भास्कर से इस्तीफा दिया था. संजय पांडेय के नेशनल एडिटर बनाए जाने की सूचना देर तक नहीं टिक सकी. यह सूचना पूरी तरह अफवाह साबित हुई. भास्कर से अमर उजाला गए और फिर भास्कर लौटे अभिजीत मिश्रा को दैनिक भास्कर, जालंधर कमान सौंपे जाने के कारण सकते में आए संजय पांडेय के बारे में नई सूचना आ गई कि उन्हें भास्कर, जालंधर से इस्तीफा देना पड़ा है.

 

अब नई सूचना आ रही है कि संजय पांडेय ने दैनिक भास्कर से इस्तीफा देकर अमर उजाला ज्वाइन कर लिया है और साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें पंजाब का प्रभारी बना दिया गया है. इस अफवाह के पीछे भी संजय पांडेय का हाथ बताया जाता है. कई लोगों से बातचीत में संजय ने अमर उजाला ज्वाइन करने की पुष्टि की और कहा कि उन्हें अमर उजाला प्रबंधन ने पूरे पंजाब का संपादक बनाकर यहां पर अमर उजाला को री-लांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है. अब यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि अगर अमर उजाला को पंजाब में इतनी जल्दी री-लांच ही करना था तो यहां से बोरिया बिस्तर समेटा क्यों? दूसरे, जब हाल में ही उदय कुमार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ-साथ हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि पंजाब के लिए नया संपादक लाना पड़ा.

सूत्रों का कहना है कि इन दिनों अमर उजाला में यशवंत व्यास की तूती बोल रही है. अमर उजाला की परंपरा रही है कि यहां जिस आदमी का सिक्का चलता है तो खूब चलने लगता है. अमर उजाला के मालिक अतुल माहेश्वरी के काम करने का तरीका है कि वे जिस पर भी विश्वास करते हैं, उसे खुली छूट देते हैं और उसकी हर बात मानते हैं. तो, शशि शेखर के जाने के बाद अब जो यशवंत व्यास आए हैं, उनकी खूब चल रही है. इंदुशेखर पंचोली की अमर उजाला, लखनऊ के संपादक पद पर नियुक्ति यशवंत व्यास के जरिए हुई. अब संजय पांडेय भी यशवंत व्यास के चैनल से अमर उजाला में इंट्री पाने की बात कर रहे हैं. इस बारे में पुष्टि के लिए जब भड़ास4मीडिया की तरफ से संजय पांडेय को फोन किया गया तो उनका मोबाइल स्विच आफ बता रहा था. जब यशवंत व्यास को फोन किया गया तो सदा की तरह उन्होंने इस बार भी फोन नहीं उठाया.

उधर, अभी हाल में ही अमर उजाला प्रबंधन ने उदय कुमार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के साथ-साथ हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का प्रभार सौंपा है. उन्हें नार्थ इंडिया का प्रभार सौंपा गया है. अगर पंजाब का हेड संजय पांडेय को बना दिया गया है तो इसका मतलब अमर उजाला प्रबंधन ने उदय कुमार को लेकर कुछ दिनों पहले जो फैसला किया, उसे बदलने की तैयारी कर ली है और उनके दायरे से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ लेकर उन्हें सिर्फ हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में सीमित करने की तैयारी है. क्या उदय कुमार को अमर उजाला प्रबंधन ने सिर्फ जम्मू और हिमाचल देखने के लिए कह दिया है और पंजाब के लिए संजय पांडेय की नियुक्ति हो गई है, इस बारे में जब भड़ास4मीडिया ने उदय कुमार से बातचीत की तो उनका कहना था कि अभी तक उनके पास प्रबंधन की तरफ से कोई संदेश नहीं आया है. उदय कुमार ने इससे आगे कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने संजय पांडेय की नियुक्ति को लेकर भी अनभिज्ञता जाहिर की.

Click to comment

0 Comments

  1. amit kumar

    April 30, 2010 at 11:24 am

    amar ujala kay malik loog apney puraney loogo ko agey kyo nahi bdha rahey hai? ab lucknow ka hi dekhey to yaha per sampdak group may kai sal say kam kar rahey anubhavi loogo ko smapdak na banakar dnail bahasker say layay gaya. atul ji ko export band karkay apney puraney loogo per visvash karna hooga.

  2. yoganand

    April 30, 2010 at 5:34 pm

    ATUL JI
    KIRPAYA DHYAN DEWE,
    AKHBAR SIRF TUNAK MIJAJ , MAFIA TYPE , SEKHI BAGHARNE WALE AUR CHMCHO SE GHIRE RAHNEWALE WALE CHIRKUT SAMPADAKO SE NAHI CHALTI HAI. AKHBAR KO AAGE BADHANE ME EDOTORIAL KI PURI TEAM KI MEHNAT AUR LAGAN HOTI HAI..ABHI EK DO SAMPADAK AISE HAIN JO KHUD KO AKHBAR SE UPAR SAMAJHTE HAI AUR CHELE BANANE ME MAGAN HAIN UNPAR LAGAM LAGAYEN .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Uncategorized

भड़ास4मीडिया डॉट कॉम तक अगर मीडिया जगत की कोई हलचल, सूचना, जानकारी पहुंचाना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. इस पोर्टल के लिए भेजी...

टीवी

विनोद कापड़ी-साक्षी जोशी की निजी तस्वीरें व निजी मेल इनकी मेल आईडी हैक करके पब्लिक डोमेन में डालने व प्रकाशित करने के प्रकरण में...

Uncategorized

भड़ास4मीडिया का मकसद किसी भी मीडियाकर्मी या मीडिया संस्थान को नुकसान पहुंचाना कतई नहीं है। हम मीडिया के अंदर की गतिविधियों और हलचल-हालचाल को...

हलचल

: घोटाले में भागीदार रहे परवेज अहमद, जयंतो भट्टाचार्या और रितु वर्मा भी प्रेस क्लब से सस्पेंड : प्रेस क्लब आफ इंडिया के महासचिव...

Advertisement